माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-8)

Total Questions: 49

31. एक्सेल वर्कशीट (Excel worksheet) में संख्याओं का डिफॉल्ट अलाइनमेंट कौन-सा होता है? [RRB-NTPC-CBT(2) 12/6/2022 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) दांया
Solution:एक्सेल वर्कशीट में संख्याओं का डिफॉल्ट अलाइनमेंट सेल के दाएं बॉर्डर से संरेखित होता है, जबकि सेल में टाइप किया गया टेक्स्ट सेल के बाएं बॉर्डर से संरेखित होता है।

32. MS Excel में, 'Merge Cells' विकल्प______ में उपलब्ध होता है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-I]

Correct Answer: (b) Format Cells (फॉर्मेट सेल्स) डायलॉग बॉक्स के Alignment (अलाइनमेंट) टैब
Solution:MS Excel में 'Merge Cells' विकल्प फॉर्मेट सेल्स डायलॉग बाक्स के अलाइनमेंट (Alignment) टैब में उपलब्ध होता है।

33. एक्सेल में डिफॉल्ट सेल के अंदर टेक्स्ट क्षैतिज रूप से कैसे एलाइन होता है? [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (a) लेफ्ट एलाइन
Solution:एक्सेल में डिफॉल्ट सेल (Default Cell) के अंदर टेक्स्ट क्षैतिज रूप से लेफ्ट एलाइंड (Left Aligned) होते हैं। एम.एस. एक्सेल में डेटा को प्रभावी रूप से प्रदर्शित (Represent) करने के लिए डेटा को ग्राफ के रूप में प्रदर्शित (Represent) किया जाता है, जिससे उनका विश्लेषण अच्छी तरह से किया जा सके।

34. जब आप MS Excel 2010 में राइट-क्लिक करते हैं और Format cells विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा टैब दिखाई नहीं देता है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-I]

Correct Answer: (d) Sheet (शीट)
Solution:MS Excel 2010 में राइट क्लिक पर Format Cells का विकल्प चुनने पर Font (फॉण्ट), अलाइनमेंट (Alignment), बॉर्डर (Border) का विकल्प दिखाई देता है। Sheet (शीट) का विकल्प इसमें उपस्थित नहीं होता है।

35. जब संदर्भित सेल में एक या एक से अधिक इनपुट बदल दिए जाते हैं, तो एक्सेल की विशेषता (फीचर), गतिशील रूप से नए आउटपुट का उत्पादन करेगी। [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) सेल रेफरेंसिंग
Solution:जब संदर्भित सेल में एक या एक से अधिक इनपुट बदल दिए जाते हैं, तो एक्सेल प्रोग्राम की सेल रेफरेंसिंग विशेषता, गतिशील रूप से पुराने आउटपुट के स्थान पर नए आउटपुट उत्पन्न करती है।

36. MS Excel में सेल को सेलेक्ट करने के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [Delhi Police Constable Exam 14/12/2020-II]

Correct Answer: (b) सेलेक्ट की गई सेल की रो हेडिंग को हाइलाइट नहीं किया जाएगा।
Solution:MS Excel में सेल को सेलेक्ट करने पर, सेलेक्ट की गई सेल के चारों ओर एक बॉर्डर प्रदर्शित होता है, तथा सेलेक्ट की गई सेल को रो और कॉलम हेडिंग हाइलाइट हो जाती है। अन्य सेल पर क्लिक करने तक वर्कशीट में सेल सेलेक्ट की गई अवस्था में रहती है।

37. MS Excel 2007 में कौन-सा विकल्प सेल की परास (range) को तीव्रता से फॉर्मेट करने के लिए तथा इसे पूर्व अभिकल्पित टेबल स्टाइल को चयन करके परिवर्तित करने के लिए किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-III]

Correct Answer: (c) Format as Table
Solution:टेबल के रूप में फॉर्मेट का उपयोग MS-Excel 2007 में एक सेल की परास (range) को तीव्रता से फॉर्मेट करने के लिए तथा इसे पूर्व अभिकल्पित टेबल स्टाइल को चयन करके, परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।

38. MS Excel में निम्नलिखित में से कौन-सा रोल रेफरेंस, डिफॉल्ट होता है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-II]

Correct Answer: (b) सापेक्ष (Relative)
Solution:MS Excel में डिफाल्ट रूप से सापेक्ष (Relative) सेल होती है। Excel में सेल संदर्भ (Cell Reference) तीन प्रकार के होते हैं-

(a) Relative Cell Reference

(b) Absolute Cell Reference

(c) Mixed Cell Reference

39. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वर्कशीट का डिफॉल्ट दिशानिर्देश है- [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) Portrait
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वर्कशीट का दिशानिर्देश Portrait होता है, लेकिन इसे लैंडस्केप (Landscape) में बदला जा सकता है। यह प्रिंटिंग चिह्नों, कार्डों या अन्य दस्तावेजों (Document) के लिए उपयोगी हो सकता है।

40. MS Excel वर्कशीट की सेल में संख्याओं का डिफॉल्ट क्षैतिज संरेखण (horizontal alignment) क्या होता है? [Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-II]

Correct Answer: (c) राइट
Solution:MS Excel वर्कशीट की सेल में संख्याओं का डिफॉल्ट क्षैतिज संरेखण (horizontal alignment) राइट होता है। क्षैतिज संरेखण (Horizontal alignment) का प्रयोग किसी Cell में डाटा के Left, Right या Center alignment को adjust करने के लिए प्रयोग किया जाता है।