माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-9)

Total Questions: 50

31. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट के सक्रिय सेल में डेटा को प्रदर्शित करने या संपादित करने के लिए....... का उपयोग किया जाता है। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) Formula Bar
Solution:माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट के सक्रिय सेल (Active Cell) में डेटा को प्रदर्शित (Represent) करने या संपादित (Edit) करने के लिए फॉर्मूला बार का उपयोग किया जाता है। फॉर्मूला बार (Formula Bar) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और अन्य स्प्रेडशीट अनुप्रयोगों (Applications) में एक अनुभाग है।

32. एम.एस. एक्सेल 365 में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प स्क्रीन के शीर्ष पर और टाइटल बार के नीचे दिखाई देता है और इसमें डेटा इंटेंस स्प्रेडशीट बनाने के लिए आवश्यक सभी कमांड, फॉर्मूला और फीचर शामिल होते हैं? [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

Correct Answer: (a) रिबन (Ribbon)
Solution:एम.एस. एक्सेल (MS Excel) 365 में रिबन (Ribbon) टाइटल बार के नीचे दिखाई देता है और इसमें डेटा इंटेंस स्प्रेडशीट बनाने के लिए आवश्यक सभी कमांड, फॉर्मूला और फीचर शामिल होते हैं।

33. MS Excel में, निम्नलिखित में से कौन-सा एप्लीकेशन और स्प्रेडशीट, दोनों का नाम दर्शाता है? [Delhi Police Constable Exam 27/12/2020-III]

Correct Answer: (b) टाइटल बार
Solution:MS Excel में टाइटल बार एप्लीकेशन और स्प्रेडशीट दोनों का नाम दर्शाता है।

34. एक्सेल वर्कशीट में, सक्रिय सेल की सामग्री (content) में प्रदर्शित होती है। [RRB-NTPC-CBT(2) 15/6/2022 (3rd Shift)]

Correct Answer: (c) फॉर्मूला बार
Solution:एक्सेल वर्कशीट में, सक्रिय सेल की सामग्री (content) फॉर्मूला बार में प्रदर्शित होती है। टाइटिल बार में फाइल का नाम (डिफॉल्ट नाम-Book 1), स्टेटस बार में एप्लीकेशन का स्टेटस तथा नेम बॉक्स में सेलेक्टेड सेल का एड्रेस प्रदर्शित होता है।

35. MS Excel में निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प किसी वर्कबुक में पहली, पिछली, अगली और आखिरी वर्कशीट प्रदर्शित करता है और हमें किसी अन्य वर्कशीट में जाने की अनुमति भी प्रदान करता है? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-II]

Correct Answer: (b) नेविगेशन बटन्स
Solution:MS Excel में नेविगेशन बटन्स द्वारा वर्कबुक की पहली, पिछली, अगली और आखिरी वर्कशीट प्रदर्शित करता है और यह हमें किसी अन्य वर्कशीट में जाने की अनुमति भी प्रदान करता है।

36. निम्नलिखित में से कौन MS Excel 2007 का टेक्स्ट फंक्शन नहीं है? [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

Correct Answer: (a) COMBIN
Solution:उपर्युक्त में से 'COMBIN' MS Excel 2007 का टेक्स्ट फंक्शन नहीं है, जबकि Left, Mid व Right टेक्स्ट फंक्शन का हिस्सा हैं। > एक्सेल टेक्स्ट फंक्शन का उपयोग स्प्रेडशीट के भीतर संख्याओं को टेक्स्ट में बदलने के लिए किया जाता है।

37. वर्कशीट का निम्नलिखित में से कौन-सा घटक चयनित सेल का पता प्रदर्शित करता है? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-I]

Correct Answer: (c) Name box
Solution:वर्कशीट में चयनित सेल का पता Name box प्रदर्शित करता है, जबकि Title bar विंडो का टाइटिल, Formula bar सक्रिय सेल का नाम (Content) प्रदर्शित करता है। Status bar ऑफिस प्रोग्राम के निचले भाग में वर्तमान कार्य की स्थिति प्रदर्शित करता है।

38. MS Excel 2007 में टैब से स्पेल चेक (Spell check) का विकल्प सेलेक्ट किया जा सकता है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-III]

Correct Answer: (a) Review (रिव्यू)
Solution:MS Excel 2007 में रिव्यू (Review) टैब से स्पेल चेक (Spell check) का विकल्प सेलेक्ट किया जाता है। किसी शीट को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने का विकल्प भी रिव्यू टैब के अंतर्गत आता है।

39. एक्सेल की एक रो में इंसर्शन प्वॉइंट को पहले सेल में मूव करने के लिए. .. कुंजी प्रेस करें। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (c) होम
Solution:एक्सेल की एक शीट में कई रो तथा कई कॉलम होते हैं। एक्सेल की एक रो में इंसर्शन प्वॉइंट (Insertion Point) को पहले सेल में मूव करने के लिए की-बोर्ड पर दी गई होम बटन को दबाना होता है। मान लीजिए आप एक्सेल शीट पर H11 पर हैं, तब यदि आप होम बटन दबाते हैं तो आप A11 पर पहुंच जाएंगे।

40. किस प्रकार का बार विभिन्न ड्रॉप-डाउन मेनू के नाम आइकन दिखाता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (e) मेनू बार
Solution:कंप्यूटर मॉनिटर की स्क्रीन पर विभिन्न ड्रॉप-डाउन मेनू (Drop down Menu) के नाम या आइकन (Icon) को दिखाने वाले बार को मेनू बार (Menu Bar) कहते हैं। मेनू बार पर क्लिक करके उन्हें स्क्रीन पर देखा जा सकता है।