☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-4)
📆 February 21, 2025
Total Questions: 50
21.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज में किसी एक शब्द का चयन करने का एक सही तरीका निम्न में से कौन-सा है?
[UPPCL TG-2 Exam-2019,I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.) I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]
(a) Ctrl + W दबाएं
(b) चुने जाने वाले शब्द पर डबल क्लिक करें
(c) चुने जाने वाले शब्द पर राइट क्लिक करें और 'वर्ड' विकल्प को चुनें
(d) Ctrl + A दबाएं
Correct Answer:
(b) चुने जाने वाले शब्द पर डबल क्लिक करें
Solution:
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Document) में किसी एक शब्द का चयन करने के लिए, चुने जाने वाले शब्द पर माउस द्वारा डबल क्लिक करते हैं। एम.एस. वर्ड टाइपिंग, एडिटिंग, फॉर्मेटिंग एवं प्रिंटिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के औपचारिक तथा निजी कामों के लिए किया जाता है।
22.
MS Word 2007 डॉक्यूमेंट के दो संस्करणों की तुलना करने के लिए, टैब पर जाना होगा और 'Compare' पुष के अंतर्गत......... विकल्प पर क्लिक करना होगा।
[Delhi Police Constable Exam 16/12/2020-III]
(a) Review (रिव्यू), Compare (कम्पेयर)
(b) Review (रिव्यू), Tracking (ट्रेकिंग)
(c) Review (रिव्यू), Track Change (ट्रैक चेंज)
(d) View (व्यू), Window (विथो)
Correct Answer:
(a) Review (रिव्यू), Compare (कम्पेयर)
Solution:
MS Word 2007 डॉक्यूमेंट के दो संस्करणों की तुलना करने के लिए रिव्यू (Review) टैब पर जाकर और compare ग्रुप के अंतर्गत कंपेयर विकल्प पर क्लिक करना होता है।
23.
किसी डॉक्यूमेंट से कोई वाक्य डिलीट करने के लिए आप किसका प्रयोग करेंगे?
[I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]
(a) हाइलाइट एंड कॉपी
(b) कट एंड पेस्ट
(c) कॉपी एंड पेस्ट
(d) हाइलाइट एंड डिलीट
(e) सिलेक्ट एंड पेस्ट
Correct Answer:
(d) हाइलाइट एंड डिलीट
Solution:
दिए गए विकल्पानुसार किसी भी दस्तावेज (Document) से कोई वाक्य डिलीट करने के लिए सर्वप्रथम उस वाक्य को हाइलाइट या सेलेक्ट करना होता है, फिर माउस या की-बोर्ड पर दी गई डिलीट कुंजी (Delete Button) का प्रयोग कर उस वाक्य को डिलीट (Delete) किया जाता है।
24.
M.S. Word 2007 में प्रिंट पूर्वावलोकन विकल्प पर जाने के लिए निम्न में से किस क्रम का प्रयोग किया जाता है?
[SSC Delhi Police Constable 09/12/2020]
(a) होम→ प्रिंट →प्रिंट प्रीव्यू
(b) ऑफिस बटन →प्रिंट→ प्रिंट प्रीव्यू
(c) ऑफिस बटन→ प्रिंट→ प्रीव्यू प्रिंट
(d) होम→ प्रिंट →प्रीव्यू प्रिंट
Correct Answer:
(b) ऑफिस बटन →प्रिंट→ प्रिंट प्रीव्यू
Solution:
MS Word 2007 में प्रिंट पूर्वावलोकन (Print Preview) विकल्प पर जाने के लिए निम्न क्रम का प्रयोग करना पड़ता है-ऑफिस बटन →प्रिंट→पिट प्रीव्यू
25.
