माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-7)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित सभी पद प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से संबंधित हैं, सिवाय- [S.B.I. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) वायरस डिटेक्शन
Solution:स्प्रेडशीट एप्लिकेशन्स कंप्यूटर प्रोग्राम्स हैं, जो आपको इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्प्रेडशीट्स को निर्मित और व्यवस्थित करने में आपकी मदद करते हैं। प्रत्येक स्प्रेडशीट्स एप्लीकेशन (Spreadsheet Applica-tion) में वैल्यू सेल (Cell) में स्थित होती है। वर्कशीट, फॉर्मूला, सेल स्प्रेडशीट से संबंधित हैं। वायरस डिटेक्शन, स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से संबंधित नहीं है।

42. MS Excel वर्कशीट में पहली वर्कशीट का डिफॉल्ट नाम क्या होता है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-I]

Correct Answer: (d) Sheet1
Solution:MS Excel वर्कबुक में पहली वर्कशीट का डिफॉल्ट नाम Sheet 1 होता है। MS Excel में वर्कशीट का प्रारूप Sheet 'N' होता है, जहां N संख्या है, जो क्रमागत रूप से बढ़ते हुए क्रम में होती है।

43. MS Excel में उस करेंट सेल को किस नाम से जाना जाता है जिसके चारों ओर सेल बाउंड्री होती है? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-II]

Correct Answer: (b) Active Cell (एक्टिव सेल)
Solution:MS Excel में करेंट सेल को Active Cell (एक्टिव सेल) नाम से जाना जाता है, जिसके चारों ओर सेल बाउंड्री होती है।

44. एम.एस. एक्सेल में एक सेल का पता नाम के बाद _______नंबर होता है। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) कॉलम, रो
Solution:एम.एस.-एक्सेल में एक सेल का पता कॉलम नाम के बाद रो (row) नबंर होता है। यह किसी वर्कशीट पर एक सेल की पहचान करता है। एम.एस. एक्सेल में कॉलम को A, B, C अक्षर से प्रदर्शित करते है जबकि रो को 1,2,3,4...... संरचनात्मक मान से प्रदर्शित करते है।

45. किसी भी विस्तृत-पर्ण (स्प्रेडशीट) में, प्रथम कोष्ठिका का पता होता है- [S.S.C. संयुक्त हायर सेकंडरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013,High Court Group-D Mains Exam-2016]

Correct Answer: (a) Al
Solution:किसी भी स्प्रेडशीट में प्रथम कोष्ठिका का पता A1 होता है।

46. एम.एस.-एक्सेल 365 में यदि कॉलम A और रो (row) 10 के सेल में एक वैल्यू को किसी फंक्शन या फॉर्मूले में संदर्भित किया जाना है तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही विकल्प है? [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

Correct Answer: (b) A 10
Solution:एम.एस. एक्सेल (MS Excel) 365 में यदि कॉलम A और रो (Row) 10 के सेल में एक वैल्यू को किसी फंक्शन या फॉर्मूले में संदर्भित करने के लिए A10 रेंज (Range) का प्रयोग किया जायेगा।

47. एम. एस. एक्सेल (MS Excel) में, सेल A1 से शुरू होने वाले और कॉलम E और नीचे से पंक्ति 20 तक जाने वाले सेल की एक श्रृंखला के लिए सेल संदर्भ क्या है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (b) A1 : E20
Solution:प्रथम सेल का पता = A1.

अंतिम सेल का पता = E20

प्रश्नानुसार,

सेल A1 से शुरू होने वाले और कॉलम E और नीचे से पंक्ति 20 तक जाने वाले एक श्रृंखला के लिए सेल संदर्भ (Cell reference) = A1: E 20.

48. MS Excel शीट में, एक सेल एड्रेस किससे मिलकर बना होता है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-II]

Correct Answer: (a) सेल के कॉलम और रो
Solution:MS Excel शीट में एक सेल एड्रेस सेल (cell) के कॉलम (Column) और रो (Row) से मिलकर बनता है।

49. MS Excel वर्कशीट में, जब आप B3 से शुरू करके, B3:G9 सेल्स की एक रेंज को सेलेक्ट (select) करते हैं, तो नेम बॉक्स में क्या प्रदर्शित होगा? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-II]

Correct Answer: (a) B3
Solution:MS Excel वर्कशीट में B3 से शुरू करने पर B3: G9 सेल्स की एक रेंज को सेलेक्ट करने पर नेम बॉक्स में B3 प्रदर्शित होगा।

50. MS Excel वर्कशीट में सातवीं पंक्ति और दसवें स्तंभ के प्रतिच्छेदन बिंदु पर स्थित सेल का एड्रेस क्या होता है? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-III]

Correct Answer: (b) J7
Solution:MS Excel वर्कशीट में सातवीं पंक्ति और दसवें स्तंभ के प्रतिच्छेदन बिंदु पर स्थित सेल का एड्रेस J7 होता है। MS Excel में पंक्ति को संख्या से तथा स्तंभ को अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर से प्रदर्शित किया जाता है।