Correct Answer: (a) Triple
Solution:MS Excel में किसी सेल (Cell) में लिखे शब्द को फॉर्मेट सेल्स (Format Cells) वाले डायलॉग बाक्स में अंडरलाइन (Underline) विकल्प के तहत Single, Double, Single Accounting, Double Accounting तथा None ऑप्शन प्राप्त होते हैं, अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर होगा।