माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-8)

Total Questions: 49

41. MS एक्सेल में सेल की सामग्री को संपादित करने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि का उपयोग नहीं किया जा सकता है? [NVS Stenographer 08.03.2022 (3rd Shift)]

Correct Answer: (c) Alt + Enter को दबाकर
Solution:एम.एस. एक्सेल से सेल की सामग्री को संपादित करने के लिए F2 कुंजी दबाकर या फॉर्मूला बार पर क्लिक करके या सेल पर डबल क्लिक करके किया जा सकता है जबकि Alt + Enter से Print Preview ओपन हो जाता है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

42. बाएं से दाएं अथवा शीर्ष से तल या दोनों से क्रमिक सेलों के संग्रहण को क्या कहा जाता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) सेल रेंज
Solution:बाएं से दाएं (Left to Right) अथवा शीर्ष से तल (Top to Bottom) या दोनों से क्रमिक सेलों (Ordered Cell) के संग्रहण (Collection) को सेल रेंज (Cell Range) कहते हैं। सेल एक रो (Row) और एक कॉलम (Column) से बनी होती है। इसमें Columns को अक्षरों A, B, C द्वारा पहचाना जाता है, जबकि Row को संख्याओं (1, 2, 3) द्वारा प्रदर्शित करते हैं।

43. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनाई गई फाइल को कहा जाता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) वर्कबुक
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनाई गई फाइल को वर्कबुक (Workbook) कहते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है, जो आंकड़ों को Tabular Format में Open, Create, Edit आदि का कार्य करता है। स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर का प्रयोग ऑफिस तथा बैंक के एकाउंट डिपार्टमेंट में किया जाता है।

44. जब माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 लांच किया जाता है तो निम्न में से कौन-सा टैब डिफॉल्ट रूप से सक्रिय होता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) होम
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 के Launching के समय होम टैब डिफॉल्ट रूप से सक्रिय (Active) रहता है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सॉफ्टवेयर बैंकों तथा वाणिज्यिक संस्थानों (Commercial Organizations) के डेटा एंट्री में अधिकतर प्रयुक्त होता है।

45. निम्नलिखित में से कौन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में सक्रिय सेल का पता प्रदर्शित करता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) नेम बॉक्स
Solution:नेम बॉक्स (Name Box) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में सक्रिय सेल (Active Cell) का पता प्रदर्शित (Represent) करता है। वर्कबुक (Workbook) कई वर्कशीट्स (Worksheets) का संग्रह है। एक वर्कशीट से दूसरे वर्कशीट में मूव करने के लिए शीट टैब (Sheet Tab) पर क्लिक करते हैं।

46. एम.एस. एक्सेल वर्कबुक 2007 में डिफॉल्ट रूप से कितने वर्कशीट होती हैं? [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

Correct Answer: (b) 3
Solution:एम.एस. एक्सेल वर्कबुक 2007 में डिफॉल्ट रूप से तीन वर्कशीट (Sheet 1, Sheet 2 व Sheet 3) होती है। इसकी संख्या को यूजर अपने जरूरत के अनुसार बढ़ा व घटा भी सकता है।

47. MS एक्सेल का प्रयोग_____के लिए होता है। [S.B.I. (C.G) 14.07.12]

Correct Answer: (b) स्प्रेडशीट परिकलन
Solution:MS एक्सेल एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसका प्रयोग स्प्रेडशीट परिकलन के लिए होता है।

48. आंशिक रूप से पूरी की गई वर्कबुक को क्या कहते हैं, जिसमें फॉर्मूले और फॉरमेटिंग तो होती है, डेटा नहीं? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (b) टेम्पलेट
Solution:वर्कबुक (Workbook) एम.एस. एक्सेल की स्प्रेडशीट फाइल (Spreadsheet File) होती है। ऐसी स्प्रेडशीट फाइल जिसमें फॉर्मूले और फॉर्मेटिंग तो होती है, बेटा नहीं, टेम्पलेट वर्कबुक (Template Workbook) कहलाती है।

49. कंसोलिडेट ऑप्शन निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन प्रस्तुत नहीं करता? [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013]

Correct Answer: (c) Pmt
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में कंसोलिडेट (Consolidate) विकल्प डेटा टैब में डेटा दूल के अंतर्गत होता है। इसमें Sum, Count, Average, Max, Min, Product, Count Numbers, StdDev, StdDevp, Var, Varp आदि विकल्प होते हैं। जबकि Pimt विकल्प नहीं होता है।