माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-3)Total Questions: 501. एक एम.एस. वर्ड दस्तावेज में टेक्स्ट रंग को बदलने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है? [SSC Delhi Police Constable 11/12/2020](a) टेक्स्ट हाइलाइट रंग(b) फॉण्ट रंग(c) छायांकन(d) शैलियांCorrect Answer: (b) फॉण्ट रंगSolution:वर्ड डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट का रंग बदलने के लिए सर्वप्रथम टेक्स्ट का चयन करते हैं, फिर Home टैब →Font→Font Colour में जाकर रंग का चयन करते हैं।अतः विकल्प (b) Font Colour सही उत्तर है।2. निम्नलिखित में से कौन-सा MS Word में केसिंग बदलने वाला एक फीचर नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-I](a) अन-कैपिटलाइज ईच वर्ड (Un capitalize each word)(b) कैपिटलाइज ईच वर्ड (Capitalize Each Word)(c) टॉगल केस (tOGGLECASE)(d) सेंटेंस केस (Sentence case)Correct Answer: (a) अन-कैपिटलाइज ईच वर्ड (Un capitalize each word)Solution:MS Word में केसिंग पांच प्रकार से बदली जा सकती है(i) सेंटेंस केस (Sentence case)(ii) लोवर केस (Lower case)(iii) अपरकेस (Upper case)(iv) कैपिटलाइज ईच वर्ड (Capitalize Each Word)(v) टॉगल केस (tOGGLECASE)3. MS Word में सलेक्ट किए गए टेक्स्ट को सुपरस्क्रिप्ट के रूप में बदलने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-I](a) कंट्रोल (Ctrl) और हैश चिह्न (#) एक साथ दबाएं।(b) कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Shift) और प्लस चिह्न (+) एक(c) कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Shift) और हैश चिह्न (#) एक साथ दबाएं(d) कंट्रोल (Ctrl) और बराबर चिह्न (-) एक साथ दबाएंCorrect Answer: (b) कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Shift) और प्लस चिह्न (+) एकSolution:MS Word में सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को सुपरस्क्रिप्ट के रूप में बदलने के लिए कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Shift) और प्लस चिह्न (+) एक साथ दबाएं तथा सबस्क्रिप्ट में बदलने के लिए Ctrl, तथा चिह्न - एक साथ दबाएं।4. MS Word 2016 में निम्न में से किस टैब के अंतर्गत वॉटरमार्क बटन उपलब्ध है? [SSC Delhi Police Constable 14/12/2020](a) डिजाइन((b) पेज सेटअप(c) होम(d) एस्टेटCorrect Answer: (a) डिजाइनSolution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में वॉटरमार्क बटन डिजाइन टैब के अंतर्गत मिलता है। Program Window के शीर्ष परRibbon Menu→Design Tab→ Page background→ Watermark.5. बताएं कि MS Word के संबंध में निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य। [Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-III](i) एक डॉक्यूमेंट फाइल में बुलेटेड और नंबर्ड दोनों लिस्ट हो सकते हैं।(ii) MS Word डॉक्यूमेंट में पेज मार्जिन को कस्टमाइज किया जा सकता है।(a) (i) सत्य, (ii) सत्य(b) (i) असत्य, (ii) सत्य(c) (i) सत्य, (ii) असत्य(d) (i) असत्य, (ii) असत्यCorrect Answer: (a) (i) सत्य, (ii) सत्यSolution:MS Word डॉक्यूमेंट फाइल में बुलेटेड और नंबर्ड दोनों लिस्ट हो सकते हैं। MS Word डॉक्यूमेंट में पेज मार्जिन को कस्टमाइज (घटाया अथवा बढ़ाया) जा सकता है।6. एम.एस.