मात्रक/इकाई (भौतिक विज्ञान)Total Questions: 5021. मेगावॉट बिजली के नापने की इकाई है, जो - [U.P. Lower Sub. (Pre) 1998](a) उत्पादित की जाती है।(b) उपभोग की जाती है।(c) बचत की जाती है।(d) ट्रांसमिशन में ह्रास हो जाती है।Correct Answer: (a) उत्पादित की जाती है।Solution:मेगावॉट (MW) शक्ति की इकाई है, और शक्ति का उपयोग बिजली के उत्पादन, उपभोग या किसी भी अन्य रूप में ऊर्जा हस्तांतरण की दर को मापने के लिए किया जाता है। बिजली संयंत्रों द्वारा उत्पादित बिजली की मात्रा को अक्सर मेगावॉट में व्यक्त किया जाता है। घरों और उद्योगों में बिजली की खपत को भी वॉट या किलोवॉट में मापा जाता है, जिसे मेगावॉट में भी व्यक्त किया जा सकता है। ट्रांसमिशन में ह्रास (नुकसान) या बचत भी शक्ति के रूप में ही होती है। इसलिए, मेगावॉट बिजली के सभी पहलुओं - उत्पादन, उपभोग, ह्रास और बचत - को मापने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। हालांकि, सबसे सामान्य उपयोग बिजली संयंत्रों की उत्पादन क्षमता और बिजली की खपत को इंगित करने के लिए होता है। दिए गए विकल्पों में, "(a) उत्पादित की जाती है" सबसे सटीक और व्यापक रूप से स्वीकृत उपयोगों में से एक है जब केवल एक विकल्प चुनना हो।एक मेगावॉट, 10⁶मिलियन) वॉट के बराबर होता है।22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001; U.P.P.C.S. (Pre) 2005]सूची-I (भौतिक राशियां)सूची-II (इकाई)(A) त्वरण1.जूल(B) बल2.न्यूटन-सेकंड(C) कृत कार्य3.न्यूटन(D) आवेग4.मीटर/सेकंड ² ABCD(a)1234(b)3412(c)2341(d)4312(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (d)Solution:त्वरण किसी गतिमान वस्तु के वेग में प्रति एकांक समयांतराल में होने वाला परिवर्तन है। इसका मात्रक मीटर / सेकंड² होता है।बल (Force) का मात्रक न्यूटन होता है।आवेग (Impulse) का मात्रक न्यूटन-सेकंड होता है।कार्य (Work) का मात्रक 'जूल' होता है।23. निम्नलिखित एस.आई. यूनिटों में कौन-सी सही सुमेलित नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013](a) कार्य - जूल(b) बल - न्यूटन(c) द्रव्यमान - किग्रा.(d) दाब - डाइनCorrect Answer: (d) दाब - डाइनSolution:दाब का एस.आई. मात्रक 'पास्कल' है। सीजीएस (C.G.S.) प्रणाली में बल का मात्रक 'डाइन' है।24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]सूची-I (इकाई)सूची-II (प्राचल)(A) वॉट1.ऊष्मा(B) नॉट2.नौसंचालन(C) नॉटिकल मील3.समुद्री जहाज की गति(D) कैलोरी4.शक्ति ABCD(a)3142(b)1234(c)4321(d)2413(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (c)Solution:शक्ति (Power) का मात्रक जूल/सेकंड होता है, जिसे 'वॉट (Watt) कहते हैं। नॉट, समुद्री जहाज की गति मापने की इकाई है। नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी को 'नॉटिकल मील' में मापते हैं। 'कैलोरी ऊष्मा की मात्रा मापने की एक इकाई है।25. सुमेल कीजिए- [U.P. P.C.S. (Pre) 1990](A) जूल1.धारा(B) एम्पियर2.सामर्थ्य(C) वॉट3.कार्य(D) वॉल्ट4.विभवांतर(E) कैलोरी5.