☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
📆 February 20, 2025
Total Questions: 50
31.
MS Word के हाल के संस्करणों, जैसे कि वर्ड 2016 में, होम मेनू के तहत 'क्लिपबोर्ड' कमांड समूह के भाग के रूप में निम्नलिखित में से क्या दिखाई नहीं देता है?
[Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-11]
(a) फॉर्मेट पेंटर
(b) पेस्ट
(c) कट
(d) शो/हाइड
Correct Answer:
(d) शो/हाइड
Solution:
MS Word के 2016 संस्करण में होम मेनू के तहत क्लिपबोर्ड कमांड समूह के भाग के रूप में शो/हाइड का विकल्प नहीं दिखाई देता है।
32.
टेक्स्ट या ग्राफिक्स के अनेक अंशों की एकसमान फॉर्मेटिंग जैसे कलर, फॉण्ट स्टाइल और साइज अथवा बॉर्डर स्टाइल के तुरंत अनुप्रयोग के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
[EMRS JSA 17.12.2023-11]
(a) फॉर्मेट पेंटर (Format Painter)
(b) फॉर्मेट मूव (Format Move)
(c) फॉर्मेट कॉपी (Format Copy)
(d) फॉर्मेट स्टांप (Format Stamp)
Correct Answer:
(a) फॉर्मेट पेंटर (Format Painter)
Solution:
एम.एस. एक्सेल में 'टेक्स्ट या ग्राफिक्स के अनेक अंशों की एकसमान फॉर्मेटिंग; जैसे कलर, फॉण्ट स्टाइल और साइज अथवा भॉर्डर स्टाइल के तुरन्त अनुप्रयोग के लिए फॉर्मेट पेंटर विकल्प का उपयोग करना चाहिए।
33.
एम.एस. वर्ड में, का उपयोग टेक्स्ट के फॉर्मेट को कॉपी करने के लिए किया जाता है।
[UPSI/ASI 05.12.2021 (1nd Shift)]
(a) फॉर्मेट पेंटर
(b) पेंटर
(c) कॉपी
(d) फ़िल कलर
Correct Answer:
(a) फॉर्मेट पेंटर
Solution:
एम.एस. वर्ड में, फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) का उपयोग टेक्स्ट के फॉर्मेट को कॉपी करने के लिए किया जाता है। अगर आपको एक डेटा का फॉर्मेट दूसरे डेटा जैसा बनाना है, तो इसके फॉर्मेटिंग की वो सारी प्रक्रिया फिर से करनी होगी जो आपने पहले डेटा में किया है। फॉर्मेट पेंटर इसी काम को बिल्कुल आसान बना देता है। इसके द्वारा किसी भी टेक्स्ट के फॉर्मेट को उठाकर किसी दूसरे चुने गए टेक्स्ट में पेंट कर सकते हैं।
34.
निम्न में से कौन-सा एम.एस. वर्ड में उपलब्ध नहीं हैं?
[UKPSC Data Entry Operator 2023]
(a) वर्ड काउंट
(b) ब्रश
(c) फॉण्ट साइज
(d) पेज मार्जिन
Correct Answer:
(b) ब्रश
Solution:
ब्रश, एक माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Paint) का टूल है जबकि वर्ड काउंट, फॉण्ट साइज, पेज मार्जिन आदि एम.एस. वर्ड का टूल है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को वर्ड प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है।
35.
MS World 2007 में ऑफिस बटन का एक मान्य विकल्प नहीं है।
[Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-II]
(a) प्रेजेंटेशन
(b) प्रिट
(c) सेव
(d) सेव ऐज
Correct Answer:
(a) प्रेजेंटेशन
Solution:
MS Word 2007 में प्रेजेंटेशन जैसा कोई विकल्प नहीं है। शेष अन्य सभी विकल्पगत मान्य विकल्प हैं।
36.
MS Word 2007 में डॉक्यूमेंट को खोलने और बंद करने के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
[Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-1]
(a) डिफॉल्ट रूप से, MS Word डॉक्यूमेंट को खोलने पर, इसमें कोई पेज नहीं होता।
(b) एक नई फाइल, खोलने के लिए, विंडोज बटन में 'न्यू' पर क्लिक करें।
(c) किसी डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए, विंडो के ऊपरी दाएं कोने में'' पर क्लिक करें।
(d) डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए शॉर्टकट कुंजी Ctrl + F होती है।
Correct Answer:
(b) एक नई फाइल, खोलने के लिए, विंडोज बटन में 'न्यू' पर क्लिक करें।
Solution:
MS Word 2007 में डॉक्यूमेंट को खोलने और बंद करने के संदर्भमें एक नई फाइल को खोलने के लिए, विंडोज बटन पर 'न्यू पर क्लिक किया जाता है।
37.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में.........हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है।
[S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (1-1) 21 अगस्त, 2017 (11-पाली)]
(a) डीक्रीज इंडेंट
(b) इनक्रीज इंडेंट
(c) दोगुना इंडेंट
(d) एकल इंडेंट
Correct Answer:
(a) डीक्रीज इंडेंट
Solution:
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, 'डीक्रीज इंडेंट' कमांड पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है।
38.
एम.एस. वर्ड में स्पेलिंग और ग्रामर बटन______टैब में उपलब्ध होता है।
[U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]
(a) डेवलपर
(b) आउटलाइन
(c) इन्सर्ट
(d) रीव्यू
Correct Answer:
(d) रीव्यू
Solution:
एम.एस. वर्ड में स्पेलिंग और ग्रामर बटन रीव्यू (Review) टैब में उपलब्ध होता है, जिसका उपयोग टाइप किए गए टेक्स्ट की स्पेलिंग और ग्रामर चेक करने हेतु होता है।
39.
निम्नलिखित में से कौन-सा बटन एम.एस.-वर्ड 2010 में डिफॉल्ट रूप से क्विक एक्सेस टूल बार (Quick Access Toolbar) में मौजूद है?
[SSC CGL Tier-II 06/03/2023]
(a) सेव (Save), अंडू (Undo), रीडू (Redo)
(b) अंडू (Undo), रीडू (Redo), कट (Cut)
(c) पेस्ट (Paste), रीडू (Redo), कॉपी (Copy)
(d) अंडू (Undo), रीडू (Redo), नेम (Name)
Correct Answer:
(a) सेव (Save), अंडू (Undo), रीडू (Redo)
Solution:
एम.एस. बल्ले (MS word) 2010 में डिफॉल्टक एक्स दून भार (Quick Access Toolbar) (Save), बंडू (Undo), राजू (Redo) बटन मौजून होते हैं।
40.
MS Word की एक टेबल में न्यूनतम कोलम कितने हो सकते है।
[Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-111]
(a) 1
(b) 0
(c) 2
(d) 8
Correct Answer:
(a) 1
Solution:
MS Word की एक टेबल में न्यूनतम कॉलम्स (स्तंभों) की संख्या । होती है तथा पंक्तियों (ROW) की संख्या भी। होती है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (3)
Motion Under Gravity
Optics part (2)
Space Part-4
Physical Properties of Matter
Conductivity