Correct Answer: (c) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
Solution:एक्सेल में इन्सर्ट मेनू के चार्ट (Chert) विकल्प में उपस्थित कॉलम (Columin), लाइन (line), पाई (Pie), बार (Bar), एरिया (Area), XY (Scatter), Stock, Surface, Doughnut, Bubble, Radar चार्ट बनाया जा सकता है। एक्सेल डेटा को ग्राफ में प्रदर्शित (Represent) करने के लिए चार्ट ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है। डेटा को चार्ट द्वारा समझने में आसानी होती है। एक्सेल में विजार्ड का प्रयोग करके चार्ट को बनाया जाता है।