माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-4)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से कौन-सी कमांड टेक्स्ट फॉण्ट (Text Font) को प्रभावित नहीं करती है? [RRB JE CBT-2 (CIVIL)-28-08-2019]

Correct Answer: (c) बॉर्डर
Solution:'बॉर्डर' कमांड टेक्स्ट को प्रभावित नहीं करती है। एम.एस. वर्क में किसी शब्द की विशेषता बताने या उस शब्द को हाइलाइट (High Light) करने के लिए बोल्ड, इटैलिक व अंडरलाइन (Underline) का प्रयोग किया जाता है।

12. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, जटिल जानकारी को सेलों के ऊर्जाघर कॉलमों और मैतिज पंक्तियों में प्रस्तुत करने की एक सरल विधि उपलब्ध कराती है। [S.S.C. ऑनलाइन CHSL (T-1) 14 मार्च, 2018 (1-पाली)]

Correct Answer: (b) सारणियां
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में 'सारणियों' (Tables) जटिल जानकारी (Complex Information) को सेलों (Cells) के ऊर्ध्वाधर कॉलमों (Vertical Columns) और क्षैतिज पंक्तियों (Horizontal rows) में प्रस्तुत करने की एक सरल विधि उपलब्ध कराती है। 'वर्ड' मुख्यतः टंकण (Typing) एवं टेक्सचर (Texture) कार्यों हेतु प्रयुक्त होता है; परंतु इससे टेबुलेशन, पाईचार्ट एवं ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण (Presentation) जैसे कार्य भी संभव हैं।

13. MS Word 2007 डॉक्यूमेंट एरिया में, फॉर्मेटिंग के लिए किसी टेक्स्ट के ब्लॉक का चयन करते ही, निम्नलिखित में से क्या दिखाई देता है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-II]

Correct Answer: (d) मिनी टूल बार
Solution:MS Word 2007 डॉक्यूमेंट एरिया में, फॉर्मेटिंग के लिए किसी टेक्स्ट के ब्लॉक का चयन करते ही मिनी टूल बार दिखाई देता है। मिनी टूल बार तब प्रदर्शित होता है, जब आप चयनित पाठ पर राइट क्लिक करते हैं। Microsoft Word में राइट क्लिकिंग 'उपयोगकर्ता को कॉपी' कट, पेस्ट, फॉण्ट, पैराग्राफ सेटिंग और अन्य त्वरित क्रियाओं जैसे त्वरित कार्यों का विकल्प प्रदान करता है।

14. MS WORD 2007 में 'इन्सर्ट' टैब के 'टेबल' (Table) मेनू में, निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नहीं होता है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-II]

Correct Answer: (c) रिमूव हेडर
Solution:MS Word 2007 में इन्सर्ट टैब के टेबल (Table) मेनू में, रिमूव हेडर का विकल्प नहीं होता है। टेबल मेनू के इस विकल्प से डॉक्यूमेंट में सीधे टेबल को जोड़ सकते हैं। इसके डायलॉग बॉक्स में रो एवं कॉलम की संख्या को देना होता है एवं Auto Format से टेबल के Format को सेलेक्ट कर सकते हैं।

15. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक ही पेज पर एक नया सेक्शन शुरू करने के लिए किस प्रकार का सेक्शन ब्रेक मदद करता है? [UPSI/ASI 05.12.2021 (1st Shift)]

Correct Answer: (a) कंटीन्यूअस
Solution:माइ‌क्रोसॉफ्ट वर्ड में एक ही पेज पर एक नया सेक्शन शुरू करने हेतु कंटीन्यूअस (Continuous) सेक्शन ब्रेक का प्रयोग किया जाता है। एक बार सेक्शन ब्रेक इन्सर्ट होने के बाद प्रत्येक सेक्शन को अलग से फॉर्मेट किया जा सकता है। कंटीन्यूअस सेक्शन ब्रेक का उपयोग अक्सर एक नया पृष्ठ शुरू किए बिना कॉलम की संख्या बदलने हेतु होता है।

16. MS Word के हाल के संस्करणों, जैसे Word 2016 में होम मेनू के तहत 'एडिटिंग' (Editing) कमांड समूह के माग के रूप में, निम्नलिखित में से कौन-सा दिखाई देता है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-III]

Correct Answer: (a) रिप्लेस (Replace)
Solution:MS Word के 2016 के संस्करण में होम मेनू के तहत एडिटिंग (Editing) कमांड समूह के भाग के रूप में रिप्लेस (Replace) कमांड दिखाई देता है।

17. MS Word के हाल के संस्करणों, जैसे वर्ड 2016 में होम मेनू के तहत 'पैराग्राफ' कमांड समूह के भाग के रूप में निम्निलिखित में से कौन-सा दिखाई देता है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-I]

Correct Answer: (c) बुलेट
Solution:MS Word के वर्ड 2016 संस्करण में होम मेनू के तहत 'पैराग्राफ' कमांड समूह के भाग के रूप में बुलेट प्रदर्शित होता है।

18. एम.एस. वर्ड के टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में काम करते समय माउस को-क्लिक करने पर यह डिफॉल्ट रूप से पूरे पैराग्राफ का चयन करता है। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 18 जनवरी, 2017 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) ट्रिपल
Solution:एम.एस. वर्ड के टेक्स्ट दस्तावेजों (Text-Documents) में काम करते समय माउस को ट्रिपल क्लिक करने पर यह डिफॉल्ट रूप से पूरे पैराग्राफ का चयन करता है।

19. MS Word 2010 में 'Ruler' विकल्प को सक्रिय करने के लिए निम्नलिखित में से किस टैग का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-I]

Correct Answer: (c) View (व्यू)
Solution:MS Word 2010 में 'Ruler' विकल्प को सक्रिय करने के लिए View (व्यू) टैब का प्रयोग किया जाता है। "Ruler' का प्रयोग डॉक्यूमेंट के फॉर्मेट को चेंज (परिवर्तन) करने के लिए किया जाता है।

20. आप लिखित टेक्स्ट और कागज के कोर के बीच की दूरी को किस नाम से जानते हैं? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-I]

Correct Answer: (c) Margin (मार्जिन)
Solution:लिखित टेक्स्ट और कागज के कोर के बीच की दूरी को मार्जिन (margin) के नाम से जाना जाता है। मार्जिन एक ब्लैंक स्पेस (Blank Space) है। जो किसी दस्तावेज के शीर्ष, निचले बाएं और दाएं पक्षों को पंक्तिबद्ध करते हैं।