-वर्ड 2010 में पैराग्राफ की लाइन स्पेसिंग (line spacing) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। [SSC CGL Tier-II 07/03/2023]P: लाइन स्पेसिंग (line spacing) किसी पैराग्राफ में टेक्स्ट की लाइनों के बीच लंबवत स्पेस का परिमाण निर्धारित करती है।Q: लाइन स्पेसिंग (line spacing) किसी पैराग्राफ में टेक्स्ट की लाइनों के बीच विकर्णवत स्पेस का परिमाण निर्धारित करती हैनिम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?(a) केवल Q(b) केवल P(c) न तो P और न ही Q(d) P और Q दोनोंCorrect Answer: (b) केवल PSolution:एम.एस.-वर्ड 2010 में पैराग्राफ की लाइन स्पेसिंग (line spacing) के संबंध में केवल कथन P सही है।7. निम्नलिखित में से कौन-सा/से सही है/हैं? [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020](i) MS Word में, एक टेक्स्ट एक साथ इटैलिक और बोल्ड नहीं हो सकता है।(ii) MS Word में, किसी टेक्स्ट में फॉण्ट का आकर 8 से कम(a) केवल (i)(b) केवल (ii)(c) (i) और (ii) दोनों(d) न तो (i) न ही (ii)Correct Answer: (d) न तो (i) न ही (ii)Solution:MS वर्ड में एक टेक्स्ट को एक साथ इटैलिक व बोल्ड किया जा सकता है व टेक्स्ट का size कम-से-कम 1 व अधिकतम 1638 हो सकता है। जबकि फॉण्ट बॉक्स में कम से कम 8 व अधिकतम 72 फॉण्ट साइज उपलब्ध होता है। अतः दिए गए दोनों कथन गलत है।8. बताएं कि MS Word के संबंध में निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य। [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-III](i) जब आप MS Word में एक नई फाइल खोलते हैं, तो डिफॉल्ट रूप से उसमें लैंडस्केप ओरिएंटेशन होता है।(ii) जब आप MS Word में एक नई फाइल खोलते हैं, तो डिफॉल्ट रूप से उसमें पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन होता है।(a) (i) असत्य (ii) सत्य(b) (i) सत्य (ii) असत्य(c) (i) सत्य (ii) सत्य(d) (i) असत्य (ii) असत्यCorrect Answer: (a) (i) असत्य (ii) सत्यSolution:MS Word में एक नई फाइल खोलने पर डिफॉल्ट रूप से उसमें पोट्रेट ओरिएंटेशन होता है।9. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-III](i) MS Word में, टेक्स्ट का डिफॉल्ट अलाइनमेंट 'लेफ्ट' होता है।(ii) MS Word में, प्रत्येक पैराग्राफ एक पैराग्राफ मार्क के साथ समाप्त होता है, जो एक बैकवर्ड P जैसा दिखाई देता है।(a) केवल (i)(b) (i) और (ii) दोनों(c) केवल (ii)(d) न तो (i) और न ही (ii)Correct Answer: (b) (i) और (ii) दोनोंSolution:MS Word में टेक्स्ट का डिफॉल्ट अलाइनमेंट लेफ्ट होता है, अतः कथन (i) सही है। MS Word में प्रत्येक पैराग्राफ एक पैराग्राफ मार्क के साथ समाप्त होता है, जो एक बैकवर्ड P (१) जैसा दिखाई होता है, अतः कथन (ii) भी सही है। इस प्रकार दोनों कथन सही हैं।10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-III](i) MS Word में, एक टेबल में केवल एक सेल भी हो सकती है।(ii) MS Word में, टेक्स्ट का फ़ॉण्ट साइज 8 से कम नहीं हो सकता है।(a) केवल (i)(b) न तो (i) और न ही (ii)(c) केवल (ii)(d) (i) और (ii) दोनोंCorrect Answer: (c) केवल (ii)Solution:MS Word में, टेक्स्ट का फॉण्ट साइज 8 से कम नहीं हो सकता है। यह कथन असत्य है; क्योंकि यह डिफॉल्ट सेटिंग होती है, जबकि मैनुअली इसे कम किया जा सकता है। जबकि MS Word में, एक टेबल में एक सेल भी हो सकती है, यह कथन सत्य है।Submit Quiz12345Next »