माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-8)

Total Questions: 49

21. MS Excel शीट में A1, A2, A3, A4 और A5 सेल वाली सेत रेंज का प्रतिनिधित्व करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत (नोटेशन) प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-II]

Correct Answer: (d) A1:A5
Solution:MS Excel शीट में A1, A2, A3, A4 और A5 सेल वाली सेल रेंज का प्रतिनिधित्व करने के लिए A1; A5 संकेत (नोटेशन) प्रयोग किया जाता है

22. MS Excel के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्कबुक को संदर्भित करता है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-II]

Correct Answer: (c) वर्कशीट्स का संग्रह
Solution:MS Excel में वर्कशीट्स का संग्रह एक वर्कबुक को संदर्भित करता है। वर्कबुक MS Excel का एक Primary document है, जिसमें एक या अधिक वर्कशीट्स शामिल होती है।

23. एम.एस. एक्सेल में कार्यपुस्तिकाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? [SSC Delhi Police Constable 14/12/2020]

Correct Answer: (a) MS एक्सेल में वर्कशीट का नाम नहीं बदला जा सकता
Solution:वर्कबुक, वर्कशीटों का संग्रह होता है। जब यूजर एम.एस.-एक्सेल को खोलता है तो डिफॉल्ट रूप से वर्कशीट (Sheet 1) खुलते हैं, जिनका नाम यूजर अपने इच्छानुसार परिवर्तित कर सकता है एवं प्रत्येक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट कॉलम व पंक्तियों से मिलकर बना होता है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

24. एम.एस.-एक्सेल में एक टेबल डेटाबेस में होता है। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) रिलेशनल
Solution:एम.एस. एक्सेल में एक टेबल रिलेशनल डेटाबेस में होता है। इस टेबल को रिलेशन कहा जाता है। सारणी में पंक्ति रिलेशनशिप को दर्शाता है। जबकि वितरित डेटाबेस (distributal database) एक सिंगल लॉजिक डेटाबेस होता है, जो एक दूसरे से जुड़े डेटाबेस का समूह होता है और ये सभी डेटाबेस भिन्न-भिन्न स्थानों पर फैलकर कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से आपस में एक-दूसरे का डेटा साझा करते हैं।

25. एम.एस. एक्सेल में नई टेबिल डिफॉल्ट रूप से______में प्रदर्शित होती है। [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) डाटा शीट व्यू
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नई टेबल डिफॉल्ट रूप से डेटा शीट व्यू में प्रदर्शित होती है। एक्सेल में टेबल विकल्प इन्सर्ट टैब के टेबल्स ग्रुप में उपस्थित रहता है।

26. MS-Excel वर्कशीट में प्वॉइंटर को किसी सेल में बाएं, वाएं, ऊपर या नीचे की ओर ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-III]

Correct Answer: (b) ऐरो कुंजी (Arrow Key)
Solution:MS-Excel वर्कशीट में प्वॉइंटर को किसी सेल में बाएं, दाएं, ऊपर या नीचे की ओर ले जाने के लिए ऐरो कुंजी (Arrow Key) का प्रयोग किया जाता है।

27. एक एम.एस.-एक्सेल शीट में, एक सेल एड्रेस_____से बना होता है

Correct Answer: (b) सेल का कॉलम और रो
Solution:MS Excel शीट में एक सेल एड्रेस उस सेल के कॉलम व रो से मिलकर बना होता है।

उदाहरण = E6 यहां 'E' - कॉलम को व 6 रो को प्रदर्शित करता है।

28. डिफॉल्ट रूप से, MS एक्सेल 2010 वर्कबुक में कितनी शीट प्रदान की जाती हैं? [SSC Delhi Police Constable 14/12/2020]

Correct Answer: (b) तीन
Solution:जब यूजर कोई एक्सेल वर्कबुक खोलता है, तो डिफॉल्ट रूप से तीन वर्कशीट (Sheet 1, Sheet 2 व Sheet 3) होते हैं।

किसी वर्कशीट पर कुल रो व कॉलम की संख्या क्रमशः 10,48, 576 (-2²) व 16,384 (= 2¹⁴) होती है।

29. MS Excel में एक वर्कबुक में कम से कम______वर्कशीट होनी चाहिए [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

Correct Answer: (d) एक
Solution:MS Excel एक स्प्रेडशीट है, जिसमें पंक्तियों व स्तंभों द्वारा आयोजित सेल होता है। इसमें पंक्तियों की अधिकतम संख्या 1,048,576 (=20) व कॉलम की अधिकतम संख्या 16,384 (-24) होता है। जब यूजर MS Excel 2010 को Open करता है, तो डिफॉल्ट रूप से तीन वर्कशीट (Sheet 1, Sheet 2 व Sheet 3) खुलती है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार कम-से-कम । भी कर सकता है।

30. MS Excel की वर्कशीट में, निम्नलिखित में से कौन, एक कॉलम और एक रो के इंटरसेक्शन को संदर्भित करता है? [Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-I]

Correct Answer: (b) सेल
Solution:MS Excel की वर्कशीट में, एक कॉलम और एक रो के इंटर सेक्शन को सेल संदर्भित करता है। रो क्षैतिज रूप में होता है तथा कॉलम ऊर्ध्वाधर रूप में होता है।