Correct Answer: (a) लेडेन और रस्किन
Solution:'तुजुक-ए-बाबरी' को बाबर ने अपनी मातृभाषा तुर्की में लिखा था, इसका फारसी अनुवाद 'बाबरनामा' है। पायन्दा खां और अब्दुर्रहीम खानखाना ने फारसी में इसका अनुवाद किया, जबकि बाबरनामा का अंग्रेजी में अनुवाद जॉन लेडेन और विलियम रस्किन ने किया था।