मिश्रधातुएं

Total Questions: 42

21. पीतल, निम्न की मिश्रधातु है- [47th B.P.S.C. (Pre) 2005 R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) तांबा एवं जस्ता
Solution:पीतल एक महत्वपूर्ण मिश्रधातु है जो तांबा (लगभग 60-80%) और जस्ते (लगभग 20-40%) के संयोजन से बनती है। इसका उपयोग बर्तन, मूर्तियों और सजावटी सामानों के निर्माण में किया जाता है क्योंकि यह टिकाऊ, संक्षारण प्रतिरोधी और आसानी से ढाला जा सकता है।

22. निम्न में से कौन-से पीतल के घटक है? [67th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2022]

Correct Answer: (a) जस्ता एवं तांबा
Solution:पीतल (Brass) में 68-71 प्रतिशत तक तांबा (Copper) तथा शेष जस्ता (Zinc) उपस्थित होता है। कांसे में 88 प्रतिशत तांबा, जबकि 12 प्रतिशत टिन उपस्थित होता है। जर्मन सिल्वर में तांबे की उपस्थिति लगभग 50 प्रतिशत होती है। गन मेटल में 85 प्रतिशत तांबा, 10 प्रतिशत टिन तथा 5 प्रतिशत जिंक उपस्थित होता है।

23. पीतल में कौन-सी धातुओं का संयोग होता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (c) तांबा एवं जस्ता
Solution:पीतल, तांबा और जस्ते का मिश्रण है। इसमें तांबा आधार धातु के रूप में होता है और जस्ता मिश्रधातु के गुणों को सुधारता है। इस मिश्रण के कारण पीतल लचीला, मजबूत और आसानी से मशीनीकृत हो जाता है।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा तांबे के मिश्रधातुओं का है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (c) पीतल एवं कांसा
Solution:पीतल और कांसा दोनों ही तांबे की मिश्रधातुएं हैं। पीतल तांबा और जस्ते का मिश्रण है, जबकि कांसा तांबा और टिन का मिश्रण है। ये दोनों मिश्रधातुएं अपनी मजबूती, संक्षारण प्रतिरोध और उपयोगिता के लिए जानी जाती हैं।

25. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण करें- [U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2001]

1. पीतल तांबा तथा जस्ते की मिश्रधातु है।

2. मैग्नेटाइट, एल्युमीनियम का सबसे अधिक महत्वपूर्ण अयस्क है।

3. पारदित सम्मिश्रण वे पदार्थ हैं, जिनमें पारा अनिवार्यतः सम्मिलित होता है।

4. फोटोग्राफी में पोटैशियम नाइट्रेट प्रयुक्त होने वाला एक अनिवार्य रसायन है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है?

कूट :

Correct Answer: (b) । एवं 3
Solution:कथन 1 सही है: पीतल तांबा और जस्ते की मिश्रधातु है।
कथन 2 गलत है: मैग्नेटाइट लोहे का अयस्क है, एल्युमीनियम का नहीं। एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क बॉक्साइट है।
कथन 3 सही है: पारदित सम्मिश्रण, जिसे अमलगम कहते हैं, अनिवार्य रूप से पारा युक्त होते हैं।
कथन 4 गलत है: फोटोग्राफी में मुख्य रूप से सिल्वर नाइट्रेट जैसे रसायन का उपयोग होता है, न कि पोटैशियम नाइट्रेट का।

26. निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) हाइड्रोजन सल्फाइड
Solution:हवा में हाइड्रोजन सल्फाइड की उपस्थिति के कारण पीतल का रंग फीका पड़ जाता है। हाइड्रोजन सल्फाइड पीतल की सतह पर तांबे के साथ प्रतिक्रिया करके एक काली परत बनाती है, जिससे उसका रंग गहरा हो जाता है।

27. मिश्रधातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) निकेल
Solution:स्टेनलेस स्टील को अचुंबकीय बनाने के लिए उसमें निकेल मिलाया जाता है। जब निकेल की मात्रा पर्याप्त होती है (लगभग 8% या उससे अधिक), तो यह स्टील की क्रिस्टलीय संरचना को ऑस्टेनाइट में बदल देता है, जिससे यह गैर-चुंबकीय हो जाता है।

28. स्टील की कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है- [42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) कार्बन की मात्रा
Solution:स्टील की कठोरता को बढ़ाने के लिए उसमें कार्बन की मात्रा बढ़ाई जाती है। कार्बन लोहे के क्रिस्टल जालक में फिट होकर उसकी गतिशीलता को कम करता है, जिससे स्टील अधिक मजबूत और कठोर बन जाता है।

29. इस्पात स्लैग (Steel-slag) निम्नलिखित में से किसके लिए सामग्री हो सकता है? [I.A.S. (Pre) 2020]

1. आधार-सड़क (base road) के निर्माण के लिए

2. कृषि मृदा के सुधार के लिए

3. सीमेंट के उत्पादन के लिए

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:इस्पात स्लैग (Steel-slag) इस्पात निर्माण प्रक्रिया का एक उप-उत्पाद है। इसका उपयोग आधार-सड़क निर्माण में, कृषि मृदा के सुधार के लिए (क्योंकि इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम होते हैं), और सीमेंट के उत्पादन में एक सामग्री के रूप में किया जा सकता है।

30. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनता है, जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है, जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है? [I.A.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) क्रोमियम
Solution:लोहे में क्रोमियम मिलाने से ऐसा इस्पात बनता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है, जिसमें उच्च कठोरता और अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है। क्रोमियम इस्पात को जंग और संक्षारण से भी बचाता है, जिससे यह स्टेनलेस स्टील का एक प्रमुख घटक बन जाता है।