माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-6)

Total Questions: 50

31. पॉवर प्वॉइंट में जब एक स्लाइड के बाद दूसरी स्लाइड आती है, तो कौन-से विजुअल इफेक्ट दिखाई देते हैं? [E.M.R.S JSA 17.12.2023 -11]

Correct Answer: (d) Slide Transitions
Solution:पॉवर प्वॉइंट में जब एक स्लाइड के बाद दूसरी स्लाइड आती है, तो Side Transitions विजुअल इफेक्ट दिखाई देती है। यह Transition Menu के Transition to this silde टैब में जाकर लागू किया जाता है।

32. हेल्थ एंड हाइजीन इन ए 'बोर्डिंग हाउस' विषय पर एक ऐनिमेटिड मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए निम्नलिखित सॉफ्टवेयर में से सामान्यतया सर्वाधिक प्राथमिकता किसे दी जाती है? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-I]

Correct Answer: (a) (MS Power Point) एम. एस. पॉवर प्वॉइंट
Solution:दिए गए विकल्पों में से एम. एस. पॉवर प्वॉइंट सॉफ्टवेयर को 'हेल्थ एंड हाइजीन इन ए 'बोर्डिंग हाउस' विषय पर एक ऐनिमेटेड एल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए प्राथमिका देनी चाहिए।

33. एम.एस.-पॉवर प्वॉइंट प्रस्तुति में ध्वनि प्रभाव जोड़ने के लिए निम्न में से किस फीचर का प्रयोग किया जाता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) ऑडियो टूल्स
Solution:एम. एस.-पॉवर प्वॉइंट (MS Power Point) में ध्वनि प्रभाव जोड़ने के लिए ऑडियो टूल्स फीचर का प्रयोग किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट Power Point प्रेजेंटेशन एक पूर्ण ग्राफिक्स होता है।

34. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सबसे अच्छा वर्णन करता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

(i) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट स्लाइड का ओरिएंटेशन पोर्ट्रेट के रूप में सेट नहीं किया जा सकता है।

(ii) पृष्ठ संख्या माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट प्रस्तुतीकरण स्लाइड के ऊपरी भाग में डाली जा सकती है।

Correct Answer: (c) (i)- गलत, (ii) सही
Solution:माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट स्लाइड का ओरिएंटेशन पोर्ट्रेट (Orientation portrait) के रूप में पेज सेटअप पर जाकर सेट किया जा सकता है तथा एम.एस. पॉवर प्वॉइंट के प्रस्तुतीकरण (Presentation) स्लाइड के ऊपरी भाग में पृष्ठों (Pages) की संख्या डाली जा सकती है।

35. पॉवर प्वॉइंट में, निम्न में से किस मेनू में चित्र, टेक्स्ट बॉक्स, शेप, क्लिप आर्ट शामिल हैं? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) इन्सर्ट
Solution:माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इन्सर्ट मेनू के इल्यूस्ट्रेशन (Illustration) ग्रुप में चित्र (Picture), शेप (Shape), क्लिप आर्ट (Clip Art) व टेक्स्ट ग्रुप में टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) शामिल होते हैं।

36. इनमें से किसके द्वारा किसी एनिमेशन के प्रारंभ और समाप्ति बिंदु निर्धारित करते हैं? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) की फ्रेम
Solution:किसी भी एनिमेशन के प्रारंभ और समाप्ति बिंदु को की फ्रेम (Key-Frame) के द्वारा निर्धारित किया जाता है। डिजिटल एनीमेशन अनुक्रम में एक क्रिया बनाने के लिए, उपयोगकर्ता को सर्वप्रथम उस क्रिया के लिए प्रारंभ और अंत बिंदु को परिभाषित करना पड़ता है। इन्हीं मार्करों को की फ्रेम कहा जाता है। इनका उपयोग एडोब आफ्टर इफेक्ट्स, एनिमेंट और कैरेक्टर एनिमेटर सहित विभिन्न प्रकार के एनिमेशन कार्यक्रमों में कार्यों के लिए एंकर प्वॉइंट के रूप में किया जाता है।

37. एम.एस. पॉवर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन में स्लाइड के लिए कस्टम टाइमिंग सेट करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जा सकता है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (b) रिहर्स टाइमिंग
Solution:एम.एम पॉवर प्वॉइंट में स्लाइड के लिए कस्टम टाइमिंग सेट करने के लिए Rehearse timing विकल्प का उपयोग किया जा सकता है।

MS Power Point Slide Show Set up → Rehearse timing

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें [UPPCS APS 2023]

(i) पॉवर प्वॉइंट आपको मैक्रोज रिकार्ड करने और चलाने की सुविधा देता है।

(ii) पॉवर प्वॉइंट हाइपरलिंक को संसाधनों का विस्तार करने की अनुमति देता है।

(iii) कीबोर्ड शॉर्टकट <ALT+F10> पॉवर प्वॉइंट से बाहर निकलने के लिए है।

निम्नलिखित कूट से सही कथनों का चयन करें-

Correct Answer: (a) (I) और (II)
Solution:पॉवर प्वॉइंट उपयोगकर्ता मैक्रोज रिकॉर्ड करने व चलाने की सुविधा देता है। नए वर्जन में यह विकल्प उपस्थित नहीं होता है। पॉवर प्वॉइंट के इन्सर्ट टैब के अंतर्गत उपस्थित Links ग्रुप में Hyperlink विकल्प उपस्थित रहता है, वहीं Alt + F10 शॉर्टकट कुंजी का उपयोग Selection Pane को show or hide करने के लिए किया जाता है। जबकि Ctrl+D या Exit की (Key) का उपयोग पॉवर प्वॉइंट से बाहर निकलने (बंद करने) के लिए किया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (a) है।

39. डिफॉल्ट रूप से, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट 2016 फाइलों को एक्सटेंशन के साथ सहेजता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) .pptx
Solution:डिफॉल्ट रूप से, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट 2016 फाइलों को Pptx एक्सटेंशन के साथ सहेजता है। माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट एक प्रस्तुतीकरण (Presentation) प्रोग्राम है, जिसको रॉबर्ट गैरार्किंस (Robert Gaskins) और डेनिस ऑस्टीन (Dennis Austin) द्वारा बनाया गया था।

40. एम.एस. पॉवर प्वॉइंट फाइल का एक्सटेंशन निम्नलिखित में से कौन-सा है? [EMRS JSA 17.12.2023-II]

Correct Answer: (c) .pptx
Solution:एम.एस. पॉवर प्वॉइंट एक ग्राफिक प्रस्तुतीकरण प्रोग्राम है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है। इस फाइल के नए वर्जन का एक्सटेंशन pptx है, जबकि पुराने वर्णन (97-2003) का एक्सटेंशन .ppt था।