माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-10)

Total Questions: 50

11. दिए गए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, डेटा....... में प्रविष्ट किया जाता है, जो पंक्तियों और कॉलम के ग्रिड को निर्मित करता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) सेल्स
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, डेटा सेल्स (Cells) में प्रविष्ट (Enter) किया जाता है, जो पंक्तियों (Rows) और कॉलम (Columns) के ग्रिड को निर्मित करता है।

12. MS-Excel 2010 वर्कशीट में करंट रो (current row) की समी सेलों को सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी (key) का उपयोग किया जाता है? [SSC CGL Tier-II 07/03/2023]

Correct Answer: (d) Shift + Spacebar
Solution:MS-Excel 2010 वर्कशीट में करंट से (current row) की सभी सेलों को सेलेक्ट करने के लिए Shift + Space bar शॉर्टकट कुंजी (key) का उपयोग किया जाता है।

13. MS Excel शीट में किए गए एडिट को वापस पहले की तरह करने (अन-डू करने) के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 16/12/2020-II]

Correct Answer: (b) Ctrl+Z
Solution:MS Excel शीट में किए गए एडिट को वापस पहले की तरह करने (अन-डू) के लिएCtrl + Z शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + S - सेव करने हेतु

Ctrl + V - पेस्ट करने हेतु

14. एम.एस.-एक्सेल में निम्न में से किसके प्रयोग से एक्टिव सेल को वर्तमान पंक्ति के प्रथम कॉलम पर लाया जा सकता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) Ctrl+Home
Solution:एम.एस. एक्सेल में Home बटन का प्रयोग कर एक्टिव सेल को वर्तमान पंक्ति के प्रथम कॉलम पर लाया जा सकता है जबकि Ctrl + Home शॉर्टकट कुंजी का उपयोग प्रथम पंक्ति के प्रथम कॉलम पर जाने के लिए किया जाता है।

15. MS Excel वर्कशीट के सेल के अंदर एक नई लाइन बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-III]

Correct Answer: (d) Alt + Enter
Solution:MS Excel वर्कशीट के सेल के अंदर एक नई लाइन बनाने के लिए Alt + Enter का उपयोग किया जा सकता है। वर्कशीट में एक सेल डाउन जाने के लिए डाउन एरो का उपयोग किया जाता है। Ctrl + Enter का प्रयोग चयनित सेल श्रेणी को वर्तमान प्रविष्टि से भरने के लिए किया जाता है।

16. एम.एस.-एक्सेल 2010 में सेल के कंटेंट को स्ट्राइक धू करने के लिए निम्न में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है? [SSC Delhi Police Constable 14/12/2020]

Correct Answer: (b) Ctrl+5
Solution:एम.एस.-एक्सेल 2010 में सेल के कंटेंट को स्ट्राइक धू का लागू या हटाने के लिए Ctrl + 5 की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + S सक्रिय वर्कबुक को सेव करने के लिए।

Ctrl+P वर्कशीट को प्रिंट करने के लिए।

Ctrl+6 वस्तुओं को छिपाने, प्रदर्शित करने और प्लेसहोल्डर में प्रदर्शित करने के लिए

17. कस्टम सेल फॉर्मेटिंग को लाने के लिए दबाते हैं [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) Ctrl+1
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कस्टम सेल फॉरमेटिंग के लिए Ctrl + 1 शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है।

Ctrl+2-Bold

Ctrl+3-Italic

Ctrl+4-Underline

Ctrl+5-Strike through

18. यदि एक्सेल का ऑटो कैलकुलेट मोड अक्षम है, तो आप फॉर्मूला सेल के मूल्यों को कैसे अपडेट कर सकते हैं? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) F9
Solution:यदि एक्सेल का ऑटो कैलकुलेट मोड अक्षम है, तो उपयोगकर्ता फॉर्मूला सेल के मूल्यों को F9 फंक्शन-की का उपयोग कर उसे अपडेट कर सकते हैं। एम. एस. एक्सेल (2013) में ऑटोसम विकल्प फार्मूला मेनू के फंक्शन लाइब्रेरी (Function Library) में उपस्थित रहता है।

19. एक स्प्रेडशीट में सेल संपादित करने के संदर्भ में दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प LIST-1 के मदों का LIST-2 की मदों के साथ सबसे अच्छा मेल खाता है? [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

       सूची-I          सूची-II 
(i).Enter(a).आपको अगले सेल में दाई ओर ले जाता है।
(ii).Shift+Tab(b).आपको अगले सेल में नीचे ले जाता है।
(iii).Tab(c).आपको ऐरो की दिशा में ले जाता है।
(iv).Arrow Key(d) आप अगले सेल में बाई ओर चलती हैं
Correct Answer: (a) (i)-b(ii)-d (iii) -a (iv)-c
Solution:
कुंजी          कार्य
(i) Enter(b) यूजर को अगली सेल में नीचे ले जाता है।
(ii) Shift+Tab(d) बाईं ओर अगले सेल में जाने के लिए
(iii) Tab(a) दाईं ओर अगले सेल में जाने के लिए
(iv) Arrow Key(c) ऐरो की दिशा में ले जाता है।

20. MS Excel वर्कशीट में, निरंतर सेल की एक सीरीज को सेलेक्ट करने के लिए, निम्नलिखित में से किस कुंजी (Key) का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-II]

Correct Answer: (c) Shift
Solution:MS-Excel वर्कशीट में निरंतर सेल की एक सीरीज को सेलेक्ट करने के लिए Shift Key का उपयोग किया जाता है।