Correct Answer: (b) हल की संख्या
Solution:जे.एन. सरकार की 'औरंगजेब का इतिहास' पुस्तक में पृष्ठ संख्या 190 पर यह उल्लेख किया गया है कि अकबर के शासनकाल में उत्तर भारत में दीवान टोडरमल द्वारा भू-राजस्व वसूली की व्यवस्थित पद्धति स्थापित की गई थी, लेकिन दक्कन में इस प्रकार की व्यवस्थित पद्धति का अभाव था। इस दौरान दक्कन के किसान प्रति हल (हल की संख्या) के आधार पर राज्य को भू-राजस्व का भुगतान करते थे।