Correct Answer: (b) सेलेक्ट की गई सेल की रो हेडिंग को हाइलाइट नहीं किया जाएगा।
Solution:MS Excel में सेल को सेलेक्ट करने पर, सेलेक्ट की गई सेल के चारों ओर एक बॉर्डर प्रदर्शित होता है, तथा सेलेक्ट की गई सेल को रो और कॉलम हेडिंग हाइलाइट हो जाती है। अन्य सेल पर क्लिक करने तक वर्कशीट में सेल सेलेक्ट की गई अवस्था में रहती है।