मुगलकालीन प्रशासन (UPPCS)

Total Questions: 32

31. अकबर के शासनकाल में दक्कन में निम्न पद्धतियों में से कौन-सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था? [U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) हल की संख्या
Solution:जे.एन. सरकार की 'औरंगजेब का इतिहास' पुस्तक में पृष्ठ संख्या 190 पर यह उल्लेख किया गया है कि अकबर के शासनकाल में उत्तर भारत में दीवान टोडरमल द्वारा भू-राजस्व वसूली की व्यवस्थित पद्धति स्थापित की गई थी, लेकिन दक्कन में इस प्रकार की व्यवस्थित पद्धति का अभाव था। इस दौरान दक्कन के किसान प्रति हल (हल की संख्या) के आधार पर राज्य को भू-राजस्व का भुगतान करते थे।

32. निम्नलिखित में से किस मुगलकालीन नहर का निर्माण फिरोज शाह की रजबवाह को पुनर्जीवित करके किया गया? [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (b) शहाब नहर
Solution:मुगलकालीन शहाब (शिहाब - Shihab) नहर का निर्माण फिरोज शाह की रजबवाह को पुनर्जीवित करके किया गया। मुगल बादशाह अकबर के समय में पहले शिहाबुद्दीन खान और बाद में नूरुद्दीन मुहम्मद तार खान द्वारा नहर की खुदाई और मरम्मत करके चौड़ा करवाया गया। अकबर के समय दिल्ली के गवर्नर शिहाबुद्दीन ने कृषि को विस्तार देने के लिए नहर की मरम्मत करवाई और इसका नाम बदलकर शिहाब या शहाब नहर कर दिया।