Correct Answer: (c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
Note: पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर द्वारा अत्यधिक उच्च तापमान का मापन किया जाता है। ये मुख्यतः गतिशील वस्तुओं तथा उन सतहों के मापन हेतु प्रयुक्त होते हैं, जिन तक पहुंचना अथवा उन्हें स्पर्श करना संभव न हो। इसमें ऊष्मीय विक्रिरण के मापन द्वारा तापमान का मापन किया जाता है।