मापक यंत्र एवं पैमाने= (भाग= 2)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित संयंत्रों में से किसका उपयोग अत्यधिक उच्च ताप को मापने में किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (a) पाइरोमीटर
Note:

पाइरोमीटर या पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) की सहायता से अत्यधिक उच्च तापों की माप की जाती है। यह तापमापी स्टीफेन के नियम पर आधारित है, जिसके अनुसार उच्च ताप पर किसी वस्तु से उत्सर्जित विकिरण की मात्रा इसके परमताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती (ECT) होती है। इसकी सहायता से दूर की वस्तुओं यथा- सूर्य आदि के ताप का मापन किया जाता है। इस तापमापी से लगभग 800°C से नीचे का ताप नहीं मापते क्योंकि इससे कम ताप पर वस्तुएं ऊष्मीय विकिरण का उत्सर्जन नहीं करती हैं।

12. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पाइरोमीटर कहा जाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) विकिरण तापमापी
Note:

 

पाइरोमीटर या पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) की सहायता से अत्यधिक उच्च तापों की माप की जाती है। यह तापमापी स्टीफेन के नियम पर आधारित है, जिसके अनुसार उच्च ताप पर किसी वस्तु से उत्सर्जित विकिरण की मात्रा इसके परमताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती (ECT) होती है। इसकी सहायता से दूर की वस्तुओं यथा- सूर्य आदि के ताप का मापन किया जाता है। इस तापमापी से लगभग 800°C से नीचे का ताप नहीं मापते क्योंकि इससे कम ताप पर वस्तुएं ऊष्मीय विकिरण का उत्सर्जन नहीं करती हैं।

13. वह थर्मामीटर, जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है- [U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

Correct Answer: (c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
Note:

पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर द्वारा अत्यधिक उच्च तापमान का मापन किया जाता है। ये मुख्यतः गतिशील वस्तुओं तथा उन सतहों के मापन हेतु प्रयुक्त होते हैं, जिन तक पहुंचना अथवा उन्हें स्पर्श करना संभव न हो। इसमें ऊष्मीय विक्रिरण के मापन द्वारा तापमान का मापन किया जाता है।

 

14. निम्नलिखित में से किसे 1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापन हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010 U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) पायरोमीटर
Note:

1500°C से अधिक ताप मापन हेतु पायरोमीटर प्रयोग में लाया जाता है।

 

15. पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

Correct Answer: (b) सोलर रेडिएशन को
Note:

सौर विकिरण को नापने के लिए मुख्यतः दो प्रकार के उपकरण प्रयोग में लाए जाते हैं - (i) पाइरैनोमीटर, (ii) पाइरहिलियोमीटर ।

 

16. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है? [U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (b) गैसों का दाब
Note:

'मैनोमीटर' नामक यंत्र से गैसों का दाब मापा जाता है।

 

17. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित करें तथा सही उत्तर नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

सूची-1

(उपकरण/यंत्र)

सूची-II

(मापन की गई राशि)

(A) एमीटर

1. दाब

(B) हाइग्रोमीटर

2. भार

(C) स्प्रिंग तुला

3. धारा

(D) बैरोमीटर

4. सापेक्ष आर्द्रता

 

कूट :

 

CODE

A

B

C

D

(a)

2

3

4

1

(b)

3

4

2

1

(c)

4

1

2

3

(d)

1

2

3

4

Correct Answer: (b)
Note:

एमीटर से किसी विद्युत परिपथ में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा का मापन किया जाता है। हाइग्रोमीटर से वायुमंडल की आपेक्षिक आर्द्रता को मापते हैं। स्प्रिंग तुला से किसी वस्तु के भार का मापन किया जाता है। बैरोमीटर से वायुदाब मापा जाता है।

 

18. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) एमीटर : विद्युत-शक्ति मापक यंत्र
Note:

एमीटर विद्युत धारा के मापन के लिए प्रयुक्त उपकरण होता है, न कि विद्युत शक्ति के मापन के लिए। अतः विकल्प (d) सुमेलित नहीं है।

 

19. वायुमंडलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2000 U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

Correct Answer: (b) बैरोमीटर
Note:

वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए 'बैरोमीटर' का उपयोग करते हैं। बैरोमीटर में पारे का अचानक नीचे आ जाना तूफानी मौसम का संकेत होता है।

 

20. साधारण बैरोमीटर में कौन-सा/से द्रव प्रयोग होता है/होते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) पारा
Note:

बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र है, जिसकी सहायता से वायुमंडल के दबाव को मापा जाता है। विभिन्न प्रकार के बैरोमीटर में अलग- अलग मापक द्रव यथा जल, पारा या हवा का प्रयोग किया जाता है। साधारणतः बैरोमीटर में पारे के प्रयोग का अधिक प्रचलन है।