मिश्रधातुएं

Total Questions: 42

41. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और अन्त में दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए- [U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

कथन (A): साधारणतः यह देखा गया है कि लोहे की वस्तुएं जब वायुमण्डल में अनाश्रित होती है तब वे भूरे पाउडर की परत से आच्छादित हो जाती है, जिसको जंग कहते हैं। कारण (R): जंग अर्थात भूरा पाउडरी पदार्थ टैनिन के जमा होने से बनता है।

कूट:

Correct Answer: (c) (A) सही है. परंतु (R) गलत है।
Solution:कथन (A) सही है। जब लोहे की वस्तुएँ नमी और ऑक्सीजन के संपर्क में आती हैं, तो वे भूरे रंग की एक परत से ढक जाती हैं, जिसे जंग कहते हैं। यह जंग रासायनिक रूप से हाइड्रेटेड आयरन (III) ऑक्साइड
() होता है।

कारण (R) गलत है। जंग टैनिन के जमा होने से नहीं बनता। टैनिन एक प्राकृतिक कार्बनिक यौगिक है जो पौधों में पाया जाता है और इसका उपयोग चमड़े की टैनिंग में किया जाता है। जंग, लोहे के ऑक्सीकरण के कारण बनता है।

42. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2000]

सूची-Iसूची-II
(A) जर्मन सिल्वर1. टिन
(B) सोल्डर2. निकेल
(C) ब्लीचिंग पाउडर3. सोडियम
(D) हाइपो4. क्लोरीन

 

A

B

C

D

(a)

1

2

4

3

(b)

2

1

3

4

(c)

1

2

3

4

(d)

2

1

4

3

Correct Answer: (d)
Solution:यह मिलान इस प्रकार है:

(A) जर्मन सिल्वर - 2. निकेल: जर्मन सिल्वर, तांबा, जस्ता और निकेल का एक मिश्रधातु है। इसके नाम में 'सिल्वर' होने के बावजूद इसमें चांदी नहीं होती।

(B) सोल्डर - 1. टिन: सोल्डर, जिसे टांका भी कहते हैं, मुख्य रूप से टिन और सीसे का एक मिश्रधातु है, जिसका उपयोग धातुओं को जोड़ने के लिए किया जाता है।

(C) ब्लीचिंग पाउडर - 4. क्लोरीन: ब्लीचिंग पाउडर () बनाने के लिए बुझे हुए चूने () पर क्लोरिन गैस प्रवाहित की जाती है।

(D) हाइपो - 3. सोडियम: हाइपो () का रासायनिक नाम सोडियम थायोसल्फेट है, जिसमें सोडियम एक आवश्यक घटक है। इसका उपयोग फोटोग्राफी में फिक्सिंग एजेंट के रूप में होता है।