माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-12)

Total Questions: 32

21. आरटीएफ (RTF) का पूर्ण रूप क्या है? [I.B.P.S BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (b) रिच टेक्स्ट फॉर्मेट
Solution:आरटीएफ (RTF), रिच टेक्स्ट फॉर्मेट का संक्षिप्त रूप है।

22. ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस तकनीक .......है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (c) राइट-क्लिकिंग
Solution:ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस करने के लिए माउस द्वारा राइट क्लिक करना पड़ता है, माउस की इस तकनीक को राइट क्लिकिंग कहते हैं।

23. CTRL + Up ऐशे कर्सर को मूग करता है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (b) पैराम्राफ अप
Solution:किसी टेक्स्ट दस्तावेज (Document) के संपादन (Editing) के क्रम में 'Ctrl + Up ऐरो' कर्सर को प्रीवियस (पूर्व) पैराग्राफ के प्रारंभपर ले जाता है। इसी प्रकार 'Ctrl + Down ऐरो' कर्सर को अगले (नए) पैराग्राफ के लिए प्रांरभ में ले जाता है।

24. निम्न में से किस प्रकार के मैनू को ड्रॉप डाउन मेनू भी कहते हैं? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) पुल-डाउन
Solution:एक ड्रॉप डाउन सूची (ड्रॉप-डाउन, ड्रॉप-डाउन मेनू, ड्रॉप मेनू, पुल-डाउन सूची, पिकलिस्ट के रूप में भी जाना जाता है) एक ग्राफिकल नियंत्रण तत्व है, जो सूची बॉक्स के समान यूजर को एक मान (Value) चुनने की अनुमति देता है। जब ड्रॉप-डाउन सूची निष्क्रिय होती है, तो वह एकल मान प्रदर्शित करती है।

25. मैक्रो को जब रिकॉर्डिंग किया जाता है, तो थर्ड स्टेप होगा- [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013]

Correct Answer: (b) मैक्रो के शॉर्टकट के लिए एक की-बोर्ड निर्धारित करता है
Solution:मैक्रो रिकॉर्डिंग (Macro Recording) करते समय तीसरा स्टेप मैक्रों के शॉर्टकट के लिए एक की-बोर्ड निर्धारित करता है। मैक्रो रिकॉर्डिंग (Macro Recording) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड व एक्सेल पर की जाती है।

26. कंप्यूटर कुंजी-पटल पर लगी F1, F2, F3, आदि कुंजियों पर लिखे 'एफ' का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है? [R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (c) फंक्शन
Solution:कंप्यूटर कुंजी-पटल (Key-Board) पर लगी F1, F2, F3, आदि कुजियों (Keys) पर लिखे 'F' का अर्थ 'फंक्शन' होता है। यह कुंजियां विशेष कार्यों को संपादित (Editing) करने हेतु होती हैं।

27. निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:शब्द संसाधक (Word Processor) ऐसे सॉफ्टवेयर को कहा जाता है, जिसमें पाठ का संपादन (Editing) एवं प्रसंस्करण (Process-ing) किया जा सके। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (M.S. Word) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट में शामिल एक लोकप्रिय शब्द संसाधक (Word Processor) है। वर्ड-स्टार माइक्रोप्रो इंटरनेशनल द्वारा विकसित (Developed) शब्द संसाधक है, जबकि पेज-मेकर एडोब का शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर है।

28. सेटिंग्स में ड्रॉप कैप कितने पोजिशन ऑफर करता है? [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013]

Correct Answer: (a) 3
Solution:सेंटिंग्स में ड्रॉप कैप 3 पोजिशन ऑफर करता है।

29. जब आपकी अन्य फाइलें खुली हों तो डेस्कटॉप प्रदर्शित करने के लिए शॉर्टकट कुंजी कौन-सी है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (b) Windowkey+D
Solution:Window key + A→ Open Quick Settings/Open action center

Window key + C → Open Windows Copilot/open cortana in listening mode

Window key + D → Display and hide the desktop.

Window key + W→ Open Widgets.

30. एम.एस. एक्सेल SUMSQ (1, 2, 3) का उत्तर होगा- [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) 14
Solution:एम.एस.-एक्सेल SUMSQ (1,2,3) का उत्तर 14 होगा। SUMSQ (1,2,3) = 1²+2²+3²

=1+4+9

= 14