माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-10)

Total Questions: 50

31. जब आप MS Excel में कोई मान दर्ज करते हैं और SHIFT +ENTER कुंजी दबाते हैं तो क्या होता है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-III]

Correct Answer: (a) कर्सर ऊपरी सेल पर जाता है।
Solution:MS Excel में सेल में मान दर्ज करने पर SHIFT+ENTER कुंजी दबाने पर कर्सर ऊपरी सेल में चला जाता है।

32. एक्सेल में शॉर्टकट की Ctrl+R का प्रयोग किया जाता है- [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (c) राइट साइड में सेलेक्ट किए गए एक्टिव सेल को भरने के लिए
Solution:एक्सेल में शॉर्टकट-की (Key) Ctrl+R का प्रयोग राइट साइड में चयनित किए गए सक्रिय सेल (Active Cell) को भरने के लिए किया जाता है।

33. MS Excel में सेल एडिटिंग के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [Delhi Police Constable Exam 27/12/2020-III]

Correct Answer: (d) सेल सेलेक्ट करें, और सेल के कंटेंट को एडिट करने के लिए की-बोर्ड पर F5 फंक्शन की (key) दबाएं
Solution:MS Excel में सेल एडिटिंग करने के संदर्भ में विकल्प (d) अमान्य है, F5 फंक्शन कुंजी का उपयोग किसी सेल रिफरेंस में जाने के लिए 'Go to' हेतु किया जाता है। शेष अन्य विकल्प MS Excel में किसी सेल के एडिटिंग के संदर्भ में सत्य है।

34. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल का चयन करने के बाद F2 कुंजी दवाए जाने पर क्या प्रभाव पड़ेगा? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) सेल, एडिट मोड में बदल जाएगा
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल (Cell) का चयन करने के बाद F2 कुंजी दबाएं जाने पर, सेल एडिट मोड में बदल जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल (Cell) की पहचान पता (Address) करता है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को फॉर्मूला बार (Formula Bar) द्वारा निरूपित (Represent) किया जाता है।

35. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकॉर्डिड फॉर्मूला है, जो जटिल गणनाओं के लिए शॉर्टकट प्रदान करता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012, I.B.P.S. (C.G) 04.12.2011 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) फंक्शन
Solution:एक्सेल में फॉर्मूला ऑप्शन पर क्लिक करने पर फंक्शन का विकल्प आता है। यह एक प्रीरिकॉर्डिड फॉर्मूलों का संग्रह (Collection) है, जो जटिल-से-जटिल गणनाओं (Complex Calculations) के लिए शॉर्टकट प्रदान करता है।

36. एम.एस. एक्सेल 2007 में _____टैब से स्पेल चेक का विकल्प चुना जा सकता है। [SSC Delhi Police Constable 09/12/2020]

Correct Answer: (c) समीक्षा (Review)
Solution:MS Excel 2007 में 'रिव्यू (Review) टैब के पुकिग (Proofing) विकल्प से स्पेल चेक चुना जा सकता है।

वहीं,

Ctrl + N-नई दस्तावेज खोलने के लिए

Ctrl+E-टेक्स्ट को केंद्र (Centre) में लाने के लिए

Ctrl+O-फाइल को खोलने (Open) के लिए।

37. एम. एस. एक्सेल (MS Excel) में_______फंक्शन सेल में प्रविष्टियों की कुल संख्या को दर्शाता है। [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (a) COUNT
Solution:एम.एस.-एक्सेल में Count फंक्शन का उपयोग प्रविष्टियों की कुल संख्या को दर्शाने के लिए किया जाता है, जबकि Sum का उपयोग चुने गए सेलों के डेटा को जोड़ने व AVG का सेलों के उपयोग चुने गए डेटा का avrage. निकालने में होता है।

38. निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन एम.एस. एक्सेल 365 में उपलब्ध मैथ (Math) और ट्रिगनोमेट्रिक (trigonometric) फंक्शन है? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (d) एबीएस फंक्शन (ABS function)
Solution:MS Excel 365 में मैथ और ट्रिगनोमेट्रिक के लिए एबीएस फंक्शन (ABS function) का प्रयोग होता है।

ABS function absolute value निकालता है, अर्थात किसी नंबर के आगे चिन्ह लगा है, तो उसें हटा देगा।

जैसे - ABS (-9)

परिणाम = 9

39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध aggregate function नहीं है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (b) COMPUTE
Solution:Avg(), Count(), Min(), Max(), Sum() आदि वैद्य aggregate function है जबकि compute एक वैध aggregate function नहीं है।

40. एम. एस. एक्रोल में निम्नलिखित में से कौन-सा एबसोल्यूट-सेल रेफरेन्स है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) $A$1
Solution:एम.एस.-एक्सेल में $A$1 एबसोल्यूट-सेल रेफरेन्स है। एबसोल्यूट रेफरेंस एक स्प्रेडशीट डाक्यूमेंट में फार्मूला लिखने की विधि है।