माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-7)

Total Questions: 50

31. MS Excel के निम्नलिखित में से किस फीचर का उपयोग उसी रो या कॉलम में बगल के सेल के कंटेंट को तुरंत कॉपी और पेस्ट करने के लिए किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-I]

Correct Answer: (b) फिल हैंडल
Solution:MS Excel में फिल हैंडल फीचर का उपयोग रो या कॉलम में बगल के सेल के कंटेंट को तुरंत कॉपी और पेस्ट करने के लिए किया जाता है।

32. MS Excel में, एक फंक्शन के अंदर के दूसरे फंक्शन को क्या कहा जाता है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 28 अप्रैल, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) नेस्ट फंक्शन
Solution:एक फंक्शन के अंदर के दूसरे फंक्शन को नेस्टेड फंक्शन कहा जाता है।

33. नई एम.एस.-एक्सेल वर्कशीट में स्तंभों की अधिकतम संख्या होती है। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 31 मार्च, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) 2⁸
Solution:नई एम.एस. एक्सेल वर्कशीट (वर्जन 8.0 से वर्जन 11.0 तक) में स्तंभों (Columns) की अधिकतम संख्या 2⁸होती है, जबकि एक्सेल के बारहवें संस्करण (12th Version) (वर्जन) में कॉलमों की संख्या 2¹⁴अर्थात 16, 384 होती है।

34. एम.एस. एक्सेल में सेल रेंज के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? [EMRS JSA 17.12.2023-11]

Correct Answer: (c) चुने हुए सेल का संग्रहण (Collection of chosen cells)
Solution:एम.एस.एक्सेल में सेल रेंज चुने हुए सेल का संग्रहण (Collection of chosen cell) के कुल संख्या के बारे में जानकारी देता है।

35. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, एप्लीकेशन के ..... सुइट का एक हिस्सा है। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, एम. एस. ऑफिस एप्लीकेशन के सुइट का एक हिस्सा है। एम.एस. ऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) द्वारा Mac OS के लिए शुरू किया गया था।

36. स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है [UKPSC Data Entry Operator 2021]

Correct Answer: (a) एम.एस. एक्सेल
Solution:स्प्रेडशीट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो रो व कॉलम से बनी फाइल की तरह होता है। इसे वर्कशीट भी कहा जाता है। यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का कार्यकारी क्षेत्र (Working Area) भी कहलाता है। अतः एम.एस. एक्सेल एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर होता है।

37. मेनू में किसी कमांड से जुड़े आइकन या चित्र, MS Excel के में दिखाई देंगे? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-II]

Correct Answer: (d) टूल बार
Solution:मेनू में किसी कमांड से जुड़े आइकन या चित्र, MS Excel के टूल बार में दिखाई देंगे। यह टाइटल बार पर बाई ओर स्थित होता है, जिसे क्विक एक्सेस दूल बार के रूप में जाना जाता है। इसमें अक्सर प्रयोग होने वाले टूल के आइकन होते हैं।

38. निम्न में से MS Excel किस भाग वर्कशीट में किसी सेल को चुनने पर दिखता है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-III]

Correct Answer: (a) फॉर्मूला बार
Solution:MS Excel Worksheet में Formula Bar, चयनित सेल के अवयवों को प्रदर्शित करता है। यह एड्रेस बार के बाईं ओर स्थित आयताकार बॉक्स है, जहां किसी फंक्शन या फॉर्मूला को टाइप या एडिट किया जा सकता है। सेल में किसी फॉर्मूला का आरंभ'' से होता है।

39. इनमें से क्या, डॉक्यूमेंट फाइल का उदाहरण नहीं है? [I.B.P.S. (Centeral Bank) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (a) स्प्रेडशीट
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से स्प्रेडशीट, दस्तावेज फाइल (Document File) का उदाहरण नहीं है। बल्कि यह एक्सेल फाइल का उदाहरण है।

40. एम. एस. एक्सेल 365 की वर्कशीट में प्रत्येक रोल की पहचान एक रोल के द्वारा की जाती है। [S.S.C CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (c) रेफरेंस
Solution:एम.एस. एक्सेल 365 में वर्कशीट की प्रत्येक रोल की पहचान एक रोल रेफरेंस (Reference) के द्वारा की जाती है।