माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-9)

Total Questions: 50

11. जब इस पर चार्ट रखा जाए, तो यह काफी बड़ा होता है और उस पर कोई डेटा नहीं होता है- [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) प्राइमरी शीट
Solution:प्राथमिक शीट (Primary Sheet) पर चार्ट रखे जाने पर यह काफी बड़ा होता है तथा उस पर कोई डेटा नहीं होता है।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्ड प्रोसेसर नहीं है? [S.S.C. ऑनलाइन C.P.O.S.I. (T-1) 2 जुलाई, 2017 (1-पाली)]

Correct Answer: (c) माइ‌क्रोसॉफ्ट एक्सेल
Solution:माइ‌क्रोसॉफ्ट एक्सेल एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (Spreadsheet Software) हैं, जबकि 'माइक्रोसॉफ्ट वर्ड', 'वर्ड परफेक्ट' एवं 'वर्ड स्टार' वर्ड प्रोसेसर (Word Processor) हैं। ये सॉफ्टवेयर मुख्यतः टाइपिंग कार्यों से संबंधित है, जबकि एक्सेल कार्यालयी कार्यों से संबंधित गणना एवं विश्लेषण आदि हेतु प्रयुक्त होता है।

13. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि-आधारित प्रलेख बनाने के लिए किया जाता है यथा बजट ? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकंडरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (c) स्प्रेडशीट
Solution:स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (Spreadsheet Software) जैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आदि का प्रयोग 'राशि आधारित प्रलेख' (Numeric Based Documents) बनाने के लिए किया जाता है। सांख्यिकी के क्षेत्र में यह उपयोगी है।

14. एम.एस. एक्सेल______का अभिन्न अंग है। [S.S.C. ऑनलाइन CHSL (T-I) 11 मार्च, 2018 (1-पाली)]

Correct Answer: (a) एम.एस.-ऑफिस
Solution:कार्यालय (ऑफिस) में कई काम होते हैं; जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण (Presentation), साधारण डेटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल इत्यादि। इन सभी कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज 'माइक्रोसॉफ्ट' ने तैयार किया है, जिसे 'एम.एस. ऑफिस' या 'माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस' कहते हैं। एम.एस. एक्सेल, 'एम.एस. ऑफिस' का ही अभिन्न अंग है।

15. कंप्यूटर में वर्कबुक आमतौर पर इससे संबंधित होती है- [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 19 जनवरी, 2017 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) MS Excel
Solution:कंप्यूटर में वर्कबुक (Workbook) आमतौर पर MS Excel से संबंधित होती है। एक्सेल में डेटा को वर्कशीट (Worksheet) में स्टोर किया जाता है। यह वर्कशीट, वर्कबुक के ही अंदर होती है तथा वर्कबुक, एप्लीकेशन विंडो के अंदर होती है।

16. टेबल की पंक्तियों को अ‌द्भुत ढंग से पहचानने वाले गुण को कौन-सी कुंजी कहा जाता है? [S.S.C. मल्टी टॉरिंकग परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (a) प्राथमिक
Solution:डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (DBMS) में टेबल की पंक्तियों (Rows) को अद्भुत ढंग से पहचानने वाले गुण को 'प्राथमिक कुंजी' (Unique Key/Primary Key) कहा जाता है।

17. MS- एक्सेल में, निम्न में कौन-सा प्रकार्य, सूची के अंतर्गत उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (c) मैक्स
Solution:MS-एक्सेल में, उच्चतम मान (Highest Value) ज्ञात करने के लिए मैक्स (Max) प्रयुक्त किया जाता है।

18. निम्न में से किसे एक चार्ट को प्रदर्शन का हिस्सा रखने के लिए प्रयोग किया जाता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) इन्सर्ट चार्ट
Solution:इन्सर्ट चार्ट एक चार्ट को प्रदर्शन का हिस्सा रखने के लिए प्रयोग किया जाता है। स्मार्ट चार्ट का उपयोग स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स को चुनने के लिए किया जाता है जिसमें List, Process, Cycle, Hierarchy, Relationship, Matrix, Pyramid, Picture आदि विकल्प मौजूद रहते हैं, जिनका उपयोग यूजर्स अपने जरूरत के अनुसार करता है।

19. MS Excel 2010 में, एक सेल तब प्रदर्शित कर सकती है, जब उस सेल में एक संख्या या तिथि होती है और उसके स्तंभ की चौड़ाई इसके प्रारूप के लिए आवश्यक सभी संप्रतीकों को प्रदर्शित नहीं कर पाती है। [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-III]

Correct Answer: (c) **###
Solution:MS Excel 2010 में एक सेल तब प्रदर्शित करती है, जब उस सेल में एक संख्या या तिथि (27 December, 2022 प्रारूप) होती है और उसके स्तंभ (Column) की चौड़ाई इसके प्रारूप के लिए आवश्यक सभी संप्रतीकों को प्रदर्शित नहीं कर पाती है।

20. MS Excel वर्कशीट में जब आप A1 सेल को सेलेक्ट करते हैं, 'शिफ्ट' (Shift) कुंजी (Key) दबाते हैं और फिर CS सेल पर क्लिक करते हैं, तो कुल कितने रोल सेलेक्ट होंगे? [Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-II]

Correct Answer: (d) 15
Solution:MS Excel वर्कशीट में A1 सेल को सेलेक्ट कर, शिफ्ट कुंजी को दबाकर और C5 सेल पर क्लिक करने पर 15 सेल सेलेक्ट होंगे।