माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-9)

Total Questions: 50

21. एक्सेल शीट में फंक्शन लाइब्रेरी का सही स्थान क्या है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (c) Formulas> Function
Solution:एम.एस.-एक्सेल में फंक्शन लाइब्रेरी का सही स्थान (location) है-

MS Excel→ FORMULAS → Function Library फंक्शन लाइब्रेरी के अंतर्गत विकल्प निम्न है-

  • Auto Sum
  • Recently Used
  • Financial
  • Logical
  • Text
  • Data & Time
  • Loo kup & Reference
  • Math & Trig. आदि

22. निम्न में से कौन एम. एस. एक्सेल में टेबल के डिजाइन को संशोधित करने के लिए प्रयुक्त होता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) डिजाइन व्यू
Solution:एम.एस.-एक्सेल में टेबल के डिजाइन को संशोधित करने के लिए डिजाइन व्यू (टेबल टैब के अंतर्गत डिजाइन का टेबल स्टाइल विकल्प) प्रयुक्त होता है।

23. MS Excel में वर्कशीट के एकदम चाहिने स्थान पर निम्नलिखित में से क्या दिखाई देता है? [Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-III]

Correct Answer: (b) वर्टिकल स्क्रॉल बार
Solution:MS Excel में वर्कशीट के एकदम दाहिने स्थान पर वर्टिकल स्क्रॉल बार दिखाई देता है। MS Excel में दो स्क्रॉल बार होते हैं-वर्टिकल और हॉरिजॉटल (क्षैतिज)। वर्टिकल (Verticle) स्क्रॉल बार का प्रयोग डेटा को ऊपर से नीचे देखने के लिए किया जाता है तथा क्षैतिज स्क्रॉल बार का प्रयोग डेटा को बाएं से दाएं देखने के लिए किया जाता है।

24. निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर बदल जाता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (e) फॉर्मूला
Solution:कंप्यूटर संक्रियाओं (Operations) में एम.एस. एक्सेल के संदर्भ में सूत्र (Formula) गणना वाले अंकों या शब्दों को प्रदर्शित (Represent) करता है तथा जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर यह भी परिवर्तित हो जाता है।

25. MS Excel में एक वर्कबुक को विशिष्ट वर्कशीट में बांटने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-II]

Correct Answer: (a) शीट टैब
Solution:MS Excel में एक वर्कबुक को विशिष्ट वर्कशीट में बांटने के लिए शीट टैब का प्रयोग किया जाता है। MS Excel में डिफाल्ट रूप से 3 शीट टैब होते हैं।

26. MS Excel में, 'जूम' विकल्प निम्न में दिखाई देता है- [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-I]

Correct Answer: (c) स्टेटस बार
Solution:MS Excel में जूम विकल्प स्टेटस बार में प्रदर्शित होता है। जूम विकल्प का प्रयोग जूम इन और जूम आउट के लिए किया जाता है।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अंडरलाइन विकल्प MS Excel में Format Cells डायलॉग बॉक्स के Font टैब में उपलब्ध नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-I]

Correct Answer: (a) Triple
Solution:MS Excel में किसी सेल (Cell) में लिखे शब्द को फॉर्मेट सेल्स (Format Cells) वाले डायलॉग बाक्स में अंडरलाइन (Underline) विकल्प के तहत Single, Double, Single Accounting, Double Accounting तथा None ऑप्शन प्राप्त होते हैं, अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर होगा।

28. MS-Excel 2010 सेल / सेल्स का बॉर्डर बनाने के लिए, निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 14/12/2020-III]

Correct Answer: (b) होम (Home) टैब और फॉण्ट (Font) ग्रुप का
Solution:MS Excel 2010 में सेल / सेल्स का बॉर्डर बनाने के लिए होम (Home) टैब और फॉण्ट ग्रुप के विकल्प का प्रयोग किया जाता है।

29. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की कौन-सी विशेषता (फ़ीचर) का उपयोग परिभाषित अनुक्रम में दर्ज किए गए डेटा को स्वचालित करने के लिए किया जाता है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (b) ऑटोफ़िल
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की ऑटोफिल विशेषता का उपयोग परिभाषित अनुक्रम में दर्ज किए गए डेटा को स्वचालित करने हेतु किया जाता है। स्टाइल्स विशेषता के अंतर्गत फॉण्ट, फॉण्ट साइज, नंबर फॉर्मेट, सेल बॉर्डर और सेल शेडिंग आते हैं। इन्टेंडिंग एक पैराग्राफ के बाएँ या दाएँ हाशिएं के बीच की जगह की वृद्धि/कमी है। जबकि अलाइनमेंट सेल में दर्ज टेक्स्ट या नंबर की स्थिति बताता है।

30. MS एक्सेल 2010 में, होम टैब के किस ग्रुप के अंतर्गत फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स उपस्थित है? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-I]

Correct Answer: (c) फाण्ट
Solution:MS Excel 2010 में होम टैब के 'Font' ग्रुप के अंतर्गत फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स (Format cell dialogue Box) उपस्थित है।