माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-10)

Total Questions: 50

21. एक्सेल में सेलेक्ट किए गए सेल रेंज से एक चार्ट बनाने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट क्या है? [UPPCL TG-2 Exam-2016,UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) F11
Solution:एक्सेल में चयनित (Select) किए गए सेल रेंज (Cell Range) से एक चार्ट बनाने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट F11 है। चार्ट एक तरह का टूल होता है, जिसका उपयोग आप एक्सेल में डेआ को ग्राफिक रूप से प्रजेंट करने के लिए कर सकते हैं।

F2 →Edit the active cell

F4 →Repeat the last command

F8 →Twin extend mode on or off.

22. MS-Excel वर्कशीट की किसी सेल को एडिट करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फंक्शन कुंजी (key) का उपयोग किया जा सकता है- [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

Correct Answer: (a) F2
Solution:MS-Excel वर्कशीट के सेल को एडिट करने के लिए F2 फंक्शन कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

F3→ Displays the Paste Name dialog box)

F5 → Display the Go To dialog box

23. MS Excel की-बोर्ड में सेलेक्ट की गई सेल परास (रेंज) से चार्ट बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉटकर्ट का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 16/12/2020-I]

Correct Answer: (b) F11
Solution:MS Excel की-बोर्ड में सेलेक्ट की गई सेल परास (रेंज) से चार्ट बनाने के लिए F11 की-बोर्ड शॉर्टकट प्रयोग किया जाता है। F9 की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग एक ओपन वर्क-बुक में सभी वर्क शीट की गणना करने के लिए किया जाता है। F7 का प्रयोग स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स को ओपन कर स्पेलिंग चेक करने के लिए किया जाता है।

24. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट की उन पंक्तियों का चयन करने के लिए जो एक निरंतर सीमा में नहीं हैं किस कुंजी/कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) Ctrl
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट की उन पंक्तियों (Rows) का चयन (Select) करने के लिए, जो निरंतर सीमा में नहीं हैं, Ctrl कुंजी का उपयोग करते हैं।

25. निम्न में से किसी कुंजी का प्रयोग MS एक्सेल के किसी सेल में किए जा रहे परिवर्तन को रद्द करने के लिए किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 28/12/2020-II]

Correct Answer: (b) ESC
Solution:MS Excel में किसी रोल में किए जा रहे परिवर्तन को रद्द (cancel) करने के लिए ESC बटन का उपयोग किया जाता है।

26. एम. एस. एक्सेल में, सेल को संपादित (एडिट) करते समय लाइन ब्रेक प्रविष्ट करने का शॉर्टकट कौन-सा है? [UPSI/ASI 05.12.2021 (1st Shift)]

Correct Answer: (b) Alt+Enter
Solution:एम.एस. एक्सेल में, सेल को संपादित करते समय लाइन ब्रेक करने का शॉर्टकट Alt+Enter है। इसके लिए जहां आप लाइन ब्रेक करना चाहते हैं, उस सेल पर डबल क्लिक करें या F2 दबाएं। इससे सेल एडिट मोड में हो जाएगा। जहां आप लाइन ब्रेक करना चाहते हैं वहां कर्सर रखकर की-बोर्ड शॉर्टकट Alt+Enter दबाएं।

27. डॉक्यूमेंट के शुरुआत में कर्सर को मूव करने के लिए, प्रेस करें- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (d) CTRL+Home
Solution:दस्तावेज के शुरुआती अक्षर पर मूव करने के लिए CTRL + HOME (कंट्रोल को दबाएं रखने के साथ होम दबाना) प्रेस करना पड़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के लिए इस प्रकार के निर्देश (Commands) बहुत उपयोगी हैं।

28. एक्सेल में CTRL + 9 प्रेसिंग है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (e) करेंट रो को छिपाना
Solution:एक्सेल में CTRL +9 प्रेसिंग द्वारा करेंट रो को छिपाया जाता है।

29. MS Excel में पूरी पंक्ति का चयन करने के लिए कौन-सी शॉर्टकट-की का प्रयोग किया जाता है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 30 अप्रैल, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) Shift + Space
Solution:MS Excel में पूरी पंक्ति (Row) का चयन (Select) करने के लिए *Shift + Space Bar' शॉर्टकट-की का प्रयोग किया जाता है, जबकि पूरे स्तंभ (Column) के चयन के लिए 'Ctrl + Space Bar' का प्रयोग किया जाता है।

30. एक एक्सेल वर्कशीट का नाम बदलने के लिए- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (e) वर्कशीट टैब पर डबल क्लिक करें और एक नया नाम टाइप करें
Solution:एक एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet) का नाम बदलने के लिए वर्कशीट टैब (Worksheet Tab) पर डबल क्लिक करें और एक नया नाम टाइप करें।