माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-10)Total Questions: 501. एम.एस.-एक्सेल निम्नलिखित में से कौन-सा सेल संदर्भ डिफॉल्ट है? [SSC Delhi Police Constable 09/12/2020](a) सापेक्ष(b) सक्रिय(c) निरपेक्ष(d) मिश्रितCorrect Answer: (a) सापेक्षSolution:सेल संदर्भ (Cell reference) किसी सेल या सेल की श्रेणी का पता या नाम है। यह कॉलम नाम और पंक्ति संख्या का संयोजन है।एक्सेल में दो प्रकार के सेल रेफरेंस होते हैं।(i) सापेक्ष संदर्भ (Relative Reference)(ii) निरपेक्ष संदर्भ (Absolute Reference)इन दोनों में से सापेक्ष संदर्भ एक्सेल में डिफॉल्ट संदर्भ है।2. एक्सेल वर्कशीट (Excel worksheet) में टेक्स्ट का डिफॉल्ट वर्टिकल अलाइनमेंट (default vertical alignment) कौन सा होता है? [RRB-NTPC-CBT(2) 13/6/2022 (2nd Shift)](a) मध्य(b) जस्टिफाई(c) शीर्ष(d) नीचेCorrect Answer: (d) नीचेSolution:Excel worksheet में टेक्स्ट या नंबर का डिफॉल्ट वर्टिकल अलाइनमेंट नीचे (Bottom) तथा डिफॉल्ट हॉरिजोटल अलाइनमेंट लेपट (Left) होता है। टेक्स्ट का डिफॉल्ट अलाइनमेंट चाएं (Left) तथा नंबर का डिफॉल्ट अलाइनमेंट दाएं (Right) होता है।3. एम.एस. एक्सेल में....... चार्ट का उपयोग समय या श्रेणियों की प्रवृत्तियों को दिखाने के लिए किया जाता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019](a) लाइन(b) डोनट(c) बार(d) पाईCorrect Answer: (a) लाइनSolution:एम.एस. एक्सेल में लाइन चार्ट (Line Chart) का उपयोग समय या श्रेणियों के प्रवृत्तियों को दिखाने के लिए किया जाता है। लाइन चार्ट प्रत्येक डेटा श्रृंखला (Data Series) को विभिन्न प्रकार के रंगों और शेडिंग की लाइन के द्वारा प्रदर्शित (Represent) करता है।4. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फॉर्मूला बार के बाईं ओर प्रदर्शित के चिह्न ....... के बटन को दर्शाता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019](a) सूत्र (Formula)(b) रद्द (Cancel)(c) पता (Address)(d) दर्ज (Enter)Correct Answer: (d) दर्ज (Enter)Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फॉर्मूला बार (Formula Bar) के बाईं ओर का चिह्न बटन दर्ज (Enter) को दर्शाता (Represent) है। इसमें तीन तरह के बटन होते हैं- रद्द (Cancel), दर्ज (Enter) तथा फलन प्रविष्टि (Insert Function)5. एक्सेल शीट में फर्स्ट रो और फर्स्ट कॉलम को हमेशा देखते रहने, यहां तक कि जब आप शीट के अंत में स्क्रॉल कर रहे हों, क्या करना होगा? [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013](a) वर्कबुक व्यूज फीचर का उपयोग(b) स्विच विंडोज फीचर का उपयोग(c) फ्रीज पैन्स फीचर का उपयोग(d) फ्रीज रो और फ्रीज कॉलम ऑप्शन का उपयोग(e) हेडिंग्स का उपयोगCorrect Answer: (d) फ्रीज रो और फ्रीज कॉलम ऑप्शन का उपयोगSolution:फ्रीज पैन्स View Tab के अंतर्गत आता है, जिसके द्वारा एक्सेल शीट में पहली पंक्ति (Row) या स्तंभ (Column) अथवा रो तथा कॉलम दोनों हमेशा देखा जा सकता है, यहां तक कि जब हम शीट के अंत में सॉल (Scroll) कर रहे हों।6. यह वैल्यूज का वह सेट है जिसे आप एक्सेल में चार्ट करना चाहते हैं- [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)](a) ऑब्जेक्ट(b) नंबर(c) डेटा मार्ट(d) फॉर्मूले(e) डेटा सीरीजCorrect Answer: (e) डेटा सीरीजSolution:एक्सेल में चार्ट करने हेतु वैल्यूज का सेट डेटा सीरीज (Data Series) कहलाता है।7. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में बनाए जा सकने वाले चार्टो के प्रकार में सभी शामिल हैं सिवाय चार्ट के। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)](a) पाई(b) स्कैटर(c) बार(e) इनमें से कोई नहीं(d) ब्लॉकCorrect Answer: (d) ब्लॉकSolution:एस.एस. एक्सेल स्प्रेडशीट प्रोग्राम (Spreadsheet Program) द्वारा बनाए जाने वाले चार्यों के प्रकार में कॉलम, लाइन, पाई, बार, एरिया, स्कैटर आदि चार्ट शामिल हैं। इनमें ब्लॉक चार्ट (Block Chart) शामिल नहीं है।8. इस प्रकार के चार्ट का प्रयोग तब हाइलाइट करने के लिए किया जाता है जब ब्लडप्रेशर बहुत अधिक हो या तापमान चिंताजनक मूल्य तक पहुंच रहा हो? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)](a) पाई(b) बार(c) एरिया(d) XY(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (d) XYSolution:एम.एस.-एक्सेल में अधिक ब्लडप्रेशर या चिंताजनक तापमान मूल्य को हाइलाइट करने के लिए XY चार्ट का प्रयोग होता है। इसमें चार्ट के विशिष्ट क्षेत्र को हाइलाइट (Highlight) करने के लिए लेबल्स का प्रयोग किया जाता है।9. एक्सेल में, जब किसी सेल या सेलों की रेंज में कंटेंट और एट्रीब्यूट को इरेज करना हो, तो प्रयोक्ता को क्या सरल करना होगा? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)](a) सेल सिलेक्ट, एडिट चुनें, और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर ऑल(b) सेल सिलेक्ट, और की-बोर्ड पर डिलीट क्लिक करें(c) सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर फॉर्मेट(d) सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और फॉर्मूला ऑडिट सिलेक्ट करें, फिर डिलीट करें(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) सेल सिलेक्ट, और की-बोर्ड पर डिलीट क्लिक करेंSolution:एम.एस. एक्सेल में सेलों (Cells) के कंटेंट (Contents) को डिलीट करने हेतु सेल को सिलेक्ट करके की-बोर्ड पर डिलीट बटन दबाना सबसे सरल तरीका है।10. वर्कशीट में डेटा के रूप में ऑर्गेनाइज किया जाता है। [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)](a) चार्ट और डायग्राम(b) रो और कॉलम(c) टेबल और बॉक्स(d) ग्राफ(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) रो और कॉलमSolution:एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet) में डेटा रो और कॉलम के रूप में व्यवस्थित (Organize) किया जाता हैSubmit Quiz12345Next »