P: यह सेल की एक रेंज में किसी निर्दिष्ट आइटम को खोजता है, और फिर रेंज में उस आइटम की सापेक्ष स्थिति प्रदान करता है।
Q: MATCH फंक्शन का वाक्यविन्यास MATCH (lookup_value, lookup_array, [match_type]) है।
R: MATCH() फंक्शन मे सभी आर्युमेंट (arguments) की आवश्यकता होती है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Correct Answer: (c) केवल P और Q
Solution:एम.एस.-एक्सेल 2010 के MATCH() फंक्शन के विषय में दिए गए कथन केवल P और Q सही है।