माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-2)

Total Questions: 50

11. MS-Word 2010 में बनाई गई तालिका (टेबल) में समान स्तंभ(कॉलम) चौड़ाई किस प्रकार सेट कर सकते हैं? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-IIIR]

Correct Answer: (c) अपनी तालिका (टेबल) सेलेक्ट करें और फिर 'Cell Size' ग्रुप में 'Design' टैब पर क्लिक करें और फिर 'Distribute Column' विकल्प चुनें।
Solution:MS Word 2010 में बनाई गई तालिका (टेबल) में समान स्तंभ(कॉलम) चौड़ाई, तालिका को सेलेक्ट कर फिर 'Cell Size' ग्रुप में 'Layout' टैब पर क्लिक करके और फिर 'Distribute Column' का विकल्प चुनकर कर सकते हैं।

12. MS-Word 2010 में page colour विकल्प का चयन कैसे करें? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-III]

Correct Answer: (b) 'Page Layout' टैब चुनें और फिर 'Page Background" ग्रुप में Page colour विकल्प पर क्लिक करें।
Solution:MS Word 2010 में बनाई गई तालिका (टेबल) में समान स्तंभ(कॉलम) चौड़ाई, तालिका को सेलेक्ट कर फिर 'Cell Size' ग्रुप में 'Layout' टैब पर क्लिक करके और फिर 'Distribute Column' का विकल्प चुनकर कर सकते हैं।

13. निम्न में से कौन-सा एम.एस. वर्ड का एक फीचर है, जो आपको वर्तनी और व्याकरण की त्रुटियों की जांच करने की अनुमति देता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) स्पेलिंग और ग्रामर चेकर
Solution:स्पेलिंग और ग्रामर चेकर, एम.एस. वर्ड का एक फीचर है, जो वर्तनी, और व्याकरण की त्रुटियों की जांच करने के लिए अनुमति प्रदान करता है। इसकी शॉर्टकट की (Shortcut key) F7 है।

Red color line-Spelling Error

Green color line=Grammar Error

14. M.S. Word 2010 में, Spelling and Grammar विकल्प का उपयोग करने के लिए, किसी को ____टैब पर क्लिक करना होगा। और भीतर ____ समूह 'वर्तनी और व्याकरण पर क्लिक करना होगा। [SSC Delhi Police Constable 14/12/2020]

Correct Answer: (a) रीव्यू, प्रूफिंग
Solution:M.S. Word 2010 में, Spelling and Grammar विकल्प का उपयोग करने के लिए यूजन को रिव्यू (Review) टैब पर क्लिक करना होगा और फिर पूकिंग ग्रुप के अंदर 'स्पेलिंग एंड ग्रामर' कमोड पर क्लिक करना होता है।

15. MS Word में, निम्नलिखित में से कौन-सा दृश्य विकल्प (व्यू ऑप्शन) किसी डॉक्यूमेंट के कंटेंट को बुलेट प्वॉइंट के रूप में दर्शाता है? [Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-11]

Correct Answer: (b) आउटलाइन
Solution:MS Word में आउटलाइन दृश्य विकल्प (व्यू ऑप्शन) का प्रयोग किसी डॉक्यूमेंट के कंटेंट को बुलेट प्वॉइंट के रूप में दर्शाने में किया जाता है। MS वर्ड में ऑउट लाइन का अर्थ किसी लंबे दस्तावेज के केवल शीर्षक को देखना है। आउट लाइन का प्रयोग दस्तावेज के प्रवाह पर अधिक आसानी से ध्यान केंद्रित करने की अनुमति प्रदान करता है।

16. एम.एस. वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन 'प्रभाव' श्रेणी से संबंधित है? [SSC Delhi Police Constable 09/12/2020]

Correct Answer: (d) स्ट्राइक थ्रू
Solution:एम.एस. वर्ड (MS Word) में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के संदर्भ में स्ट्राइक थू 'प्रभाव' श्रेणी से संबंधित है।

