मिश्रण और पृथकीकरण (भाग-II)

Total Questions: 36

21. 135 kg मिश्रधातु A को 72 kg मिश्रधातु B के साथ मिलाने पर एक नई मिश्रधातु प्राप्त होती है। यदि मिश्रधातु A में जिंक और कॉपर का अनुपात 4 : 5 है और मिश्रधातु B में जिंक और कॉपर का अनुपात 7 : 5 है, तो नई मिश्रधातु में जिंक का भार कितना है ? [SSC MTS 13/06/2023 (Morning)]

Correct Answer: (a) 102 kg
Solution:मिश्र धातु A में जिंक का वजन

22. एक मिश्रधातु में ताँबा, जस्ता और निकल क्रमश: 3:2:5 के अनुपात में हैं। इस मिश्रधातु के 100 kg में निकल की कितनी मात्रा (kg में) मिलाई जाए जिससे कि ताँबा, जस्ता और निकल का नया अनुपात क्रमशः 3 : 2 : 6 हो जाए ? [SSC MTS 20/06/2023 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 10 kg
Solution:

23. एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 1 : 4 है। मिश्रण में थोड़ा दूध मिलाया जाता है जिससे दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 हो जाता है। प्रारंभिक मिश्रण का कितने प्रतिशत दूध मिलाया गया है ? [SSC CHSL 10/03/2023 (3rd Shift)]

Correct Answer: (a) 140 प्रतिशत
Solution:अनुपात दूध : पानी

24. किसी पात्र में 40 लीटर दूध रखा है। इस पात्र से 4 लीटर दूध निकाल लिया गया और उतना ही पानी उसमें मिला दिया गया। यह प्रक्रिया दो बार और की गई। पात्र में अब कितना दूध है? [SSC CGL Tier II (02/03/2023)]

Correct Answer: (c) 29.16 लीटर
Solution:शुद्ध दूध की बची मात्रा = प्रारंभिक

मात्रा

शुद्ध दूध की बची मात्रा = 40

= 40  = 29.16 लीटर

25. Rs. 60 प्रति kg की लागत वाले कितने kg चावल को Rs. 42 प्रति kg की लागत वाले 24 kg चावल के साथ मिलाया जाना चाहिए ताकि मिश्रण को Rs. 56 प्रति kg की दर से बेचने पर 12% का लाभ हो सके ? [SSC CGL Tier II (07/03/2023)]

Correct Answer: (c) 19.2 kg
Solution:

मिश्रित चावल का विक्रय मूल्य प्रति किग्रा = 56 ₹
मिश्रित चावल का क्रय मूल्य प्रति किग्रा = 50 ₹

मिलाए जाने वाले चावल की मात्रा का अनुपात=8:10

10 = 24 किग्रा 8 = 19.2 किग्रा.

19.2 किग्रा चावल में 24 किग्रा चावल मिलाया गया।

26. पानी और दूध के मिश्रण की एक कैन में 60% दूध है। इस मिश्रण के एक भाग को 50% दूध वाले दूसरे मिश्रण से बदल दिया जाता है और दूध का प्रतिशत 52% हो जाता है। प्रतिस्थापित मिश्रण की मात्रा क्या होगी ? [SSC CGL 13/12/2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) 4/5
Solution:मिश्रण विधि का प्रयोग :

27. P और Q एल्युमिनियम और कॉपर की दो मिश्रधातु हैं। P और Q में एल्युमिनियम और कॉपर का अनुपात क्रमशः 5 : 11 और 3 : 5 है। यदि मिश्र धातु P और Q को 1 : 3 के अनुपात में मिलाकर एक तीसरी मिश्र धातु बनाई जाती है, तो तीसरी मिश्र धातु में एल्युमिनियम, कॉपर का कितना प्रतिशत (निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित है)? [SSC CGL 13/12/2022 (4th Shift)]

Correct Answer: (d) 56 प्रतिशत
Solution:

28. 100 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 3 है। इस मिश्रण का 10 लीटर निकाल लिया जाता है और दूध से बदल दिया जाता है। यह प्रक्रिया 2 बार और दोहराई जाती है। अंतिम मिश्रण में दूध का प्रतिशत कितना है? [SSC CGL Tier II (08/08/2022)]

Correct Answer: (a) 56.26 प्रतिशत
Solution:

29. 45% अल्कोहल के घोल को 60% अल्कोहल के घोल में 2 : 3 के अनुपात में मिलाया जाता है। 66% अल्कोहल घोल प्राप्त करने के लिए परिणामी घोल को 72% अल्कोहल घोल में किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए? [SSC MTS 07/07/2022 (Morning)]

Correct Answer: (c) 1 : 2
Solution:

30. एक मिश्र धातु में दो धातुओं X और Y का मिश्रण 2 : 3 के अनुपात में है। दूसरे मिश्र धातु में समान धातुओं, X और Y का मिश्रण 7 : 3 के अनुपात में है। पहली और दूसरी मिश्रधातु को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि एक नया मिश्र धातु बनाया जा सके जिसमें धातु X का 50% हो? [SSC MTS 12/07/2022 (Afternoon)]

Correct Answer: (d) 2 : 1
Solution:मिश्र धातु A और मिश्र धातु B में मौजूद धातु X की मात्रा

तो, अनुपात है 2 : 1.