ऊष्माकूट :ABCDE(a)31245(b)12345(c)43215(d)13245 (a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:जूल (Joule): कार्य और ऊर्जा की इकाई। एम्पियर (Ampere): विद्युत धारा की इकाई।वॉट (Watt): सामर्थ्य या शक्ति की इकाई।वोल्ट (Volt): विभवांतर की इकाई।कैलोरी (Calorie): ऊष्मा की इकाई।26. एक हॉर्स पॉवर में कितने वॉट होते हैं? [M.P. P.C.S. (Pre) 1991](a) 1000 वॉट(b) 750 वॉट(c) 746 वॉट(d) 748 वॉटCorrect Answer: (c) 746 वॉटSolution:किसी कर्ता द्वारा कार्य करने की दर को उसकी शक्ति या सामर्थ्य (Power) कहते हैं। शक्ति का मात्रक 'जूल/सेकंड' होता है, जिसे 'वॉट' (Watt) कहते हैं।1 वॉट= जूल/सेकंड1 अश्व शक्ति (Horse Power) = 746 वॉट27. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]सूची-Iसूची-II(a) नॉटI. जहाज के चाल की माप(b) नॉटिकल मीलII.नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई(c) एंग्स्ट्रॉमIII.प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई(d) प्रकाश वर्षIV.समय मापन की इकाई(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (d)Solution:प्रकाश वर्ष समय की नहीं, अपितु दूरी मापन की इकाई है। अंतरराष्ट्रीय खगोल संघ के अनुसार, प्रकाश वर्ष वह दूरी है, जो प्रकाश द्वारा निर्वात में एक वर्ष में तय की जाती है। प्रश्नगत अन्य युग्म सुमेलित हैं।28. एंग्स्ट्रॉम इकाई है- [64th B.P.S.C. (Pre) 2018](a) तरंगदैर्ध्य की(b) ऊर्जा की(c) आवृत्ति की(d) वेग की(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (a) तरंगदैर्ध्य कीSolution:तरंगदैर्ध्य (Wavelength) विद्युत चुम्बकीय तरंगों (जैसे प्रकाश) की एक विशेषता है। यह तरंग के दो लगातार समान बिंदुओं के बीच की दूरी होती है।एंग्स्ट्रॉम (Å) का उपयोग मुख्य रूप से परमाणु स्तर पर दूरियों और प्रकाश की तरंगदैर्ध्य जैसी बहुत छोटी लंबाइयों को मापने के लिए किया जाता है। (1 Å = 10ˉ¹⁰ मीटर) ।29. सूची-I (मात्रा) को सूची-II (इकाई) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999,U.P. P.C.S. (Pre) 2006]सूची-I(मात्रा)सूची-II(इकाई)(A) उच्च वेग1. मैक (Mach)(B) तरंगदैर्ध्य2 एंग्स्ट्रॉम(C) दाब3. पास्कल(D) ऊर्जा4. जूलकूट :ABCD(a)2134(b)1243(c)1234(d)2143(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (c)Solution:'द्रव यांत्रिकी' (Fluid Mechanics) के संदर्भ में मैक संख्या किसी माध्यम के सापेक्ष वस्तु के वेग (v) तथा उस माध्यम में ध्वनि की चाल (a) का अनुपात है। अतः मैक उच्च वेग को प्रदर्शित करने हेतु प्रयुक्त होता है। तरंगदैर्ध्य का मापन एंग्स्ट्रॉम में किया जाता है, जबकि दाब का मात्रक पास्कल तथा ऊर्जा का मात्रक जूल होता है।30. 'जूल' ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है, जैसे 'पास्कल' संबंधित है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015](a) मात्रा(b) दबाव(c) घनत्व(d) शुद्धता(e) उपरोक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) दबावSolution:जूल ऊर्जा की इकाई है।उसी प्रकार, पास्कल दाब (दबाव) की इकाई है।Submit Quiz« Previous12345Next »