जब हम MS Word में कोई डॉक्यूमेंट बनाते हैं और उस डॉक्यूमेंट में कुछ ऐसे शब्द लिखना चाहते हैं, जो डॉक्यूमेंट से संबंधित हो लेकिन उस डॉक्यूमेंट में काटना चाहते है कि जिससे पढ़ने वाले को यह समझ आ जाए यह शब्द डॉक्यूमेंट से तो संबंधित है पर वह कटा है और वो शब्द उस डॉक्यूमेंट में महत्व नहीं रखता है, तो इस चीज को करने के लिए हम MS Word के अंदर स्ट्राइक थू (Strikethrough) फंक्शन का उपयोग करते हैं। (शब्दों के बीचो-बीच क्षैतिज लाइन)

17. वर्ड में टेक्स्ट को डबल अंडरलाइन करने का तरीका दर्शाने वाले चरणों के सही क्रम का चयन करें।

(a) A. टेक्स्ट का चयन करें।

B. इन्सर्ट टैब को क्लिक करें; फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।

C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।

(b) A. टेक्स्ट का चयन करें।

B. पेज लेआउट टैब को क्लिक करें, फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।

C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।

(c) A. टेक्स्ट का चयन करें।

B. होम टैब को क्लिक करें; फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।

C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।

(d) A. टेक्स्ट का चयन करें।

B. लेआउट टैब को क्लिक करें, फिर फॉण्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें।

C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें।

Correct Answer: (c)
Solution:MS वर्ड में डबल अंडरलाइन टेक्स्ट (Double Underline text) हेतु सबसे पहले जिस टेक्स्ट में अंडरलाइन करनी है उसे चुनें, फिर फॉण्ट ग्रुप के अंतर्गत अंडरलाइन स्टाइल के अंतर्गत डबल लाइन का चुनाव करें। शॉर्टकट Ctrl+Uके द्वारा किसी टेक्स्ट में Single Underline चुनी जा सकती है।

18. MS Word में (बुलेट्स एंड नंबरिंग) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-1]

Correct Answer: (b) Numbering (नंबरिंग) विकल्प का प्रयोग करके, हम सेलेक्ट किए गए डेटा के लिए Alphabets (वर्ण) असाइन नहीं कर सकते हैं।
Solution:दिए गए विकल्पों में विकल्प (b), MS Word में Bullets and Numbering के संबंध में असत्य है। नंबरिंग विकल्प के द्वारा हम सेलेक्ट किए गए डेटा के लिए Alphabet तथा Numeric दोनों असाइन कर सकते हैं।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है/है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-II]

(i) MS-Word में, किसी शब्द के विभिन्न अक्षरों को अलग-अलग फॉण्ट कलर नहीं दिया जा सकता है।

(ii) MS-Word में डॉक्यूमेंट में पैराग्राफ़ मार्क को प्रदर्शित करने के लिए शो/हाइड कमांड बटन का उपयोग किया जा सकता है।

Correct Answer: (c) केवल (i)
Solution:(i) MS-Word में किसी शब्द के विभिन्न अक्षरों को अलग-अलग फॉण्ट कलर नहीं दिया जा सकता है, यह कथन सत्य है।

(ii) MS-Word में डॉक्यूमेंट में पैराग्राफ मार्क को प्रदर्शित करने के लिए शो/हाइड कमांड बटन का उपयोग किया जा सकता है।

20. बताएं कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य। [Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-I]

(i) MS Word में, सभी पैराग्राफ में राइट अलाइनमेंट हो सकता है।

(ii) MS Word में, सभी पैराग्राफ में एक ही हैंगिंग पोजीशन नहीं हो सकती।

Correct Answer: (a) (i) सत्य, (ii) असत्य
Solution:MS Word में, सभी पैराग्राफ में राइट अलाइनमेंट किया जा सकता है, यह कथन सत्य है, जबकि MS Word में, सभी पैराग्राफ में एक ही हैंगिंग पोजीशन नहीं हो सकती है, यह कथन असत्य है; क्योंकि MS Word में सभी पैराग्राफ में एक ही हैंगिंग पोजीशन की जा सकती है।