Correct Answer: (c) 2, 4, 3, 1
Solution:उपर्युक्त बाह्य आक्रमणों का क्रम इस प्रकार है-चंगेज खान, तैमूर, नादिर शाह तथा अहमद शाह अब्दाली। चंगेज खान का आक्रमण इल्तुतमिश (1211-1236 ई.) के समय में, तैमूर का आक्रमण 1398 ई. में नासिरुद्दीन महमूद के समय, नादिर शाह का आक्रमण 1739 ई. में मुहम्मद शाह के समय और अहमद शाह अब्दाली पानीपत के तृतीय युद्ध में (14 जनवरी, 1761) में अफगान दल का नेता था।