(i) पॉवर प्वॉइंट आपको मैक्रोज रिकार्ड करने और चलाने की सुविधा देता है।
(ii) पॉवर प्वॉइंट हाइपरलिंक को संसाधनों का विस्तार करने की अनुमति देता है।
(iii) कीबोर्ड शॉर्टकट <ALT+F10> पॉवर प्वॉइंट से बाहर निकलने के लिए है।
निम्नलिखित कूट से सही कथनों का चयन करें-
Correct Answer: (a) (I) और (II)
Solution:पॉवर प्वॉइंट उपयोगकर्ता मैक्रोज रिकॉर्ड करने व चलाने की सुविधा देता है। नए वर्जन में यह विकल्प उपस्थित नहीं होता है। पॉवर प्वॉइंट के इन्सर्ट टैब के अंतर्गत उपस्थित Links ग्रुप में Hyperlink विकल्प उपस्थित रहता है, वहीं Alt + F10 शॉर्टकट कुंजी का उपयोग Selection Pane को show or hide करने के लिए किया जाता है। जबकि Ctrl+D या Exit की (Key) का उपयोग पॉवर प्वॉइंट से बाहर निकलने (बंद करने) के लिए किया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (a) है।