माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-2)

Total Questions: 50

31. MS Word 2010 डॉक्यूमेंट में एक वॉटरमार्क जोड़ने के लिए, आपको पहले____ 'टैब पर क्लिक करना होगा और फिर 'ग्रुप में दिए गए 'वॉटरमार्क' विकल्प का चयन करना होगा [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-III]

Correct Answer: (d) Page Layout, Page Background
Solution:MS वर्ड 2010, 2007 या 2013 में किसी डॉक्यूमेंट में वॉटरमार्क जोड़ने के लिए पहले पेज लेआउट (Page Layout) टैब पर क्लिक करना होगा और फिर पेज बैकग्राउंड (Page Background) ग्रुप में दिए गए वॉटरमार्क विकल्प का चयन करना होगा।

32. 'tips of exam' वाक्यांश माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 दस्तावेज में कैसे दिखाई देगा, जब 'Capitalize Each Word' विकल्प को इसके लिए लागू किया गया हो? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) Tips Of Exam
Solution:'tips of exam' वाक्यांश माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में, 'Capitalize Each Word' विकल्प को लागू करने पर, 'Tips Of Exam' दिखाई देगा।

33. MS Word 2007 में 'Examination' शब्द पर TOGGLECASE लागू करने पर क्या परिणाम प्राप्त होगा? [Delhi Police Constable Exam 16/12/2020-11]

Correct Answer: (a) EXAMINATION
Solution:MS Word 2007 में Examination शब्द पर tIOGGLE cASE लागू करने पर पहला अक्षर छोटा (e) और सभी अक्षर बड़े हो जाते हैं। अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर होगा।

34. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 तालिका में कॉलम की न्यूनतम और अधिकतम संख्या कितनी होती है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) न्यूनतम 1. अधिकतम 63
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 तालिका (Table) में कॉलम की न्यूनतम और अधिकतम संख्या क्रमशः 1 तथा 63 होती है। सेल (Cell) की सीमाओं (Limits) को चिह्नित करने वाली लाइनों को ग्रिडलाइन (Gridline) कहा जाता है। पैराग्राफ प्रारूप की तुलना में टेबल प्रारूप में जानकारी पढ़ना या प्रस्तुत (Represent) करना आसान होता है।

35. MS Word 2010 में 'Drop Cap' ('ड्रॉप कैप) विकल्प के तहत डिफॉल्ट रूप से कितनी लाइने ड्रॉप होती है? [Delhi Police Constable Exam 16/12/2020-1]

Correct Answer: (a) तीन
Solution:MS Word 2010 में 'Drop Cap' (ड्रॉप कैप) विकल्प के तहत डिफॉल्ट रूप से तीन लाइने ड्रॉप होती है। ड्रॉप-कैप एक बड़े आकार का अक्षर (Large Capital Letter) है, जिसका प्रयोग MS Word 2010 में पैराग्राफ या सेक्शन की शुरुआत में एक सजावटी तत्व के रूप में किया जाता है।

36. MS Word की टेबल में न्यूनतम कितने स्तंभ और पंक्ति हो सकते हैं? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-1]

Correct Answer: (a) एक पंक्ति और एक स्तंभ
Solution:MS Word की टेबल में न्यूनतम 1 स्तंभ और 1 एक पंक्ति हो सकते हैं।

37. MS वर्ड में किसी कॉलम (column) की चौड़ाई में परिवर्तन हेतु किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-II]

Correct Answer: (d) Ruler
Solution:MS वर्ड में किसी कॉलम (column) की चौड़ाई में परिवर्तन हेतु रूलर (Ruler) विकल्प का उपयोग किया जाता है।

38. MS Word 2007 में, टेबल प्रॉपर्टीज के बॉर्डर और शेडिंग विकल्प का उपयोग, निम्नलिखित में से किसे अप्लाई करने के लिए किया जाता है- [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

Correct Answer: (b) बॉर्डर
Solution:एम.एस. वर्ड के Page Layout टैब पर क्लिक कर Page Back-ground के अंतर्गत Page Borders पर क्लिक कर बॉर्डर व शेडिंग को अप्लाई किया जाता है।

39. एम.एस.-वर्ड (MS-Word) की निम्न में से कौन-सी विशेषता /फीचर टेक्स्ट को उसके बीच से एक रेखा खींचकर क्रॉस करती है? [RRB-NTPC-CBT(2) 10/5/2022 (1nd Shift)]

Correct Answer: (a) स्ट्राइकथ्रू
Solution:MS Word की स्ट्राइकथू एक ऐसी विशेषता /फीचर है, जो टेक्स्ट को उसके बीच से एक रेखा खींचकर क्रॉस करती है, जबकि टेक्स्ट को बेसलाइन से नीचे रखने हेतु सबस्क्रिप्ट का टेक्स्ट के नीचे एक लाइन खींचने हेतु अंडरलाइन का तथा पृष्ठों को क्रमबद्ध तरीके से चिह्नित कर टेक्स्ट के भीतर विराम पैदा करने हेतु पेजिनेशन का प्रयोग किया जाता है।

40. MS Word के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-I]

Correct Answer: (b) डॉक्यूमेंट फाइल में हेडर और फुटर दोनों नहीं हो सकते हैं।
Solution:MS Word में डॉक्यूमेंट फाइल में हेडर और फुटर दोनों हो सकते हैं।