मानव का उद्भव एवं विकासः प्रस्तर युगTotal Questions: 3531. निम्न नवपाषाणिक स्थलों में से भारत में अवस्थित नहीं है?(a) बुर्जहोम(b) कोल्डिहवा(c) मेहरगढ़(d) चिरांदCorrect Answer: (c) मेहरगढ़Solution:'मेहरगढ़' पाकिस्तान में स्थित है। शेष सभी स्थल भारत में अवस्थित हैं। बुर्जहोम (जम्मू-कश्मीर), कोल्डिहवा (उ.प्र.) तथा चिरांद (बिहार) राज्य में स्थित है।32. गर्तवास (गड्डे में निवास) का साक्ष्य किस स्थल से प्राप्त होता है?(a) कोल्डिहवा(b) बुर्जहोम(c) चिरांद(d) मेहरगढ़Correct Answer: (b) बुर्जहोमSolution:'गर्तवास' के साक्ष्य नवपाषाणिक स्थल बुर्जहोम (जम्मू-कश्मीर) से प्राप्त हुआ था। निवास में उतरने के लिए सीढ़ीयों का प्रयोग किया जाता था।33. भीमबेटका की गुफा भारत में कहां स्थित है?(a) उत्तर प्रदेश(b) मध्य प्रदेश(c) तमिलनाडु(d) केरलCorrect Answer: (b) मध्य प्रदेशSolution:भीमबेटका की गुफा भारत के मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दक्षिण में 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसकी खोज डॉ. वी. ए. वाकणकर ने 1957-58 ई. की थी।34. निम्न में से कौन-सी गुफा विंध्याचल की श्रृंखलाओं में स्थित है?(a) अजन्ता(b) एलोरा(c) भीमबेटका(d) हाथीगुम्फाCorrect Answer: (c) भीमबेटकाSolution:भीमबेटका मध्य प्रदेश विंध्याचल श्रृंखला में स्थित है, जहां 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में लगभग 800 शैलाश्रय मौजूद हैं। इनमें से 500 शैलाश्रयों में चित्र पाए जाते हैं।35. मध्यपाषाण युग की कला के संदर्भ में निम्न कथन पर विचार करें :(i) मध्यपाषाण युग के चित्रों की संख्या सबसे अधिक है।(ii) इस समय चित्रों का आकार बड़ा हो गया।उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?(a) केवल (i)(b) केवल (ii)(c) (i) एवं (ii)(d) न तो (i) एवं न तो (ii)Correct Answer: (a) केवल (i)Solution:मध्यपाषाण युग के चित्रों की संख्या सबसे अधिक है। इस अवधि के दौरान विषयों की संख्या कई गुना बढ़ गई। मगर चित्रों का आकार छोटा हो गया।अत्तः केवल कथन (i) सत्य है।Submit Quiz« Previous1234