मार्ले-मिंटो सुधार (UPPCS)

Total Questions: 4

1. मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया? [U.P P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) 1909
Solution:वर्ष 1905 में लॉर्ड कर्जन के स्थान पर लॉर्ड मिंटो को भारत का वायसराय नियुक्त किया गया तथा जॉन मार्ले को भारत राज्य सचिवा इनके द्वारा किए गए सुधारों को मार्ले-मिंटो सुधारों के नाम से जाना जाता है। ब्रिटिश संसद द्वारा पारित संवैधानिक सुधार, जिन्हें औपचारिक रूप से 'भारतीय परिषद अधिनियम, 1909' कहा गया, सामान्यतया मार्ले-मिंटो सुधारों के नाम से प्रसिद्ध है।

2. 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी? [U.P P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
Solution:भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 (मार्ले-मिंटो सुधार) का सबसे बड़ा दोष सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था करना था।

3. राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना में मतभेद के बीज थे और वह जिसने अंततः देश का विभाजन कराया, थी- [U.P U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 U.P P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

Correct Answer: (d) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण
Solution:वर्ष 1909 के मॉर्ले-मिंटो सुधारों का सबसे बुरा पक्ष था, मुसलमानों को पृथक अथवा सांप्रदायिक निर्वाचन पद्धति की सुविधा प्रदान करना। इस सुविधा ने कालांतर में भारत के सार्वजनिक-सांप्रदायिक जीवन को विषाक्त कर दिया और अंततः देश के विभाजन के बीजारोपण का काम किया। इसके विषय में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था-" इससे उनके चारों ओर एक राजनीतिक प्रतिरोध बन गए, जिन्होंने उन्हें शेष भारत से अलग कर दिया और इसने शताब्दियों से आरंभ हुए एकता तथा मिलन की ओर किए गए सभी प्रयत्नों को पलट दिया।"

4. राजेंद्र प्रसाद ने किसे पाकिस्तान का जन्मदाता माना है? [63rd B.P.S.C (Pre.) 2017]

Correct Answer: (c) लॉर्ड मिंटो
Solution:राजेंद्र प्रसाद द्वारा पाकिस्तान का जन्मदाता लॉर्ड मिंटो को माना गया है। ध्यातव्य है कि मिंटो द्वारा वर्ष 1909 के मॉर्ले-मिंटो सुधारों में प्रस्तुत सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली ने सांप्रदायिकता को अत्यधिक प्रोत्साहन दिया, जिसकी परिणति अंततः विभाजन में हुई।