Correct Answer: (a) कनारी
Note: कनारी ठंडी महासागरीय धारा है, जो उत्तरी अटलांटिक महासागर से संबंधित है, जबकि क्यूरोशिवो (जापान) गर्म धारा उत्तरी प्रशांत महासागर, कैलिफोर्निया ठंडी धारा उत्तरी प्रशांत महासागर तथा हम्बोल्ट (पेरू) ठंडी धारा दक्षिणी प्रशांत महासागर में प्रवाहित होती है।