Correct Answer: (c) जहांगीर
Solution:हुमायूं के समय से ही मुगलों ने चित्रकला में अभिरुचि दिखाई। हुमायूं और अकबर के समय में चित्रकारी के तहत मुख्यतः सचित्र पुस्तकों/पाण्डुलिपियों यथा- तूतीनामा, रज्मनामा, अनवार-ए-सुहेली आदि में प्राकृतिक दृश्यों, ज्यामितियों, दरबार और शिकार के दृश्यों का अंकन किया गया था। इसके विपरीत जहांगीर ने छवि चित्रण को सर्वाधिक महत्व दिया। स्वयं जहांगीर ने अकेले या नूरजहां के साथ, फारस के सम्राट, दरबारियों, पशु-पक्षियों आदि के अनेक वैयक्तिक रूपचित्र बनवाए तथा अनेक चित्राधारों (एलबम) का निर्माण करवाया।