Correct Answer: (b) Alt+Enter
Solution:एम.एस. एक्सेल में, सेल को संपादित करते समय लाइन ब्रेक करने का शॉर्टकट Alt+Enter है। इसके लिए जहां आप लाइन ब्रेक करना चाहते हैं, उस सेल पर डबल क्लिक करें या F2 दबाएं। इससे सेल एडिट मोड में हो जाएगा। जहां आप लाइन ब्रेक करना चाहते हैं वहां कर्सर रखकर की-बोर्ड शॉर्टकट Alt+Enter दबाएं।