माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-3)Total Questions: 5031. डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट की लाइनों के बीच वर्टीकल स्पेस की मात्रा_______को कहते हैं। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012](a) डबल स्पेस(b) लाइन गैप(c) सिंगल स्पेस(d) वर्टिकल स्पेसिंग(e) लाइन स्पेसिंगCorrect Answer: (e) लाइन स्पेसिंगSolution:दस्तावेजों (Documents) में टेक्स्ट की लाइनों के बीच वर्टिकल स्पेस की मात्रा को लाइन स्पेसिंग कहते हैं।32. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर______का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। [I.B.P.S. (Centeral Bank) Exam. 09.09.2012](a) डेटाबेस(b) डॉक्यूमेंट्स(c) स्प्रेडशीट्स(d) इलेक्ट्रॉनिक स्लाइड्स(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) डॉक्यूमेंट्सSolution:वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (Microsoft Word) का प्रयोग किसी दस्तावेज (Document) का निर्माण करने के लिए प्रयुक्त किया. जाता है।33. पेज ब्रेक का अर्थ है- [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)](a) डॉक्यूमेंट के पेज को छोटे-छोटे भागों में ब्रेक करना(b) डॉक्यूमेंट का अगला पार्ट नए पेज से स्टार्ट करना(c) डॉक्यूमेंट के पेज को छोटे वाक्यों में ब्रेक करना(d) डॉक्यूमेंट के पेज को छोटे पैराग्राफों में ब्रेक करना(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) डॉक्यूमेंट का अगला पार्ट नए पेज से स्टार्ट करनाSolution:एम.एस. वर्ड में पेज ब्रेक (Page Break) का प्रयोग डॉक्यूमेंट के अगले हिस्से को नए पेज से स्टार्ट करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा किसी मैटर को इच्छानुसार कई पेजों में प्रस्तुत (Rep-resent) किया जा सकता है।34. MS वर्ड स्क्रीन के रूलर पर______उपलब्ध नहीं है। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013](a) सेंटर इंडेंट(b) राइड इंडेंट(c) लेफ्ट इंडेंट(d) टैब स्टॉप बॉक्स(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) सेंटर इंडेंटSolution:MS वर्ड स्क्रीन के रूलर पर लेफ्ट इंडेंट, राइट इंडेंट, हैंगिंग तथा फर्स्ट लाइन इंडेंट तथा मिरर इंडेंट होते हैं। सेंटर इंडेंट रूलर पर उपलब्ध नहीं होता है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।35. जब आप MS Excel में एक नई वर्कबुक खोलते हैं, तो स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से में, निम्नलिखित में से क्या दिखाई देता है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-III](a) वर्टिकल स्क्रॉल बार(b) हॉरिज़ोंटल स्क्रॉल बार(c) स्टेटस बार(d) टाइटल बारCorrect Answer: (d) टाइटल बारSolution:MS Excel में नई वर्कबुक खोलने पर, स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में टाइटल बार दिखाई देता है। टाइटल बार उपयोगकर्ता के लिए माउस या अन्य प्वॉइंटिंग डिवाइस का उपयोग करके विंडो को स्थानांतरित करना संभव बनाता है।36. वर्ड में पेज मार्जिन कैसे बदले जा सकते हैं? [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)](a) स्क्रॉल बार पर स्क्रॉल बॉक्स को ड्रैग करके(b) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को डिलीट करके(c) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को ड्रैग करके(d) रूलर पर राइट माउस बटन क्लिक करके(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को ड्रैग करकेSolution:एम.एस. वर्ड में पेज मार्जिन कलर (Margin Ruler) पर मार्जिन सीमाओं (Margin Limit) को ड्रैग (Drag) करके बदले जा सकते हैं।37. वर्ड से आप निम्न प्रकार की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं- [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)](a) पैराग्रॉफ लेवल फॉर्मेटिंग, डॉक्यूमेंट लेवल फॉर्मेटिंग और पेज लेवल फारमैटिंग(b) पेज लेवल फॉर्मेटिंग, डॉक्यूमेंट लेवल फॉर्मेटिंग और स्टाइल लेवल फॉर्मेटिंग(c) टेक्स्ट लेवल फॉर्मेटिंग, पैराग्रॉफ लेवल फॉर्मेटिंग और डॉक्यूमेंट लेवल फॉर्मेटिंग,(d) केवल स्टाइल लेवल फॉर्मेटिंग(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) पैराग्रॉफ लेवल फॉर्मेटिंग, डॉक्यूमेंट लेवल फॉर्मेटिंग और पेज लेवल फारमैटिंगSolution:एम.एस. वर्ड में पेज लेवल फॉर्मेटिंग, पैराग्रॉफ लेवल फॉर्मेटिंग तथा डॉक्यूमेंट लेवल फॉर्मेटिंग की जा सकती है।38. एम.एस.-वर्ड (MS-Word) 2016 में, होम टैब के फॉण्ट ग्रुप में मौजूद 'Aa' फीचर है। विकल्प को निरूपित करता है। [RRB-NTPC-CBT(2) 15/6/2022 (1st Shift)](a) टेक्स्ट इफेक्ट्स और टाइपोग्राफी(b) क्लियर आल फॉर्मेटिंग(c) स्ट्राइकथू(d) चेंज केसCorrect Answer: (d) चेंज केसSolution:MS-Word 2016 में, होम टैब के फॉण्ट ग्रुप में मौजूद 'Aa' फीचर चेंज केस को प्रदर्शित करता है, जिसमें Sentence case, lowercase, UPPERCASE, Capitalize Each Word तथा TOGGLE CASE आदि मौजूद होते हैं।39. निम्नलिखित में से एम.एस. वर्ड (MS-Word) में संरेखण की एक वैध श्रेणी नहीं है- [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift)](a) बाएं(b) दाएं(c) ऊर्ध्वाधर(d) जस्टीफाईCorrect Answer: (c) ऊर्ध्वाधरSolution:एम.एस. वर्ड (MS-Word) में चार प्रकार के शब्द संरेखण (Alignment) उपयोग किए जाते हैं, जो निम्न हैं-(i) बाएं संरेखित (Left Aligned)(ii) केंद्र संरेखित (Center Aligned)(iii) दाएं संरेखित (Right Aligned)(iv) न्यायसंगत (Justified)40. MS-वर्ड के कट पेस्ट ऑपरेशन में______ [R.R.B. Online J.E. Exam 30th Aug. 2015 (III-Shift)](a) एक टेक्स्ट को एक बार काटा एवं कई बार पेस्ट किया जा सकता है।(b) एक टेक्स्ट को कई बार काटा और पेस्ट किया जा सकता है।(c) एक टेक्स्ट को पृष्ठभूमि रंग सेट होने के बाद काटा नहीं जा सकता।(d) एक टेक्स्ट को 128 कैरेक्टर से अधिक लंबाई होने पर नहीं काटा जा सकता।Correct Answer: (a) एक टेक्स्ट को एक बार काटा एवं कई बार पेस्ट किया जा सकता है।Solution:MS-वर्ड के Cut पेस्ट संचालन (Operation) में एक टेक्स्ट को कई बार काटा और पेस्ट किया जा सकता है। MS-Word के उपयोग में महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें पहले से टाइप किए मैटर को तुरंत बिना परेशानी के संपादित (Edit) किया जा सकता है। इसमें अपनी कौशलता से टेक्स्ट को हटाने, टेक्स्ट काटने और चिपकाने के लिए प्रयोग किया जाता है।Submit Quiz« Previous12345Next »