☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-8)
📆 February 22, 2025
Total Questions: 49
11.
एम.एस. एक्सेल वर्कशीट में अधिकतम कितने कॉलम होते है?
[UKPSC Data Entry Operator 2023]
(a) 26
(b) 256
(c) 12,834
(d) 16,384
Correct Answer:
(d) 16,384
Solution:
MS Excel वर्कशीट में प्रत्येक Column के ऊपर जो letter दिखाई देते हैं वह पूरी लाइन हेडिंग लाइन कॉलम (column) कहलाती है। इसमें कॉलम Alphabet से प्रदर्शित किए जाते हैं, जो कि A से शुरू होते है और इनकी कुल संख्या 16384 होती है।
12.
एम.एस. एक्सेल (MS-Excel) वर्कशीट में छठी पंक्ति (row) के सातवें स्तंभ (Column) में मौजूद सेल का एड्रेस क्या होता है?
[I.R.R.B-NTPC-CBT(2) 10/5/2022 (1st Shift)]
(a) F6
(b) F7
(c) G6
(d) G7
Correct Answer:
(c) G6
Solution:
एम.एस. एक्सेल वर्कशीट में छठीं पंक्ति की संख्या 6 तथा सातवें स्तंभ का नाम G होता है। अतः उस इंटरसेक्शन प्वॉइंट (सेल) का एड्रेस G 6 होता है।
13.
MS-Excel 2010 में स्तंभ (column) की चौड़ाई का अधिकतम आकार क्या हो सकता है?
[Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-III]
(a) 512 संप्रतीक (कैरेक्टर्स)
(b) 255 संप्रतीक (कैरेक्टर्स)
(c) 300 संप्रतीक (कैरेक्टर्स)
(d) 128 संप्रतीक (कैरेक्टर्स)
Correct Answer:
(b) 255 संप्रतीक (कैरेक्टर्स)
Solution:
MS-Excel 2010 में स्तंभ (Column) की चौड़ाई का अधिकतम आकार 255 संप्रतीक (Character) हो सकता है।
14.
MS Excel 2010 वर्कशीट में पंक्तियों (row) की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
[Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-I]
(a) 16,000
(b) 1,048,500
(c) 16,384
(d) 1,048,576
Correct Answer:
(d) 1,048,576
Solution:
MS Excel 2010 वर्कशीट में पंक्तियों (row) की अधिकतम संख्या 1,048,576 हो सकती है।
15.
एम.एस. एक्सेल (MS-Excel) वर्कशीट में पांचवें स्तंम (column) की दसवीं पंक्ति (row) में मौजूद सेल का एड्रेस क्या होता है?
[RRB-NTPC-CBT(2) 10/5/2022 (1st Shift)]
(a) J5
(b) 10E
(c) E10
(d) 5J
Correct Answer:
(c) E10
Solution:
एम.एस. एक्सेल वर्कशीट में पांचवें स्तंभ (Column) का नाम E तथा दसवीं पंक्ति (Row) की संख्या 10 है। अतः इंटरसेक्शन प्वॉइंट (सेल) का एड्रेस E10 होता है।
16.
MS Excel 2010 में A1 से C13 तक की सेल्स के लिए मान्य सेल निम्नलिखित में से कौन-सा है?
[Delhi Police Constable Exam 16/12/2020-I]
(a) A1:C13
(b) A1:C13
(c) A1:C13
(d) A1:C13
Correct Answer:
(b) A1:C13
Solution:
MS Excel 2010 में A1 से C13 तक की सेल्स के लिए मान्य सेल संदर्भ A1: C13 के रूप में प्रदर्शित होता है। सेल संदर्भ या सेल का पता एक कॉलम अक्षर और एक पंक्ति का संयोजन है, जो वर्क शीट सेल की पहचान करता है।
17.
MS-Excel 2020 में BI सेल एड्रेस का क्या अर्थ होता है
[Delhi Police Constable Exam 14/12/2020-I]
(a) पहले स्तंभ (column) की दूसरी पति (row)
(b) स्तंभ (column) B की पहली पंक्ति (row)
(c) दूसरे स्तंभ (column) की दूसरी पंक्ति (row)
(d) पहले स्तंभ (column) की पति (row) संख्या B
Correct Answer:
(b) स्तंभ (column) B की पहली पंक्ति (row)
Solution:
MS Excel 2020 में B1 सेल का एड्रेस स्तंभ (column) B सेल की पहली पंक्ति होता है।
18.
निम्नलिखित में से कौन MS एक्सल का एक वैध रोल एड्रेस है?
[Delhi Police Constable Exam 28/12/2020-II]
(a) 9AB
(b) ABC
(c) A9B
(d) AB5
Correct Answer:
(d) AB5
Solution:
सेल एड्रेस कॉलम अक्षर और रो अक्षर से मिलकर बनता है, जैसे A1, AE351, AB5 आदि सेल एड्रेस का उपयोग सेल डाट, सेल रेंज को फॉर्मेटिंग, फॉर्मूला, फंक्शन, चार्ट में इंगित करने के लिए किया जाता है।
19.
MS Excel में किसी वर्कशीट के शीर्ष (top) पर, निम्नलिखित में से क्या दिखाई देता है?
[Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-II]
(a) फॉर्मूला बार
(b) हॉरिजॉन्टल स्क्रॉल बार
(c) स्टेटस बार
(d) वर्टिकल स्क्रॉल बार
Correct Answer:
(a) फॉर्मूला बार
Solution:
MS Excel में किसी वर्कशीट के शीर्ष (top) पर फॉर्मूला बार दिखाई देता है। एक्सेल फॉर्मूला बार एक्सेल वर्कशीट विंडो के शीर्ष पर एक विशेष टूल बार है। फॉर्मूला बार का उपयोग किसी नए फॉर्मूला को दर्ज करने या किसी मौजूदा को कॉपी करने के लिए किया जा सकता है।
20.
प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहा जाता है, क्योंकि
[High Court RO/ARO Exam-2014]
(a) इसमें बार चार्ट और ग्राफ का संग्रह है।
(b) इसमें टेक्स्ट अथवा डेटा का संग्रह है।
(c) इसमें संशोधन कार्य होता है।
(d) इसमें बहुत शीट अर्थात वर्कशीट एवं चार्टशीट संगृहीत है।
Correct Answer:
(d) इसमें बहुत शीट अर्थात वर्कशीट एवं चार्टशीट संगृहीत है।
Solution:
प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहा जाता है, क्योंकि इसमें वर्कशीट एवं चार्टशीट का संग्रह होता है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Computer and Information Technology-part (1)
Space Part-2
Heat and Thermodynamics part-(2)
Wave motion
Optics part (1)
Optics part (2)