Correct Answer: (c) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
Solution:लाल मिट्टी का निर्माण जलवायविक परिवर्तनों के परिणामस्वरूप क्रिस्टलीय आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों के विघटन एवं वियोजन से होता है। इस मिट्टी में सिलिका एवं आयरन की बहुलता होती है। इस मिट्टी का लाल रंग फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है, लेकिन जलयोजित रूप में यह पीली दिखाई देती है।