अगले पेज में जाने के लिए दबाएंगे-
[I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]
(a) राइट पैरो
(b) लेफ्ट पैरो
(c) कंट्रोल + राइट पैरो
(d) कंट्रोल + लेफ्ट पैरो
(e) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
दिए गए प्रश्न में स्पष्ट नहीं है कि किस सॉफ्टवेयर के अगले पेज में जाने के लिए विकल्पों का चयन करना होगा एवं विकल्प में दिए गए बिंदुओं के आधार पर इनमें से कोई उपयुक्त उत्तर नहीं होगा; क्योंकि अन्य विकल्पों का प्रयोग करके अगले पेज में नहीं जाया जा सकता। अगले पेज में जाने हेतु Ctrl + Page Down बटन का प्रयोग होता है, जो कि किसी एक विकल्प में होना चाहिए था।
26.
MS Word 2007 में निम्न में से कौन-सा मेनू बार एक विकल्प नहीं है?
[SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]
(a) इंटरनेट
(b) पेज लेआउट
(c) इन्सर्ट
(d) होम
Correct Answer:
(a) इंटरनेट
Solution:
MS Word 2007 के मैनू बार में (Home), इन्चार्ट (Insert), पेज लेआउट (Page Layout), रिफरेंस, मेलिंग, रिव्यू, व्यू आदि टैब उपस्थित रहते हैं, परंतु इंटरनेट का विकल्प नहीं मौजूद रहता है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
27.
MS Word 2007 के डॉक्यूमेंट में निम्नलिखित में से किस टैम के तहत इंडेंट (Indent) विकल्प उपलब्ध होता है?
[Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-III]
(a) Insert (इन्चार्ट)
(b) Home (होम)
(c) Page Setup (पेज सेटअप)
(d) Page Layout (पेज लेआउट)
Correct Answer:
(b) Home (होम)
Solution:
MS Word 2007 के डॉक्यूमेंट में Home (होम) टैब के तहत इंडेंट (Indent) विकल्प उपलब्ध होता है। इंडेंट का प्रयोग पैराग्राफ को शिफ्ट (Shift) करने के लिए किया जाता है।
28.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड तालिका में एक क्रम में एक सेल से दूसरे सेल में आगे बढ़ने के लिए______कुंजी को दबाना होता है।
[UPPCL TG-2 Exam-2019]
(a) स्पेसबार
(b) टैव
(c) एंटर
(d) शिफ्ट
Correct Answer:
(b) टैव
Solution:
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड तालिका (Table) में एक क्रम (Sequence) में एक सेल (Cell) से दूसरे सेल में आगे बढ़ने के लिए Tab कुंजी को दबाना होता है। जबकि एंटर का प्रयोग नीचे की सेल में जाने के लिए किया जाता है।
29.
M.S. Word 2010 दस्तावेज में वॉटरमार्क जोड़ने के लिए, किसी को ' 'टैब पर क्लिक करना होगा और फिर समूह में प्रदान किया गया 'वॉटरमार्क' विकल्प का चयन करना होगा।
[SSC Delhi Police Constable 09/12/2020]
(a) पेज लेआउट, पेज बैकग्राउंड
(b) लेआउट, पेज बैकग्राउंड
(c) इन्सर्ट, पेज बैकग्राउंड
(d) व्यू, पेज बैकग्राउंड
Correct Answer:
(a) पेज लेआउट, पेज बैकग्राउंड
Solution:
MS Word 2010 दस्तावेज में वॉटरमार्क जोड़ने के लिए किसी को पेज लेआउट टैब पर क्लिक करना होगा और फिर पेज बैकग्राउंड समूह में प्रदान किया गया 'वॉटरमार्क' विकल्प का चयन करना होगा।
30.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पैराग्राफ में कहीं भी एक साथ तीन बार क्लिक करें और संपूर्ण_______चयनित होगा।
[UPPCL TG-2 Exam-2019]
(a) वाक्य
(b) दस्तावेज
(c) पैराग्राफ
(d) शब्द
Correct Answer:
(c) पैराग्राफ
Solution:
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Word Document) के पैराग्राफ में कहीं भी एक साथ तीन बार क्लिक करने पर संपूर्ण पैराग्राफ चयनित (Select) हो जाता है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics -(1)
Wave motion
Computer and Information Technology-part (1)
Electric current – part (1)
Optics part (2)
Computer and Information Technology Part (2)