Correct Answer: (d) इब्राहिम लोदी
Solution:पहला पानीपत युद्ध 21 अप्रैल 1526 को मुगल शासक बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच हुआ था। बाबर की सेना संख्या में कम थी, पर उसकी रणनीति और तोपखाने ने निर्णायक भूमिका निभाई। इस युद्ध के परिणामस्वरूप भारत में मुगल वंश की नींव पड़ी, जो तीन शताब्दियों तक शासन करता रहा।