माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-12)

Total Questions: 32

31. एक्सेल में निम्नलिखित में से क्या बनाए जा सकते हैं? [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (c) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
Solution:एक्सेल में इन्सर्ट मेनू के चार्ट (Chert) विकल्प में उपस्थित कॉलम (Columin), लाइन (line), पाई (Pie), बार (Bar), एरिया (Area), XY (Scatter), Stock, Surface, Doughnut, Bubble, Radar चार्ट बनाया जा सकता है। एक्सेल डेटा को ग्राफ में प्रदर्शित (Represent) करने के लिए चार्ट ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है। डेटा को चार्ट द्वारा समझने में आसानी होती है। एक्सेल में विजार्ड का प्रयोग करके चार्ट को बनाया जाता है।

32. एक्सेल फॉर्मूलों को वैल्यू देने वाले सेलों या निम्न के द्वारा फार्मूलों पर निर्भर करने वाले सेलों के बीच रिलेशनशिप को विजुअल क्यू देने के लिए डिजाइन किया गया है- [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) संदर्भित वर्कशीट सेल के गिर्द बॉर्डर से मैच करने के फॉर्मूले में सेल रेफरेन्स को कलर कोडिंग करना
Solution:एक्सेल फॉर्मूलों को वैल्यू देने वाले सेलों (Cell) या फॉर्मूलों पर निर्भर करने वाले सेलों के बीच रिलेशनशिप को विजुअल क्यू (Visual ques) देने के लिए संदर्भित वर्कशीट सेल (Worksheet Cell) के गिर्द बॉर्डर से मैच करने के फॉर्मूले में सेल रेफरेन्स की कलर कोडिंग डिजाइन की गई है।