मापक यंत्र एवं पैमाने= (भाग= 2)

Total Questions: 50

1. सोनार निम्नलिखित द्वारा प्रयोग में लाया जाता है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) नौसंचालकों द्वारा
Note:

सोनार (SONAR-Sound Navigation And Ranging) का प्रयोग नौसंचालकों द्वारा किया जाता है। सोनार की सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की स्थिति जानने के लिए उच्च आवृत्ति की पराश्रव्य तरंगों को महासागर की गहराई में भेजा जाता है। ये तरंगें उस वस्तु से टकरा कर प्रतिध्वनि के रूप में लौट आती हैं, जिनकी सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जाती है।

 

2. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? [निगाह निकी हैन भU.P. P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (d) सोनार
Note:

सोनार (SONAR-Sound Navigation And Ranging) का प्रयोग नौसंचालकों द्वारा किया जाता है। सोनार की सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की स्थिति जानने के लिए उच्च आवृत्ति की पराश्रव्य तरंगों को महासागर की गहराई में भेजा जाता है। ये तरंगें उस वस्तु से टकरा कर प्रतिध्वनि के रूप में लौट आती हैं, जिनकी सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जाती है।

 

3. सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते हैं [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) पराश्रव्य तरंगों का
Note:

सोनार (SONAR-Sound Navigation And Ranging) का प्रयोग नौसंचालकों द्वारा किया जाता है। सोनार की सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की स्थिति जानने के लिए उच्च आवृत्ति की पराश्रव्य तरंगों को महासागर की गहराई में भेजा जाता है। ये तरंगें उस वस्तु से टकरा कर प्रतिध्वनि के रूप में लौट आती हैं, जिनकी सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जाती है।

 

4. ध्यनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है [M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (d) ऑडियोमीटर
Note:

ऑडियोमीटर द्वारा ध्वनि की तीव्रता का मापन किया जाता है, जबकि एनीमोमीटर द्वारा वायु के वेग की माप की जाती है। क्रोनोमीटर एक ऐसा उपकरण है, जो तापमान, आर्द्रता, वायुदाब आदि में परिवर्तन होने के बावजूद समय का पूर्ण परिशुद्धता के साथ मापन करता है। ऑडियोफोन दोषयुक्त श्रवण शक्ति में सुधार लाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण है।

 

5. एनीमोमीटर' से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) पवन वेग
Note:

ऑडियोमीटर द्वारा ध्वनि की तीव्रता का मापन किया जाता है, जबकि एनीमोमीटर द्वारा वायु के वेग की माप की जाती है। क्रोनोमीटर एक ऐसा उपकरण है, जो तापमान, आर्द्रता, वायुदाब आदि में परिवर्तन होने के बावजूद समय का पूर्ण परिशुद्धता के साथ मापन करता है। ऑडियोफोन दोषयुक्त श्रवण शक्ति में सुधार लाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण है।

 

6. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती है [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) एनीमोमीटर
Note:

 

एनीमोमीटर द्वारा वायु के वेग की माप की जाती है। वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए बैरोमीटर का उपयोग करते हैं। हाइड्रोमीटर से द्रव/ जल के घनत्व का मापन करते हैं।

 

7. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है [U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) टैकियोमीटर दाबांतर
Note:

टैकियोमीटर (Tacheometer) एक प्रकार का सर्वेक्षण उपकरण है, जिसे क्षैतिज दूरियों, लंबवत उन्नयनों एवं दिशाओं के त्वरित मापन हेतु डिजाइन किया गया है। अन्य विकल्पों के युग्म सुमेलित हैं। पाइरोमीटर की सहायता से दूर स्थित उच्च तापीय वस्तुओं का ताप मापते हैं

8. विद्युत धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है? [B.P.S.C. (Pre) 2018 B.P.S.C. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) एमीटर
Note:

एमीटर विद्युत धारा मापक यंत्र है। पोटेंशियोमीटर किसी सेल के EMF का मापन करने वाला उपकरण है।

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (d) गैल्वेनोमीटर-विद्युत प्रतिरोध
Note:

गैल्वेनोमीटर (Galvanometer) एक संवेदनशील उपकरण (Sensitive device) है, जो किसी विद्युत सर्किट में अति सूक्ष्म/अति अल्प विद्युत धारा की उपस्थिति का पता लगाता है।

 

10. पाइोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004 U.P.P.C.S. (Mains) 2008 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011 U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (c) उच्च ताप के
Note:

पाइरोमीटर या पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) की सहायता से अत्यधिक उच्च तापों की माप की जाती है। यह तापमापी स्टीफेन के नियम पर आधारित है, जिसके अनुसार उच्च ताप पर किसी वस्तु से उत्सर्जित विकिरण की मात्रा इसके परमताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती (ECT) होती है। इसकी सहायता से दूर की वस्तुओं यथा- सूर्य आदि के ताप का मापन किया जाता है। इस तापमापी से लगभग 800°C से नीचे का ताप नहीं मापते क्योंकि इससे कम ताप पर वस्तुएं ऊष्मीय विकिरण का उत्सर्जन नहीं करती हैं।