Correct Answer: (a) दस्तावेज की सभी पाठ्य सामग्री को अंडरलाइन कर दिया जाएगा
Solution:किसी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Document) में Ctrl+A और Ctrl+U दबाने पर दस्तावेज के सभी टेक्स्ट अंडरलाइन हो जाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग विभिन्न प्रकार के औपचारिक तथा निजी कार्यों (Formal and Personal Work) को पूरा करने के लिए किया जाता है। यह हमें टाइपिंग, एडिटिंग, फॉर्मेटिंग एवं प्रिंटिंग की सुविधा प्रदान करता है।