माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-10)

Total Questions: 50

41. MS Excel 2007 का निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन किसी टेक्स्ट से सभी प्रिंट न किए जा सकने योग्य अक्षरों को हटा देता है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-I]

Correct Answer: (c) CLEAN
Solution:MS Excel 2007 में CLEAN फंक्शन किसी टेक्स्ट से सभी प्रिंट न किए जा सकने योग्य अक्षरों को हटा देता है। जब हम अपने डेटा को किसी अन्य सिस्टम या डेटा सोर्स से इम्पोर्ट (IMPORT) करते हैं, तो उसमें कुछ कैरेक्टर या अक्षर आ जाते हैं, जो हम प्रिंट नहीं करना चाहते। Clean function उन्हीं कैरेक्टर को हटाता है।

42. निम्नलिखित में से कौन-सा, MS Excel 2007 टेक्स्ट फंक्शन नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 27/12/2020-I]

Correct Answer: (c) COMBIN
Solution:Ms Excel 2007 में COMBIN टेक्स्ट फंक्शन नहीं है। टेक्स फंक्शन फॉर्मूला बार के अंतर्गत, इन्सर्ट फंक्शन विकल्प में प्राप्त होता है।

43. एम.एस.-एक्सेल में 'Now' फंक्शन______देता है। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) वर्तमान दिनांक व समय
Solution:एम. एस. एक्सेल में 'Now' फंक्शन का उपयोग वर्तमान दिनांक व समय को प्रविष्ट करने के लिए किया जाता है। यह Voltic प्रकार का function होता है।

= Today () - केवल वर्तमान दिनांक (Varies)

Ctrl + Shift +;- केवल वर्तमान समय

44. निम्नलिखित में से किस माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शंस का उपयोग वर्कशीट की सेल में वर्तमान तिथि और समय दर्ज करने के लिए किया जा सकता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) NOW()
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में NOW() फंक्शन का उपयोग वर्कशीट (Worksheet) की सेल (Cell) में वर्तमान तिथि (Date) और समय (Time) दर्ज करने के लिए किया जा सकता है।

45. एम.एस.-एक्सेल 2010 के MATCH() फंक्शन के विषय में निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए- [SSC CGL Tier-II 06/03/2023]

P: यह सेल की एक रेंज में किसी निर्दिष्ट आइटम को खोजता है, और फिर रेंज में उस आइटम की सापेक्ष स्थिति प्रदान करता है।

Q: MATCH फंक्शन का वाक्यविन्यास MATCH (lookup_value, lookup_array, [match_type]) है।

R: MATCH() फंक्शन मे सभी आर्युमेंट (arguments) की आवश्यकता होती है।

निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

Correct Answer: (c) केवल P और Q
Solution:एम.एस.-एक्सेल 2010 के MATCH() फंक्शन के विषय में दिए गए कथन केवल P और Q सही है।

46. MS Excel में 'LEN' फंक्शन, निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आता है? [Delhi Police Constable Exam 27/12/2020-III]

Correct Answer: (d) टेक्स्ट
Solution:MS Excel में LEN (Function) द्वारा किसी टेक्स्ट की लंबाई (Length) नापते हैं कि उस टेक्स्ट अथवा सेंटेंस में कितने अक्षर अथवा letter हैं। यह केवल 255 कैरेक्टर तक की गणना करता है।

47. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में निम्न में से कौन-सा विकल्प आपके द्वारा दिए बेस के उल्लेख के लघुगणक को रिटर्न करता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) LOG()
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में LOG() के द्वारा लघुगणक (log) को रिटर्न करता है। लॉग फंक्शन एक्सेल में एक अंतर्निहित फंक्शन है, जिसे एक गणित / ट्रिग फंक्शन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

= log()→  Returns the algorithm of a number to the base you identify

= log 10() → Returns the base-10 logorithm of a number

= len →  Returns the number of characters in a string

=In()→ Returns the natural logarithm of a number.

48. निम्नलिखित में से कौन एम. एस. एक्सेल 2007 में वैध फॉर्मूला नहीं है? [SSC Delhi Police Constable 11/12/2020]

Correct Answer: (d) SUMADD
Solution:SUMIF - SUMIF वह फंक्शन है जो सभी मानदंडों को एक मानदंड के आधार पर सेल की श्रृंखला में जोड़ता है।

SUM - SUM फंक्शन मानों को जोड़ता है।

SUMPRODUCT - फंक्शन संगत श्रेणियों या सारणियों के गुणनफलों का योग देता है।

अतः दिए गए विकल्पों में से विकल्प (d) SUMADD एक वैध (Vailid) सूत्र नहीं है।

49. जब आप एम.एस. एक्सेल 2010 में राइट-क्लिक करते हैं और 'फॉर्मेट सेल' का चयन करते हैं, निम्न में से कौन-सा टैब अदृश्य है? [SSC Delhi Police Constable 11/12/2020]

Correct Answer: (d) शीट
Solution:जब यूजर एम.एस.-एक्सेल 2010 में राइट-क्लिक एवं फॉमेर्ट सेल का चयन करता है तो निम्न विकल्प दिखाई देते हैं-
  • नंबर (Number)
  • फिल (Fill)
  • प्रोटेक्शन (Protection)
  • बॉर्डर (Border)
  •  फॉण्ट (Font)
  • अलाइनमेंट (Alignment)

अतः विकल्प (d) उत्तर है।

50. MS Excel में निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन किसी संख्या का निरपेक्ष मान प्रदर्शित करता है, जो बिना किसी प्रतीक चिह्न की एक संख्या होती है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-II]

Correct Answer: (b) ABS
Solution:MS Excel 2007 में ABS फंक्शन किसी संख्या का निरपेक्ष मान (Absolute value) प्रदर्शित करता है, जो बिना किसी प्रतीक चिह्न की एक संख्या होती है।

उदाहरण--

= ABS(-2) = 2

अतः विकल्प (b) अभीष्ट उत्तर होगा।