माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-7)

Total Questions: 50

21. किस शॉर्टकट की का उपयोग प्रस्तुति (प्रेजेंटेशन) में नई स्लाइड जोड़ने के लिए किया जाता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) Ctrl+M
Solution:प्रेजेंटेशन (प्रस्तुति) में नई स्लाइड को जोड़ने के लिए Ctrl + M का प्रयोग किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है इसे स्लाइड प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर के नाम से भी जाना जाता है।

22. सामान्य गणितीय समीकरण को एम. एस. वर्ड के एक दस्तावेज में डालने के लिए का प्रयोग किया जाता है। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) Alt+=
Solution:सामान्य गणितीय समीकरण को एम.एस. वर्ड के एक दस्तावेज में डालने के लिए Alt+ का प्रयोग किया जाता है। उपयोग समीकरण को डालने के लिए इन्सर्ट (Insert) मेनू के Symbols ग्रुप के Equation विकल्प का भी प्रयोग कर सकते हैं।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्ड प्रोसेसर का उदाहरण नहीं है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 02 अप्रैल, 2016 (11-पाली)]

Correct Answer: (d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्ड प्रोसेसर का उदाहरण नहीं है, बल्कि यह एक स्प्रेडशीट-अनुप्रयोग (Spreadsheet Application) है, जिसकी रचना और वितरण माइक्रोसॉफ्ट ने अपने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और मैक ओएस एक्स (Mac OS-x) के लिए किया है। जबकि आईबीएम लोटस सिम्फनी, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एवं गूगल डॉक्स वर्ड प्रोसेसर के उदाहरण हैं।

24. डेटा में पैटर्न और रूझान देखने के लिए आभासी रूप से आकर्षक होते हैं। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) चार्ट
Solution:डेटा में पैटर्न और रूझान देखने के लिए चार्ट आमासी रूप से आकर्षक होता है। चार्ट, ग्राफ और मानचित्र जैसे वास्तविक तथ्यों का उपयोग करके, डेटा विजुअलाइजेशन में सहायता प्रदान करता  है |

25. एक बोर्डिंग हाउस के 100 छात्रों द्वारा पिछली कुछ परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों को संचित करने के लिए एक सारणीबद्ध शीट तैयार करने के लिए, जिसमें कुछ बुनियादी सांख्यिकीय और ग्राफीय विश्लेषण हो सके, निम्नलिखित सॉफ्टवेयर में से सामान्यतया सर्वाधिक प्राथमिकता किसे दी जाती है? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-I]

Correct Answer: (d) (MS Excel) एम.एस.-एक्सेल
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डेटा को संगठित अथवा व्यवस्थित करने, गणनाओं को पूरा करने निर्णय लेने आंकड़ों का ग्राफ तैयार करने आदि की सुविधा प्रदान करता है। अतः बोर्डिंग हाउस के 100 छात्रों के द्वारा परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को संचित करने व सारणीबद्ध शीट तैयार करने के लिए विकल्पानुसार एम. एस. एक्सेल सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एक्सेल फाइल का सही फाइल एक्सटेंशन है? [EMRS JSA 17.12.2023-II]

Correct Answer: (d) .xlsx
Solution:दिए गए विकल्पों में से .xlsx एक्सेल फाइल का सही फाइल एक्सटेंशन है।

27. MS Excel 2007 में किसी फाइल को डिफॉल्ट रूप से ____एक्सटेंशन के साथ संरक्षित (Save) किया जाता है। [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-I]

Correct Answer: (d) .xlsx
Solution:MS Excel 2007 में किसी फाइल को डिफॉल्ट रूप से .xlsx एक्सटेंशन के साथ संरक्षित किया जाता है।

28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्वेयर नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-III]

Correct Answer: (b) MS-Excel (एम.एस.-एक्सेल)
Solution:MS-Excel एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉटवेयर नहीं है, जबकि MS-Word, Word-Pad, Note Pad आदि एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है।

29. MS-Excel वर्कशीट में, वर्कशीट के_____भाग में "जूम" बार दिखाई देता है। [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-III]

Correct Answer: (d) बॉटम-राइट
Solution:MS-Excel वर्कशीट में वर्कशीट के बॉटम राइट भाग में " जूम' बार दिखाई देता है। जूम कंट्रोल एक स्लाइडर है जो दस्तावेज (Document) को जूम इन और जूम आउट करने में सहायता प्रदान करता है।

30. MS Excel के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-I]

Correct Answer: (d) प्वॉइंटर को एक सेल बाईं ओर, दाई ओर ऊपर या नीचे ले जाने के लिए, 'शिफ्ट' (SHIFT) कुंजी का प्रयोग करें।
Solution:MS Excel के संदर्भ में विकल्प (d) अमान्य है। प्वांइट को एक सेल के बाई-दाई, ऊपर या नीचे ले जाने के लिए एरो कुंजी का प्रयोग किया जाता है।