(a) A. टेक्स्ट का चयन करें।
B. इन्सर्ट टैब को क्लिक करें; फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।
C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।
(b) A. टेक्स्ट का चयन करें।
B. पेज लेआउट टैब को क्लिक करें, फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।
C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।
(c) A. टेक्स्ट का चयन करें।
B. होम टैब को क्लिक करें; फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।
C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।
(d) A. टेक्स्ट का चयन करें।
B. लेआउट टैब को क्लिक करें, फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।
C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।
Correct Answer: (c)
Solution:MS वर्ड में डबल अंडरलाइन टेक्स्ट (Double Underline text) हेतु सबसे पहले जिस टेक्स्ट में अंडरलाइन करनी है उसे चुनें, फिर फॉण्ट ग्रुप के अंतर्गत अंडरलाइन स्टाइल के अंतर्गत डबल लाइन का चुनाव करें। शॉर्टकट Ctrl+Uके द्वारा किसी टेक्स्ट में Single Underline चुनी जा सकती है।