माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-4)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित में से कौन-सा फॉण्ट इफेक्ट एम.एस.वर्ड 2010 फॉण्ट डायलॉग बॉक्स (font dialog box) में उपलब्ध नहीं होता है? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (d) इक्वलाइज कैरेक्टर हाइट (Equalize Character Height)
Solution:इक्वलाइज कैरेक्टर हाइट (Equalize Character Height), एम.एस.-वर्ड 2010 में फॉण्ट डायलॉग बॉक्स (Font dialog box) में उपलब्ध नहीं है।

32. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में,______टैब के_______समूह में सबस्क्रिप्ट और सुपरस्क्रिप्ट विकल्प प्रकट होते हैं। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) होम, फॉण्ट
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में होम टैब के फॉण्ट समूह में सबस्क्रिप्ट (Subscript) और सुपरस्क्रिप्ट (Superscript) विकल्प प्रकट होते है। सबस्क्रिप्ट या सुपरस्क्रिप्ट के रूप में अलग-अलग कैरेक्टर को त्वरित रूप से प्रारूपित (Represent) किया जा सकता है।

33. MS Word 2007 में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प हमें डेटा को तुरंत और आसानी से टेबल में बदलने की अनुमति देता है? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-II]

Correct Answer: (a) कन्वर्ट टेक्स्ट टू टेबल
Solution:MS Word 2007 में 'कन्वर्ट टेक्स्ट टू टेबल' का विकल्प डेटा को तुरंत और आसानी से टेबल में बदलने की अनुमति प्रदान करता है।

34. वर्ड दस्तावेज में निम्न में से कौन एक पैराग्राफ के ऊपर या नीचे स्पेस की मात्रा को निर्धारित करता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) पैराग्राफ स्पेसिंग
Solution:पैराग्राफ स्पेसिंग (Paragraph Spacing) द्वारा वर्ड दस्तावेज (Word Document) में पैराग्राफ के ऊपर या नीचे स्पेस की मात्रा को निर्धारित किया जाता है। वर्ड में डिफॉल्ट लाइन स्पेसिंग 1.15 लाइन है, जो कि सिंगल स्पेस से थोड़ी बड़ी है।

35. निम्न में से कौन-सा एम.एस. वर्ड (MS-Word) 2016 में, 'पैराग्राफ (Paragraph)' सेटिंग विंडो में मौजूद मान्य विकल्प नहीं है? [RRB-NTPC-CBT(2) 14/6/2022 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) इफेक्ट्स
Solution:एम.एस.वर्ड 2016 में, पैराग्राफ सेटिंग विंडो में इफेक्ट्स को छोड़कर बाकी तीनों इंडेंटेशन (Indentation), लाइन स्पेसिंग (Line Spacing) व पेजिनेशन (Pagination) मौजूद मान्य विकल्प हैं।

36. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेजों में पैराग्राफ के चिह्न देखने के लिए_______बटन पर क्लिक करें। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) शो/हाइड
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेजों (Documents) में पैराग्राफ के चिह्न देखने के लिए शो/हाइड बटन पर क्लिक करते हैं। वर्ड एक प्रोग्राम है, जो उपयोगकर्ता (User) को आधुनिक वर्ड प्रोसेसिंग के लिए उपकरणों (Devices) को व्यापक सेट के साथ प्रदान करता है। वर्ड विशेष दस्तावेजों (Special Documents) और तालिकाओं (Tables) को प्रारूपित करने, चित्रमय प्रस्तुतियां (Image Presentation) बनाने और अन्य अनुप्रयोगों (Applications) के साथ डेटा को आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है।

37. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है? [UPPCL/TG-2 Exam-2019]

(i) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी तालिका के सभी सेल का पृष्ठभूमि रंग समान होना चाहिए।

(ii) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक टेबल के अंदर दूसरी टेबल को डाला जा सकता है।

Correct Answer: (c) केवल (1)
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक तालिका (Table) के अंदर दूसरी तालिका को डाला जा सकता है। एक टेबल पंक्तियों और कॉलम (Rows) and Columns) का ब्रिड (Grid) है, जो सेल को बनाने में प्रयोग किया जाता है। सेल (Cell) की सीमाओं को चिह्नित करने वाली लाइनों को ब्रिडलाइन्स (Gridlines) कहा जाता है। पैराग्राफ प्रारूप की तुलना में टेबल प्रारूप में जानकारी (Information) पढ़ना या प्रस्तुत (Represent) करना आसान होता है। इसके सभी सेल का पृष्ठभूमि रंग समान होना जरूरी नहीं है।

38. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में "पैराग्राफ" कमांड समूह का उपयोग करके निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं किया जा सकता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) फॉण्ट और प्रभाव सेटिंग
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में पैराग्राफ निर्देश समूह (Command Group) के प्रयोग द्वारा फॉण्ट और प्रभाव सेटिंग का कार्य नहीं किया जा सकता है। वर्ड 2016 में पैराग्राफ कमांड द्वारा इंडेंटेशन और लाइन स्पेसिंग, क्रमांकित (Sequential) सूची का निर्माण तथा बुलेटेड सूची (Bulleted Table) बनाने का कार्य किया जाता है। एक इंडेंट (Indent) पैराग्राफ के किनारे अथवा दाएं और बाएं मार्जिन (Left Margin) के बीच की दूरी को बढ़ाता है।

39. वर्ड में कट एंड पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाना चाहिए? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.),I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012,I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.),I.B.P.S BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (c) एडिट मेनू
Solution:एम.एस. वर्ड दस्तावेज में कट एंड पेस्ट (Cut and Paste) करने के लिए एडिट मेनू (Edit Menu) सेलेक्ट करना चाहिए। इसके द्वारा दस्तावेज में अपेक्षित परिवर्तन किए जा सकते हैं। एडिट मेनू पर ही अनडू, रीडू, क्लीयर, फाइंड, रिप्लेस आदि विकल्प भी होते हैं।

40. वर्ड डॉक्यूमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में से जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए? [I.B.P.S. (Clerk) Exam, 16.12.2012,S.S.C. मल्टी टॉरिंकंग परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (b) कट एंड पेस्ट
Solution:वर्ड फाइल के किसी भी दस्तावेज (Document) में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने के लिए कट (Cut) एंड पेस्ट (Paste) का प्रयोग किया जाता है। जिस पैराग्राफ को दूसरे स्थान पर ले जाना है पहले उसे सेलेक्ट करना होगा, फिर उसे कट (Ctrl+X) करना होगा तथा जहां उसे ले जाना है, उस स्थान पर उसे पेस्ट (Ctrl+V) करना होता है।