मात्रक/इकाई (भौतिक विज्ञान)Total Questions: 5041. वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure) की इकाई क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008](a) बार (Bar)(b) नॉट (Knot)(c) जूल (Joule)(d) ओह्म (Ohm)Correct Answer: (a) बार (Bar)Solution:वायुमंडलीय दाब का गैर-SI मात्रक बार है, जो 10⁵ न्यूटन/मी.² के समतुल्य होता है। इसे SI मात्रक के रूप में पास्कल द्वारा परिभाषित किया जाता है।1 बार = 10⁵ पास्कल होता है।42. 1 किग्रा./(सेमी)² दाब समतुल्य है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002](a) 0.1 बार के(b) 1.0 बार के(c) 10.0 बार के(d) 100.0 बार केCorrect Answer: (b) 1.0 बार केSolution:चूंकि1 डाइन = 1.02×10ˉ⁶ किग्रा.1 बार = 10⁶ डाइन/(सेमी)²इसलिए डाइन का मान बार के मान में प्रतिस्थापित करने पर 1 बार = 10⁶ डाइन/(सेमी) ²= 1.02 ×10ˉ⁶ ×10⁶ किग्रा / (सेमी)²= 1.02 किग्रा./(सेमी)²43. निम्नलिखित में से किस राशि का मात्रक नहीं है? [B.P.S.C. (Pre) 2019](a) प्रतिबल(b) बल(c) विकृति(d) दाब(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (c) विकृतिSolution:विकृति (Strain): यह विरूपण के कारण किसी वस्तु के आयाम में सापेक्षिक परिवर्तन है। यह लंबाई में परिवर्तन और मूल लंबाई का अनुपात होता है (ΔL/L)। चूंकि यह दो समान राशियों का अनुपात है, इसलिए इसकी कोई इकाई नहीं होती (यह एक विमाहीन राशि है)।44. तेल का एक "बैरेल" निम्न में से लगभग कितना होता है? [U.P.P.C.S.(Pre) 2009](a) 131 लीटर(b) 159 लीटर(c) 179 लीटर(d) 201 लीटरCorrect Answer: (b) 159 लीटरSolution:पूर्व में तेल की मात्रा बैरेल में नापी जाती थी, अब इसे घन मीटर (Cubic Meters) में नापा जाता है।1 बैरेल = 158.9873 लीटर1 बैरेल = 0.158987 घन मीटर1 बैरेल = 42 यू.एस. गैलन1 बेरेल = 34.9723 यू.के. गैलन45. लंबाई की न्यूनतम इकाई है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2005](a) माइक्रॉन(b) नैनोमीटर(c) एंग्स्ट्रॉम(d) फर्मीमीटरCorrect Answer: (d) फर्मीमीटरSolution:1 माइक्रॉन = 10ˉ⁶मीटर1 नैनोमीटर = 10ˉ⁹ मीटर1 एंग्स्ट्रॉम = 10ˉ¹⁰मीटर1 फर्मीमीटर = 10ˉ¹⁵ मीटरइस तरह प्रश्नगत विकल्पों में न्यूनतम इकाई फर्मीमीटर है।46. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए। [U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008]सूची-Iसूची-IIA. क्यूसेक1. दाबB. बाइट2. भूकंप की तीव्रताC. रिक्टर3. प्रवाह की दरD. बार4. कम्प्यूटरकूट:ABCD(a)1234(b)3421(c)4321(d)3412(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:जल प्रवाह की दर को मापने के लिए 'क्यूबिक फीट प्रति सेकंड' (क्यूसेक) का प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटर के संदर्भ में बाइट डिजिटल सूचना की एक इकाई है। रिक्टर भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। बार दाब की एक इकाई है।47. क्यूसेक में क्या मापा जाता है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006](a) जल की शुद्धता(b) जल की गहराई(c) जल का बहाव(d) जल की मात्राCorrect Answer: (c) जल का बहावSolution:जल प्रवाह की दर को मापने के लिए 'क्यूबिक फीट प्रति सेकंड' (क्यूसेक) का प्रयोग किया जाता है। यह प्रति इकाई समय में बहने वाले आयतन को मापता है।48. निम्नांकित में से कौन एक वायुमंडल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010](a) नॉट(b) डॉब्सन(c) प्वॉज(d) मैक्सवेलCorrect Answer: (b) डॉब्सनSolution:वायुमंडल में ओजोन परत की मोटाई डॉब्सन में मापी जाती है। एक डॉब्सन इकाई मानक ताप और दाब पर 10 माइक्रो मीटर (µm) ओजोन परत को व्यक्त करती है। एक डॉब्सन इकाई (DU) 2.69 x 10²⁰ ओजोन अणु प्रति वर्ग मी. के समतुल्य होती है।49. 'डॉब्सन' इकाई का प्रयोग किया जाता है- [Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005](a) पृथ्वी की मोटाई मापने में(b) हीरे की मोटाई मापने में(c) ओजोन पर्त की मोटाई नापने में(d) शोर के मापन मेंCorrect Answer: (c) ओजोन पर्त की मोटाई नापने मेंSolution:वायुमंडल में ओजोन परत की मोटाई डॉब्सन में मापी जाती है। एक डॉब्सन इकाई मानक ताप और दाब पर 10 माइक्रो मीटर (µm) ओजोन परत को व्यक्त करती है। एक डॉब्सन इकाई (DU) 2.69 x 10²⁰ ओजोन अणु प्रति वर्ग मी. के समतुल्य होती है।50. डॉब्सन इकाई से निम्नलिखित में से क्या मापा जाता है? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021](a) ओजोन सांद्रता(b) ऊष्मीय चालकता(c) भूमि नमी(d) विकिरणCorrect Answer: (a) ओजोन सांद्रताSolution:डॉब्सन इकाई से 'ओजोन सांद्रता' मापी जाती है। डॉब्सन इकाई विशेष रूप से वायुमंडलीय ओजोन सांद्रता (या ओजोन परत की कुल स्तंभ मात्रा) को व्यक्त करने के लिए डिज़ाइन की गई है। यह बताती है कि एक विशिष्ट क्षेत्र में कितनी ओजोन मौजूद है।Submit Quiz« Previous12345