Correct Answer: (d) निक्षालन
Note: उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण होने वाली तीव्र निक्षालन क्रिया के परिणामस्वरूप लैटेराइट मिट्टी का निर्माण हुआ है। इन मृदाओं में जैव पदार्थ, नाइट्रोजन, फॉस्फेट तथा कैल्शियम की कमी होती है और लौह-ऑक्साइड तथा पोटाश की अधिकता होती है।