माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-12)

Total Questions: 32

11. निम्न में से कौन सा टूल एम.एस. एक्सेस में नई टेबल बनाने के लिए प्रयुक्त होता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) टेबल डिजाइन व्यू
Solution:टेबल डिजाइन व्यू टूल का उपयोग एम.एस. एक्सेस में नयी टेबल बनाने के लिए प्रयुक्त होता है। इसमें टेबल को यूजर के द्वारा डिजाइन किया जाता है। MS Access में डेटा को संग्रह करने के लिए टेबल का निर्माण किया जाता है।

12. निम्न में से कौन-सा डेटाटाइप एम. एस. ऐक्सेस में उपलब्ध नही हैं? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) इमेज
Solution:दिए गए विकल्पों में इमेज डाटा टाइप एम.एस. ऐक्सेस में उपलब्ध नहीं है। एम.एस. ऐक्सेस में इमेज को OLE डाटा टाइप के रूप में सेट किया जा सकता है।

13. निम्न में से कौन-सा प्रस्तुतीकरण सॉफ्टवेयर नहीं है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस प्रस्तुतीकरण (Presentation) सॉफ्वेयर नहीं है। एम.एस. एक्सेस एक साधारण डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (DBMS) है। एम.एस. एक्सेस का प्रयोग Front end और Back end दोनों के रूप में किया जा सकता है।

14. निम्न में से किसमें एम. एस. एक्सेस डेटा को संक्षेप करते हुए ऐसी रूपरेखा (format) बनाता है, ताकि उसे प्रकाशित किया जा सके? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) रिपोर्ट
Solution:रिपोर्ट एम.एस. एक्सेस डेटा को संक्षेप करते हुए ऐसी रूपरेखा बनाता है, ताकि उसे प्रकाशित किया जा सके।

15. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित की गई प्रॉपरॉयटरी तकनीक जो दस्तावेज एवं अन्य वस्तुओं के संपुटन एवं जोड़ने को सहूलियत प्रदान करती है, वह है- [R.R.B. Online J.E. Exam 26th Aug. 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (c) ओ.एल.ई.
Solution:OLE माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित की गई प्रॉपरायटरी तकनीक (Proprietary Technique) है, जो दस्तावेज (Document) एवं अन्य वस्तुओं के लिंक्ड एवं एम्बेडेड ऑब्जेक्ट को जोड़ने में सहयोग प्रदान करते हैं। एम्बेडेड ऑब्जेक्ट का स्रोत फाइल से कोई संबंध नहीं होता है। लिंक्ड ऑब्जेक्ट स्रोत फाइल से जुड़ा होता है।

16. OLE के संबंध में दो वस्तुओं के बीच कनेक्शन स्थापित करता है, और........ एप्लीकेशन में डेटा डालता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) लिंकिंग, एम्बेडिंग
Solution:OLE के संबंध में, लिंकिंग (Linking) दो वस्तुओं के बीच कनेक्शन स्थापित करता है और एम्बेडिंग एप्लीकेशन में डेटा डालता है। OLE का पूरा नाम Object Linking & Embedding है। OLE को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित (Develop) किया गया है, जो दस्तावेजों (Document) और अन्य वस्तुओं को एम्बेड और लिंक करने की अनुमति देता है।

17. किसी फाइल के बारे में रखे गए इन्फॉर्मेशन में निम्नलिखित शामिल होता है- [S.B.I. (C.G.) 15.11.09 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) साइज
Solution:किसी फाइल के बारे में कंप्यूटर पर रखे गए इन्फॉर्मेशन में फाइल का प्रकार, साइज और लास्ट मॉडिफाइड डेट आदि शामिल होते हैं जबकि प्रिंट सेटिंग्स व डिलीशन डेट शामिल नहीं होते हैं।

18. आइकन पर क्लिक करने या क्वेस्चन के रिस्पॉन्स में डेटा को प्रोसेस कराने हेतु स्टेप्स और टास्क्स की आवश्यकता होती है, जिसे ......... कहते हैं। [I.B.P.S BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (a) इन्स्ट्रक्शंस
Solution:आइकन पर क्लिक करने या क्वेस्चन के रिस्पॉन्स में आंकड़ों को प्रोसेस कराने हेतु स्टेप्स और टास्क्स (Tasks) की आवश्यकता होती है, जिसे इन्स्ट्रक्शंस (Instruction) कहते हैं।

19. डायलॉग (Dialog) बॉक्स को बंद करने के लिए तथा शट डाउन बटन दबाने के लिए क्लिक करना होगा- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (b) ओके बटन
Solution:डायलॉग बॉक्स (Dialog Box) को बंद करने के लिए तथा शट डाउन करने के लिए ओके बटन पर क्लिक करना होगा। शट डाउन (Shut Down) करने के लिए शॉर्टकट फंक्शन (Alt + F4) का भी प्रयोग कर सकते हैं।

20. वह टेक्स्ट फाइल जिसका फॉर्मेटिंग नहीं हुआ हो, है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (d) TXT
Solution:कंप्यूटिंग में, प्लेन टेक्स्ट फाइल केवल पठनीय सामग्री को दिखाता है, यह किसी भी चित्रमय या अन्य वस्तुओं या चित्रों को नहीं दर्शाता। इसकी फॉर्मेटिंग नहीं हुई होती। इसका एक्सटेंशन. TXT है।