Correct Answer: b) सेलेक्टेड सेल की रो हेडिंग हाइलाइट नहीं होगा
Solution:चयनित सेल (Selected cell) की रोन्य कॉलम हेडिंग को हाइलाइट (Highlight) किया जा सकता है। जब किसी सेल को Select किया जाता है, तो उस सेल के चारों तरफ बॉर्डर दिखाई देने लगता है, जब तक यूजर किसी अन्य सेल पर क्लिक नहीं करता है, तब तक सेल चयनित रहेगा तथा चयनित सेल का कॉलम व रो हेडिंग प्रकाशित (Highligh) रहेगा।