Correct Answer: (a) फॉर्मूला बार
Solution:MS Excel Worksheet में Formula Bar, चयनित सेल के अवयवों को प्रदर्शित करता है। यह एड्रेस बार के बाईं ओर स्थित आयताकार बॉक्स है, जहां किसी फंक्शन या फॉर्मूला को टाइप या एडिट किया जा सकता है। सेल में किसी फॉर्मूला का आरंभ'' से होता है।