Correct Answer: (a) स्ट्राइकथ्रू
Solution:MS Word की स्ट्राइकथू एक ऐसी विशेषता /फीचर है, जो टेक्स्ट को उसके बीच से एक रेखा खींचकर क्रॉस करती है, जबकि टेक्स्ट को बेसलाइन से नीचे रखने हेतु सबस्क्रिप्ट का टेक्स्ट के नीचे एक लाइन खींचने हेतु अंडरलाइन का तथा पृष्ठों को क्रमबद्ध तरीके से चिह्नित कर टेक्स्ट के भीतर विराम पैदा करने हेतु पेजिनेशन का प्रयोग किया जाता है।