मिश्रण और पृथकीकरण (भाग-II)

Total Questions: 36

11. दो जार A और B में दो द्रवों P और Q का घोल है। जार A और B में द्रव P और Q का अनुपात क्रमशः 2 : 19 और 1 : 11 है। यदि जार A के 7 लीटर घोल और जार B के 4 लीटर घोल को मिला दिया जाए, तो नए मिश्रण में P और Q का अनुपात क्या है ? [SSC CHSL 11/08/2023 (4th Shift)]

Correct Answer: (d) 1 : 10
Solution:P   Q

जार A 2 : 19 {x 12 x 7}

जार B 1 : 11 {x 21 x 4}

मिश्रण (168 + 84) : (1596 + 924)

नये मिश्रण का अनुपात = 252 : 2520 या 1 : 10

12. वाइन और पानी के 70 लीटर मिश्रण में 10% पानी है। परिणामी मिश्रण में पानी की मात्रा 12⅟₂% करने के लिए कितना पानी मिलाना होगा [SSC CHSL 14/08/2023 (4th Shift)]

Correct Answer: (c) 2 लीटर
Solution:प्रश्न के अनुसार,

13. 600 लीटर की क्षमता वाले एक पीपे को शुरू में वाइन से भरा जाता है। पहले इस पीपे से y लीटर वाइन निकालकर उसके स्थान पर पानी डाला दिया जाता है। इस मिश्रण से 120 लीटर निकालकर उसके स्थान पर पानी डाला दिया जाता है। इस और अधिक तनु मिश्रण से, 120 लीटर फिर से निकालकर उसके स्थान पर पानी डाल दिया जाता है। अब पीपे में वाइन और पानी का अनुपात 12 : 13 हो जाता है। y का मान क्या है? [SSC CHSL 17/08/2023 (1st Shift)]

Correct Answer: (b) 150
Solution:प्रश्न के अनुसार,
माना कि पहली बार निकाली गई वाइन की मात्रा y लीटर है

14. ₹32 प्रति लीटर की कीमत वाले दूध में किस अनुपात में पानी मिलाया जाए, ताकि ₹28 प्रति लीटर वाला मिश्रण प्राप्त हो सके ? [SSC CGL 14/07/2023 (2nd shift)]

Correct Answer: (b) 1 : 7
Solution:

आवश्यक अनुपात = 4 : 28 = 1 : 7

15. ₹45 प्रति kg के मूल्य वाली चावल की एक किस्म के साथ एक निश्चित मूल्य वाली चावल की एक दूसरी किस्म 3 : 2 के अनुपात में मिलाई जाती है। यदि इस प्रकार बने मिश्रण का मूल्य ₹50 प्रति kg है, तो दूसरे किस्म के चावल के प्रति kg मूल्य की गणना करें। [SSC CGL 17/07/2023 (3rd shift)]

Correct Answer: (b) ₹57.5
Solution:

16. ₹126 प्रति किग्रा और ₹135 प्रति किग्रा मूल्य वाले चावल को एक तीसरी किस्म के चावल के साथ 1 : 1 : 2 के अनुपात में मिलाया जाता है। यदि मिश्रण का मूल्य ₹153 प्रति किग्रा है, तो तीसरी किस्म के चावल का प्रति किग्रा मूल्य (₹ में) क्या होगा ? [ SSC CGL 21/07/2023 (2nd shift)]

Correct Answer: (d) 175.5
Solution:माना कि तीसरी किस्म के चावल की
कीमत = रू. C
सभी प्रकार के मिश्रित मिश्रण का अनुपात
= 1 : 1 : 2
प्रश्न के अनुसार,

17. यदि 20% दूध वाले 36 लीटर विलयन को 10% दूध वाले 48 लीटर विलयन में मिलाया जाता है, तो परिणामी विलयन में दूध की प्रतिशत मात्रा क्या होगी? [Higher Secondary 27/06/2023 (Shift - 3)]

Correct Answer: (a) 14.28%
Solution:प्रश्न के अनुसार,

18. एक व्यापारी ने Rs.120/kg और Rs.220/kg की दर से दो प्रकार के चावल खरीदे। दूसरे प्रकार के 72 kg चावल में, पहले प्रकार के कितने चावल (kg में) मिलाए जाने चाहिए ताकि परिणामी मिश्रण को 40% का लाभ अर्जित करने के लिए Rs.280/kg की दर से बेचा जा सके? [Matriculation Level 27/06/2023 (Shift - 2)]

Correct Answer: (d) 18
Solution:परिणामी मिश्रण के लिए क्रय मूल्य

दूसरे प्रकार के चावल की मात्रा (4 इकाई) = 72 kg
प्रथम प्रकार के चावल की मात्रा (1 इकाई) = 18kg

19. 180 लीटर के एक मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 5 : 1 है। यदि इस अनुपात को 3 : 2 करना हो, तो इसमें पानी की और कितनी मात्रा मिलानी होगी ? [SSC MTS 03/05/2023 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 70 लीटर
Solution:

20. तीन कपों में दूध और पानी का मिश्रण 4 : 5, 5 : 6, 9 : 7 के अनुपात में है। पहले कप से 36 लीटर और दूसरे कप से 44 लीटर मात्रा ली जाती है। तीसरे कप से कितनी मात्रा ली जाए कि तीनों कपों के अंतिम मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 1 : 1 हो ? [SSC MTS 10/05/2023 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 64 लीटर
Solution: