Correct Answer: (c) एक स्थान जिसका उद्देश्य भारतीय और विदेशी यात्रियों, तीर्थ- यात्रियों, व्यापारियों आदि को अस्थायी आवास प्रदान करना है
Solution:मध्यकालीन भारत में सराय (SARAIS) बनाने की परंपरा भारतीय उपमहाद्वीप में शहरों के आस-पास यत्र-तत्र बनाई जाती थी। ये आमतौर पर किसी वर्गाकार या आयताकार भूमि खंड पर बनाई जाती थी और उनका प्रयोजन भारतीय और विदेशी यात्रियों, तीर्थयात्रियों, सौदागरों, व्यापारियों आदि को कुछ समय के लिए ठहरने की व्यवस्था करना था। दरअसल ये सरायें आम लोगों के लिए होती थीं और वहां विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों वाले लोग कुछ समय के लिए ठहरते थे। इसके फलस्वरूप आम लोगों के स्तर पर सांस्कृतिक विचारों, प्रभावों, समन्वयवादी प्रवृत्तियों, सामयिक रीति-रिवाजों आदि का आदान-प्रदान होता था।