माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-6)

Total Questions: 50

21. क्या होगा यदि आप कर्सर को MS वर्ड के किसी टेबल के अंतिम सेल में रखते हैं और TAB कुंजी दबाते हैं? [Delhi Police Constable Exam 28/12/2020-II]

Correct Answer: (a) एक नई पंक्ति टेबल के अंत में (नीचे) जुड़ जाती है।
Solution:जब हम MS वर्ड के किसी दस्तावेज में बनी टेबल के अंतिम सेल में कर्सर को रखकर Tab बटन दबाते है तो एक नई पंक्ति (Row) इस टेबल में नीचे जुड़ जाती है।

22. MS Word में पैराग्राफ में एक वाक्य को सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 27/12/2020-III]

Correct Answer: (b) वाक्य को सेलेक्ट करने के लिए उस पर Ctrl + click करें
Solution:MS Word में पैराग्राफ में एक वाक्य को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl+click शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

23. समग्र डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसे प्रयुक्त किया जा सकता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013,S.B.I. (C.G.) 13.0708 (Μ.Τ.),I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013,]

Correct Answer: (a) CTRL+A
Solution:समग्र दस्तावेज (Document) चयनित (Select) करने के लिए 'CTRL+A' निर्देश (Command) प्रयुक्त किया जा सकता है। यह 'Ms-Windows' का एक लोकप्रिय निर्देश (Command) है।

24. वर्ड में आप________एक पेज ब्रेक फोर्स कर सकते हैं। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (b) कर्सर को उचित स्थान पर रख कर और Ctrl + Enter प्रेस कर
Solution:वर्ड फाइल में कर्सर को उचित स्थान पर रखकर और 'Ctrl + Enter' प्रेस कर पेज ब्रेक किया जा सकता है। यह पेज ब्रेक (Page Break) करने की शॉर्टकट कुंजी (Shortcut Key) के रूप में उपयोग किया जाता है।

25. MS-Word में एक नया डॉक्यूमेंट खोलने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-III]

Correct Answer: (d) Ctrl+N
Solution:MS Word में एक नया डॉक्यूमेंट खोलने के लिए Ctrl + N की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है।

टूल 

की-बोर्ड शॉर्टकट

कार्य

New

Ctrl+N

नया डॉक्यूमेंट खोलना

Open 

Ctrl+O

पूर्व में सेव किए गए डॉक्यूमेंट खोलना

Save 

Ctrl+S

फाइल या डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखना

Print 

Ctrl+P

सक्रिय फाइल या चयनित डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना।  यह प्रिंट डायलॉग बॉक्स को खोलता है।

26. निम्न में से कौन-सी की सबस्क्रिप्ट बनाने के लिए प्रयुक्त होती है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) Ctrl+=
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सबस्क्रिप्ट बनाने के लिए Ctrl + = कुंजी जबकि सुपरस्क्रिप्ट बनाने के लिए 'Ctrl + Shift ++' कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

27. सुपर स्क्रिप्ट बनाने के लिए प्रयुक्त होता है। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) Ctrl+Shift++
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सबस्क्रिप्ट बनाने के लिए Ctrl + = कुंजी जबकि सुपरस्क्रिप्ट बनाने के लिए 'Ctrl + Shift ++' कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

28. निम्न में से कौन एक दिए गए स्ट्रिंग को बोल्ड करने के लिए प्रयुक्त होता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) Ctrl+B
Solution:दिए गए स्ट्रिंग को बोल्ड करने के लिए 'Ctrl + B' कुंजी प्रयुक्त होता है।

29. पॉवर प्वॉइंट में ईलिप्स मोशन (Ellipse Motion) एक पूर्व निर्धारित______स्कीम है। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) एनीमेशन
Solution:पॉवर प्वॉइंट में ईलिप्स मोशन (Elipse Motion) एक पूर्व निर्धारित एनीमेशन स्कीम है। किसी भी आब्जेक्ट का मोशन इफेक्ट (Moving Effect) एनीमेशन के रूप में परिभाषित किया जाता है।

30. _______एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग व्यावसायिक प्रस्तुतियां बनाने के लिए किया जाता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019,S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-1) परीक्षा, 2014,R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift),R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad, 2014 (1-Shift),UPPCL TG-2 Exam-2016,LICAΛΟ ΕΧΑΜ-2016 (Online),High Court Group-D Mains Exam-2016]

Correct Answer: (d) माइक्रोसाफ्ट पॉवर प्वॉइंट
Solution:माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट (MS-PowerPoint) एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग व्यावसायिक प्रस्तुतियां (Presentation) बनाने के लिए किया जाता है। यह विंडोज एवं एप्पल के मैक प्रचालन तंत्र (Operating System) पर कार्य कर सकता है।