Correct Answer: (a) भोजन में पोषक तत्व
Solution:भोजन के पश्चात, मल में कुछ जल, अपचे पदार्थ, रंगा पदार्थ, मृत जीवाणु और इनकी क्रियाओं के फलस्वरूप बने पदार्थ, श्लेष्म, कोलेस्ट्राल तथा कुछ लवण जिन्हें संयुक्त रूप से अप्रयुक्त भोजन कहते हैं, शौच बनकर बाहर निकलते हैं।